अगर हसबैंड घर के काम में नहीं करता Help तो करें यह आसान उपाय

अगर आपका हसबैंड घर के काम में मदद नहीं करता तो आप इन आसान उपायों की मदद ले सकती हैं।

husband doing household chores m

बदलते दौर में कपल्स की सोच काफी बदली है। कुछ समय पहले तक जहां पुरूष के उपर घर की आर्थिक जिम्मेदारी थी और महिला घर संभालती थीं। वहीं आज के दौर में स्त्रियां हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं। ऐसे में उन पर दोहरी जिम्मेदारी बढ़ने लगी है। ऐसे में हर लड़की चाहती है कि उसका पार्टनर घर के काम में उसकी मदद करे, ताकि वह अपनी हर जिम्मेदारी को बेहतर तरीके से निभा सके।

जहां कुछ पुरूष महिला की स्थिति को समझते हुए उसकी घर के काम में मदद करवाते हैं तो कुछ पुरूषों को घर के काम करना बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता। ऐसे में वह घर के काम से बचने की कोशिश करते हैं। अगर महिला उनसे किसी काम के लिए कहती भी हैं तो वह कोई ना कोई बहाना बना लेते हैं। इसके कारण कई बार रिश्ते में ही तनाव आने लगता है।

इसे जरूर पढ़ें-फिजिकल रिलेशनशिप के अलावा भी ये 4 चीजें आपके साथ करना चाहता है आपका पार्टनर

इतना ही नहीं, जब पति घर के काम में मदद नहीं करता तो महिला के उपर काम का बोझ बढ़ता चला जाता है। साथ ही कई बार बढ़ते काम के बोझ के चलते महिला काफी चिड़चिड़ी हो जाती है या फिर अपने पार्टनर से झगड़ने लगती हैं। अगर आप भी ऐसा ही करती हैं तो अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने पार्टनर से लड़ाई किए बिना भी इस समस्या का हल निकाल सकती हैं-

ना करें लड़ाई

make husband do household chores

अगर आपका पार्टनर घर के काम में आपकी मदद नहीं करता है तो यकीनन आप उससे झगड़ा करती होंगी या फिर मन ही मन कुढ़ती होंगी। ऐसा करने की गलती भूल से भी ना करें। इससे आपका पार्टनर आपकी बात तो नहीं मानता, बस आपके रिश्ते में तनाव ही बढ़ता है। इसलिए पार्टनर से लड़ाई करने से अच्छा है कि आप उन्हें अपना पक्ष समझाने की कोशिश करें।

करें बात

make husband do household chores ()

अगर आपका पार्टनर कुछ काम नहीं करना चाहता तो आप उसे वह काम करने के लिए फोर्स ना करें, क्यांकि अगर आप ऐसा करेंगी तो भले ही उस समय वह काम कर दें, लेकिन बाद में वह घर के किसी भी काम से बचने की कोशिश करेंगे। इतना ही नहीं, इससे उन्हें घर का काम बोझिल लगने लगता है।

बेहतर होगा कि आप उन पर किसी काम का बोझ डालने की बजाय उनसे इस बारे में खुलकर बात करें। अगर वह घर के किसी एक काम को करने में सहज नहीं है तो आप उन्हें घर की कोई दूसरी जिम्मेदारी दे सकती हैं।

तय करें रूल

make husband do household chores ()

अगर आप चाहती हैं कि घर के काम को लेकर आपके बीच कोई तनाव ना हो, तो बेहतर होगा कि आप हाउसहोल्ड काम को लेकर कुछ रूल्स तय करें। दरअसल, कई बार ऐसा भी होता है कि अगर हसबैंड घर के काम में मदद करने लगता है तो स्त्री उस पर अतिरिक्त काम का बोझ डालने लग जाती है। इससे पुरूष घर के काम से बचने लगता है।

इसलिए अगर पहले से ही रूल बने होंगे तो आप दोनों को पता होगा कि किसे क्या काम करना है। रूल्स तय करते समय इस बात का ध्यान रखें कि वह आप दोनों की सहूलियत व सहमति के आधार पर तय किए गए हों।

दूसरे की मदद

make husband do household chores ()

अगर आपका पार्टनर बिल्कुल भी घर के काम में इंटरस्टिड नहीं है और बातचीत के बाद भी वह घर का काम करने के लिए तैयार नहीं होते, तो इस स्थिति में rude ना बनें। बेहतर होगा कि आप किसी अन्य की मदद ढूंढे। जैसे आप घर के कामों के लिए किसी को नियुक्त कर सकती हैं। साथ ही maid की सैलरी के बारे में आप अपने पार्टनर से बात कर लें।

इसे जरूर पढ़ें-शादी के तुरंत बाद पति के सामने ये 5 बातें करने में आती है शर्म

अगर आपका पार्टनर घर के काम में मदद नहीं कर रहा है तो उसे किसी दूसरे व्यक्ति को नियुक्त करने से परेशानी नहीं होगी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP