Propose Day Shayari for Partner 2025: आसमान में जबतक सितारे रहेंगे....हम एक-दूजे का साथ कभी न छोड़ेंगे.... फरवरी के महीने में कई आशिकों के दिल से अपनी महबूबा के लिए यही बात निकलती होगी। यह रूमानियत से भरा महीना है ही ऐसा कि इश्क परवान चढ़ते वक्त नहीं लगता। कपल्स को तो खासतौर से फरवरी का इंतजार रहता है। जो लोग अपने दिल का के जज्बात और हाल को बयां करना चाहते हैं, उनके लिए भी यह अच्छा है।
हर इश्क करने वाले को उम्मीद होती है कि उसके सवाल का जवाब हां में बदलेगा, लेकिन अपने दिल-ए-हाल को बयां करने के लिए सही शब्द ही नहीं मिल पाते हैं। 7-14 तक चलने वाले वैलेंटाइन्स वीक में कई सारे दिन ऐसे होते हैं, जिनका अलग नाम है। 7 दिनों तक कपल्स एक-दूसरे को तोहफे देते हैं।
वीक के दूसरे दिन यानी 8 फरवरी को प्रपोज़ डे मनाया जाता है और ऐसा कहा जाता है कि किसी से प्यार का इजहार करने के लिए यह अच्छा दिन है। अगर आज आप किसी से इजहार करना चाहें, तो हम आपके लिए ऐसे शायरी लेकर आए हैं, जिसे पढ़कर सामने वाला भी शर्मा जाएगा और आप इश्क के पहले एग्जाम में पास हो जाएंगे। आइए इन खूबसूरत शायरी से अपने लिए बेहतरीन शायरी को चुन लें।
प्रपोज डे शायरी (Propose Day Shayari)
मेरी आंखों में देखो, क्या तुम्हें प्यार नज़र आता है?
मेरी धड़कनों में सुनो, क्या तुम्हें अपना नाम सुनाई देता है?
मैं तुम्हें अपनी ज़िंदगी का हिस्सा बनाना चाहता हूँ,
क्या तुम मेरी हमसफ़र बनोगी?
Happy Propose Day!
"प्यार का इज़हार करने में देर नहीं लगानी चाहिए,
कहीं ऐसा ना हो कि कोई और तुम्हें ले जाए।"
"मैं तुम्हें चाँद तारे तोड़ कर नहीं ला सकता,
लेकिन मैं तुम्हें अपना दिल दे सकता हूँ।"
Happy Propose Day!
अगर तुम मेरी ज़िंदगी में आ जाओ,
तो मेरी ज़िंदगी जन्नत से कम नहीं होगी।"
मैं तुम्हें हर खुशी देना चाहता हूँ,
क्या तुम मेरी खुशी बनोगी?
Happy Propose Day!
"मैं तुम्हें कभी नहीं छोडूँगा,
क्या तुम मेरा हाथ थामोगी?"
मैं तुम्हें अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करता हूँ,
क्या तुम मेरी जान बनोगी?"
Happy Propose Day!
इसे जरूर पढ़ें - Propose Day History: जानें इस दिन का इतिहास और कुछ दिलचस्प बातें
प्रपोज डे शायरी फॉर हस्बैंड (Propose Day Shayari for Husband)
"मेरी ज़िंदगी का सबसे ख़ास हिस्सा हो तुम,
हर पल तुम्हारे साथ, एक नया जहां हो तुम।"
"तुम्हारे बिना मेरी ज़िंदगी अधूरी सी लगती है,
जैसे कोई कहानी बिना किरदार के।"
Happy Propose Day!
"तुम मेरे मोहब्बत हो, तुम मेरे जान हो,
तुम्हारे बिना मैं कुछ भी नहीं।"
"हर वक़्त तुम्हें चाहा है, हर वक़्त तुम्हें प्यार किया है,
तुम्हारे बिना जीना अब मुमकिन नहीं।"
Happy Propose Day!
"मेरी ज़िंदगी का सबसे ख़ास इंसान हो तुम,
मेरे प्यार की पहली और आख़िरी दास्तान हो तुम।"
"तुम्हारे बिना मेरी दुनिया अधूरी सी लगती है,
जैसे सांसों में कोई कमी सी लगती है।"
Happy Propose Day!
"तुम मेरी धड़कन हो, मेरी जान हो,
मेरी हर खुशी और सम्मान हो"
"तुम्हारे साथ ज़िंदगी जीने का सपना देखा है,
हर पल तुम्हारे प्यार में डूबे रहने का सोचा है।"
Happy Propose Day!
इसे जरूर पढ़ें - Rose Day History in Hindi: क्या है रोज डे का इतिहास? जानें इस खास दिन के बारे में दिलचस्प बातें
प्रपोज डे शायरी फॉर वाइफ (Propose Day Shayari for Wife 2025)
मेरी ज़िंदगी की राहों में, तुम मेरी हमसफ़र बन जाओ,
मेरी मोहब्बत की दास्ताँ में, तुम मेरी रानी बन जाओ।
तेरे बिना जीना मुश्किल है, तेरे साथ रहना मेरी मंज़िल है,
तू मेरी धड़कन है, तू मेरी जान है, तू ही मेरी ज़िंदगी है।
Happy Propose Day!
जब से तुम्हें देखा है, खो सा गया हूँ मैं,
तेरी मोहब्बत में, डूबा सा गया हूँ मैं।
तू मेरी आँखों की रोशनी है, तू मेरी मुस्कान की वजह है,
तू मेरी ज़िंदगी का सबसे अनमोल तोहफा है।
Happy Propose Day!
तेरे साथ बिताए हर पल, मेरे लिए एक ख़्वाब है,
तू मेरी ज़िंदगी का सबसे हसीन एहसास है।
मेरी मोहब्बत की गहराई को, तुम समझ नहीं पाओगी,
मैं तुम्हें कितना चाहता हूँ, ये तुम जान नहीं पाओगी।
Happy Propose Day!
तू मेरी ज़िंदगी की सबसे खूबसूरत तस्वीर है,
तू मेरी मोहब्बत की सबसे हसीन तकदीर है।
तेरे बिना मैं अधूरा हूँ, तेरे साथ मैं पूरा हूं,
तू मेरी ज़िंदगी का सबसे अहम हिस्सा है।
Happy Propose Day!
प्रपोज डे शायरी फॉर लव (Propose Day Shayari 2025 for Love)
"मेरी ज़िंदगी में आने के लिए शुक्रिया,
तुमने इसे प्यार से भर दिया।
तुम मेरी मोहब्बत, मेरी जान हो।
क्या तुम मेरी जीवनसंगिनी बनोगी?"
Happy Propose Day!
"मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं किसी से इतना प्यार कर सकता हूँ,
लेकिन तुमने मुझे गलत साबित कर दिया।
तुम मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरी confident, और मेरी प्यार हो।
क्या तुम मेरी हमेशा के लिए हो जाओगी?"
Happy Propose Day!
तुम मेरी ज़िंदगी का सबसे अच्छा हिस्सा हो,
तुम मुझे हर तरह से पूरा करती हो।
मैं तुमसे प्यार करता हूं,
क्या तुम मेरी हमेशा के लिए हो जाओगी?
Happy Propose Day!
मैं तुम्हारे साथ अपनी बाकी की ज़िंदगी बिताना चाहता हूँ,
मैं तुम्हें हर खुशी देना चाहता हूं,
मैं तुम्हें हमेशा प्यार करना चाहता हूं।
तुम मेरी हर जगह हो।
Happy Propose Day!
Valentine's Day 2025: प्यार के इस महीने में अपने पार्टनर के लिए करना है कुछ खास, तो HerZindagi पर जानें कम्पलीटValentine's Day Week List, बेस्ट डेकोरेशन एंड प्रपोजल आइडियाज, गिफ्ट सजेशन और बहुत कुछ। रोमांस से भरपूर इस हफ्ते को कैसे सेलिब्रेट करें, इसकी पूरी जानकारी के लिए विजिट करें हमारा Valentine's Day पेज।
Image Credit - HerZindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों