Kiss Day Wishes 2025: प्यार के हफ्ते की शुरूआत होते ही हर दिन कुछ न कुछ सेलिब्रेट किया जाता है। कभी लोग चॉकलेट डे मनाते हैं, तो कभी टेडी या प्रॉमिंस करके अपने पार्टनर के साथ रहने का वादा निभाते हैं। इन सभी दिनों में एक दिन ऐसा होता है, जिस दिन वो अपने प्यार को दिखाकर पार्टनर को सबसे खास महसूस करवाते हैं। 13 फरवरी को किस डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन हर कोई अपने पार्टनर को वो पल याद दिलाता है, जब वो पहली बार एक दूसरे के करीब आए थे। अपने प्यार का इजहार किया था। साथ ही, उस दिन को खास बनाया था। आप भी अपने पार्टनर के इन खास दिनों को याद दिलाने या स्पेशल फील करवाने के लिए इन मैसेज को शेयर कर सकते हैं। इससे पार्टनर की खुशी बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी।
किस डे विशेज इन हिंदी (Kiss Day Wishes 2025)
1. तुम्हारी अदा का कोई जवाब नहीं
खूबसूरती पर कोई सवाल नहीं
तुमसे प्यारा कोई ख्वाब नहीं
तुम्हें किस किए बिना ये दिन खास नहीं
Happy Kiss Day 2025
2. आपके होंठों का स्पर्श मेरे दिल को धड़काता है
दूर रहकर आपकी याद दिलाता है
प्यार है इतना की दिल आपसे दूर नहीं रह पाता है
हैप्पी किस डे 2025
3. मोहब्बत खामोशी से मुकाम तक पहुंची है
दिल को मंजिल हासिल कर लेने दो
लबों को लबों से छू लेने दो
हैप्पी किस डे 2025
किस डे कोट्स इन हिंदी (Kiss Day Quotes 2025)
4. आज का मौसम बहुत सुहाना है
तुम्हारे साथ कुछ समय बिताना है
अपने प्यार के दिन को इस दिन के साथ यादगार बनाना है
Happy Kiss Day 2025
5. दिल अब बस तुझे ही चाहता है
तेरी यादों में हमेशा खो जाता है
लग गई है तेरे इश्क की आदत
तेरे होंठों को चूमने को दिल चाहता है
हैप्पी किस डे 2025
इसे भी पढ़ें: Kiss Day History & Significance 2025: क्यों मनाया जाता है किस डे? जानें क्या है इसका इतिहास और महत्व
6. मैं तेरे प्यार की खुशबू को अपने सांसों में बसाना चाहता हूं
तेरे होंठों की लाली को छूना चाहता हूं
तेरे साथ कुछ समय बिताना चाहता हूं
Happy Kiss Day 2025
किस डे शायरी (Kiss Day Shayari)
7. हम करते हैं उस हंसी रात का इंतजार
जब उनकी निगाहें हमारी निगाहों के होगीं साथ
बैठे रहें हम दोनों पूरी रात
जब उनके होठों की सुर्खियां हमारे होठों के होगी साथ
Happy Kiss Day 2025
8. आप एक सुंदर गुलाब जैसी हो
बहुत नाजुक हो लेकिन एक सपने जैसी हो
होठों से छू कर करूं आपको प्यार
हमेशा करते रहें आपको प्यार ही प्यार
हैप्पी किस डे 2025
9. चल रहा है प्यार का मौसम, थोड़ा कर लें प्यार
करते हैं मोहब्बत बांहों में भर लें आज
चलों आज तुम्हें अपनी संपनों की दुनिया घुमाएं
प्यार करें इतना की आपको हमेशा के लिए अपना बनाएं
Happy Kiss Day 2025
किस डे मैसेज इन हिंदी (Kiss Day Message 2025)
10. लबों को चूमते वक्त जब वो नजरें झुकाती है
दिल में होती है अजीब सी हलचल
जब आप हौले से मुस्कुराती हैं
आंखें उठाकर करती हैं जब आप दीदार
साथ बिताया हर लम्हा आता है याद
Happy Kiss Day 2025
इसे भी पढ़ें: Valentine Week 2025: गुलाब के रंगों के पीछे छिपे हैं खास इशारे, जानें किस रंग का क्या है मतलब
11. बात बताने का बहाना करके
मैंने चूमा था उनके गालों को
दिल खुश हो गया आपको छूने से
हमेशा करता है मन आपको बहाने से बुलाने को
हैप्पी किस डे 2025
12. मोहब्बत के रंग में डूबी शाम रहे
एक नई शुरूआत का पैगाम हो
मिले तेरे होठ मेरे होठों से ऐसे
जेसे मेरे होंठों पर बस लिखा तेरा ही नाम हो
Happy Kiss Day 2025
Valentine's Day 2025: प्यार के इस महीने में अपने पार्टनर के लिए करना है कुछ खास, तो HerZindagi पर जानें कम्पलीट Valentine's Day Week List, बेस्ट डेकोरेशन एंड प्रपोजल आइडियाज, गिफ्ट सजेशन और बहुत कुछ। रोमांस से भरपूर इस हफ्ते को कैसे सेलिब्रेट करें, इसकी पूरी जानकारी के लिए विजिट करें हमारा Valentine's Day पेज।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों