Valentine's Day Shayari & Quotes 2025: तू मेरी धड़कन तू मेरी जान है, तेरे बिना अधूरी मेरी पहचान है.. इन रोमांटिक शायरियों को भेज सनम से कहें 'हैप्पी वैलेंटाइन डे'

Valentine Day Shayari: अपने पार्टनर को वेलेंटाइन डे के मौके पर प्यार भरी शायरी भेजकर उन्हें खुश कर सकते हैं। इस आर्टिकल में कुछ दिलचस्प शायरियों की लिस्ट दी गई हैं। यहां से आप आइडिया ले सकते हैं।
image

Valentine Day Shayari For Love: वेलेंटाइन डे प्यार करने वालों के लिए बेहद खास दिन होता है, क्योंकि इस मौके पर कपल्स एक-दूजे से प्यार का इजहार करते हैं। साथ ही, इस स्पेशल दिन को अलग-अलग अंदाज में सलिब्रेट करते हैं। वेलेंटाइन डे, सिर्फ गिफ्ट्स और डेट्स तक ही सीमित नहीं होता है, बल्कि यह अपने जज्बातों को खूबसूरत अल्फाजों में बयां करने का बेहतरीन दिन होता है। अगर आप अपने पार्टनर को दिल से प्यार महसूस कराना चाहते हैं और उन्हें स्पेशल फील कराना चाहते हैं, तो आपके लिए शायरी से बेहतर तरीका और कुछ हो ही नहीं सकता है। दिल के गहरे एहसासों को बयां करने के लिए आप इस आर्टिकल में दिए गए शायरियों की मदद ले सकते हैं।

वेलेंटाइन डे शायरी (Valentine Day Shayari)

चुपके से आकर मेरे दिल में बस जाओ,
सांसों में घुलकर मेरी जान बन जाओ,
मैं रहूं ना रहूं इस दुनिया में,
तुम्हारी यादों में हमेशा जिंदा रह जाऊं!
Happy Valentine’s Day 2025

Valentine Day Shayari

तेरी हर अदा पे हमें प्यार आता है,
तेरी हर बात पर दिल कुर्बान जाता है,
संवर जा तू भी इस वैलेंटाइन के रंग में,
क्योंकि तुझमें ही तो मेरा जहान बसता है!
Happy Valentine’s Day 2025

तेरा नाम लिख दिया इस दिल पर,
अब कोई और नहीं आ सकता,
तू ही है मेरी दुनिया,
अब कोई और दिल में नहीं बस सकता!
Happy Valentine’s Day 2025

साथ तेरा उम्रभर निभाएंगे,
हर खुशी तेरी अपनी बनाएंगे,
तू अगर साथ है तो हर ग़म भी प्यारा है,
बस तुझे हर जन्म चाहेंगे!
Happy Valentine’s Day 2025

valentines Day shayari quotes

दिल की धड़कन में तेरा नाम बस गया,
तेरे बिना अब कोई काम ना रहा,
आ जा बाहों में तुझे खो जाऊं मैं,
इस वैलेंटाइन तुझसे इकरार कर जाऊं मैं!
Happy Valentine’s Day 2025

वेलेंटाइन डे शायरी फॉर लव (Valentine Day Shayari for Lover)

तू मेरी धड़कन, तू मेरी जान है,
तेरे बिना अधूरी मेरी पहचान है,
तेरे संग जीना, तेरे संग मरना,
बस यही मेरा हर अरमान है!
Happy Valentine’s Day 2025

तेरी पहली नजर ने जादू कर दिया,
दिल को मेरे बस तेरा कर दिया,
अब हर सुबह और हर शाम तुझसे है,
तू ही मेरा ख्वाब, तू ही मेरी तक़दीर है!
Happy Valentine’s Day 2025

Valentine Day Shayari for Lover

हर दिन तेरा साथ, हर पल तेरा एहसास,
तू ही मेरा इश्क़, तू ही मेरा खास,
अब ना कोई ख्वाहिश, ना कोई सवाल,
बस तू और तेरा प्यार हर हाल!
Happy Valentine’s Day 2025

तेरी बाहों में सुकून सा लगता है,
तेरा साथ मुझे खुद से ज्यादा प्यारा लगता है,
ना जाने कैसा जादू कर दिया तूने,
कि हर लम्हा बस तेरा ही ख्याल रहता है!
Happy Valentine’s Day 2025

Shayari for Wife on Valentine Day

इश्क की राहों में साथ निभाएंगे,
हर लम्हा तुझे और चाहेंगे,
वैलेंटाइन के इस प्यारे दिन पर,
तेरी बाहों में उम्र गुजार देंगे!
"Happy Valentine’s Day 2025!"

इसे भी पढ़ें-Valentine's Day Gift Ideas 2025: पार्टनर को गिफ्ट करें ये 4 यूजेबल आइटम्स, यहां देखें लिस्ट

वेलेंटाइन डेकोट्स फॉर वाइफ (Valentine Day Quotes for Wife)

इश्क की खुशबू हवा में घुल जाए,
तेरी बाहों में दुनिया भूल जाए,
संग तेरे हर लम्हा हसीन लगे,
तेरे बिना धड़कन भी रुकी-रुकी लगे!
Happy Valentine’s Day 2025

Valentine Day Shayari for Wife

ना दूर कभी जाना, ना हमें भुलाना,
इस रिश्ते को हमेशा यूं ही निभाना,
दिल से निभाएंगे हर एक कसमें,
हर जन्म तेरा साथ चाहेंगे सनम!
Happy Valentine’s Day 2025

ना दौलत चाहिए, ना शोहरत चाहिए,
बस तेरा साथ जिंदगी भर चाहिए,
हर जन्म तुझसे ही प्यार करूं,
बस यही दुआ बार-बार करूं!
Happy Valentine’s Day 2025

इसे भी पढ़ें-Valentine's Day 2025 Tattoo Designs: वेलेंटाइन डे को यादगार बनाने के लिए पार्टनर के साथ बनवाएं मैचिंग कपल टैटू, यहां से लें आइडिया

वेलेंटाइन डे कोट्स फॉर हस्बैंड (Valentine Day QuotesforHusband)

हर धड़कन में तेरा नाम बसा है,
हर सांस ने तेरा एहसास किया है,
तू ही मेरा पहला और आखिरी प्यार है,
इस दिल ने बस तुझसे ही इकरार किया है!
Happy Valentine’s Day 2025

Valentine Day Quotes for Husband

तेरे प्यार में खो जाऊं मैं,
तेरी बाहों में सिमट जाऊं मैं,
खुशबू बनकर सांसों में बस जाऊं मैं,
बस तेरा ही हो जाऊं मैं!
Happy Valentine’s Day 2025

चाहे दूरियां रहें या नज़दीकियां,
प्यार हमारा सच्चा रहेगा,
तेरे बिना भी मेरी सांसों में,
बस तेरा ही नाम रहेगा!
Happy Valentine’s Day 2025

तेरी हंसी मेरी दुनिया की रोशनी,
तेरी बाहें मेरी जन्नत,
तू ही है मेरी तक़दीर का सितारा,
तू ही मेरी मोहब्बत की हकीकत।

इसे भी पढ़ें-वेलेंटाइन डे पर रेडीमेड की जगह हैंडमेड टेडी देकर पार्टनर को करें खुश, जान लीजिए बनाने का स्टेप बाय स्टेप तरीका

Happy Valentine’s Day 2025 Shayari

चमकते चांद को मैंने अपना गवाह बना लिया,
तेरे नाम को मैंने दिल में लिखा बना लिया,
अब हर लम्हा सिर्फ तेरा रहेगा सनम,
इस वैलेंटाइन तुझसे मैंने वादा कर लिया!
Happy Valentine’s Day 2025

तेरी हंसी से मेरा दिन बन जाता है,
तेरी यादों से मेरा मन खिल जाता है,
तू है तो हर लम्हा खास लगता है,
तेरे बिना ये दिल उदास रहता है!
Happy Valentine’s Day 2025

तेरे बिना अधूरा है मेरा हर ख्वाब,
तेरे बिना सूनी है मेरी हर बात,
तू ही मेरी दुनिया, तू ही मेरी राह,
तेरे बिना अधूरी है मेरी हर सांस।

इसे भी पढ़ें-Valentine's Day 2025 Gift Ideas: ज्वेलरी-कपड़े हुए पुराने, इस वेलेंटाइन वीक में अपनी लेडी लव को दीजिए हेल्थ केयर से जुड़ी ये चीजें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP