फिजिकल रिलेशनशिप के अलावा भी ये 4 चीजें आपके साथ करना चाहता है आपका पार्टनर

ज्यादातर लेडीज़ ऐसा मानती हैं कि पुरुष शारीरिक संबंध बनाने की तरफ सबसे जल्द आकर्षित होते हैं या फिर कुछ लेडीज़ का ऐसा मानना है कि उनके पति उनके साथ फिजिकल रिलेशनशिप बनाने के अलवा किसी और चीज में दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं।

husband wants from his wife

ज्यादातर लेडीज़ ऐसा मानती हैं कि पुरुष शारीरिक संबंध बनाने की तरफ सबसे जल्द आकर्षित होते हैं या फिर कुछ लेडीज़ का ऐसा मानना है कि उनके पति उनके साथ फिजिकल रिलेशनशिप बनानेके अलवा किसी और चीज में दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं। अगर आप भी इन्हीं दो सोचो में से एक सोच रखती हैं तो आपको दोबारा सोचने की जरूरत है क्योंकि आपका पति आपसे शारीरिक संबंध बनाने के अलावा कुछ और चीजें भी आपके साथ करना चाहता है।

तो चलिए आपको बताते हैं कि शारीरिक संबंध के अलावा कौंन सी हैं वो 5 चीजें जो आपका पति आपके साथ करना चाहता है।

husband wants from his wife

दोस्तों की तरह बातें

एक लड़का शादी के बाद अपने फ्रेंड्स को बहुत ज्यादा मिस करता है और ऐसे में वो अपनी वाइफ को अपनी फ्रेंड बनाने की कोशिश करता है। अब आप बॉलीवुड कप्लस को ही देख लीजिए वो एक साथ पार्टी भी करते हैं और दोसतों की तरह मस्ती भी। आपके लिए भी बहुत जरूरी है कि आप हमेशा अपने पति से यह उम्मीद ना रखें कि वो हमेशा आपसे रोमांटिक बातें करते रहें बल्कि आप उनके साथ दोस्त की तरह भी बातें करें। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोन कपूर और आनंद आहूजा की जोड़ी देख यही लगता है कि वो पति-पत्नी होने के साथ-साथ काफी अच्छे दोस्त भी हैं।

Read more: ये 7 इशारे मिलने के बाद अपने बॉयफ्रेंड को बना लीजिए अपना पतिhusband wants from his wife

वर्काउट विद पार्टनर

अपने लाइफ पार्टनर के साथ वर्कआउट करने की बात ही अलग है। जब आप अपने लाइफ पार्टनर के साथ वर्कआउट करती हैं तो उसे ऐसा लगता है कि आपकी और उसकी पसंद मिलती-जुलती है और वैसे भी जब कोई कपल एक साथ वर्कआउट करता है तो वो एक-दूसरे को काफी मोटिवेट कर पाते हैं। अब आप बिपाशा को ही देख लीजिए अपने हसबैंड करण को वर्कआउट में कंपनी देती हैं।

Read more: 11 बार प्रेग्नेंट हुईं लेकिन नहीं सुन पाईं बच्चे की किलकारियां

husband wants from his wife

बस यूं ही चलते जाएं

कभी-कभी अपने लाइफ पार्टनर की बांहें थामें बस यूं ही चलना अच्छा लगता है। आपके हसबैंड भी आपका हाथ थामे किसी पार्क में लम्बी वॉक करना चाहते होंगे लेकिन हो सकता है कि घर की जिमेदारियों में आपने कभी इस बात की तरफ ध्यान ही नहीं दिया हो। चलिए अभी भी देरी नहीं हुई है थाम लीजिए अपने पार्टनर का हाथ और निकल जाइएं किसी लम्बी सहर पर।

husband wants from his wife

पार्टी भी जरूरी है

बहुत बार लेडीज़ को ऐसा लगता है कि अपने हसबैंड के साथ सिर्फ किसी अच्छे से होटल में डिनर करने के लिए जाया जा सकता है लेकिन ऐसा नहीं है एक लड़के को चाहिए कि वो अपनी पत्नी के साथ कभी-कभी पार्टी भी करें जैसा वो अपने दोस्तों के साथ किया करता था। बल्कि आप अपने फ्रेंड्स और आपके हसबैंड सब एक साथ मिलकर महीने में एक बार पार्टी करने जरूर जा सकते हैं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP