एक्सपर्ट से जानिए बुरे वक्त में ऐसे दें अपने पति का साथ ताकि और भी गहरा हो जाए आपका रिश्ता

अगर आप अपने पति का बुरे वक्त में साथ देते टाइम एक्सपर्ट की इस सलाह का इस्तेमाल करेंगी तो आपका रिश्ता और भी ज्यादा गहरा होगा।

supporting your partner

अगर आप अपने पति का बुरे वक्त में साथ देते टाइम एक्सपर्ट की इस सलाह का इस्तेमाल करेंगी तो आपका रिश्ता और भी ज्यादा गहरा होगा। लाइफ पार्टनर मतलब जिंदगी भर साथ देने वाला पार्टनर। अब जिंदगी है तो इसमें कभी खुशी और कभी गम दोनों होंगे। जिस तरीके से आप खुशी के टाइम में अपने पति का साथ देती हैं आपको वैसा ही साथ उनकेबुरेवक्त में देना होगा ताकि वो चल रहे बुरे वक्त से बाहर जल्द से जल्द निकल सके।

जाने-माने रिलेशनशिप कोच पकंज दीक्षित का कहना है कि पति-पत्नी का रिश्ता कितना मजबूत है इसका सही अंदाजा बुरे वक्त में ही होता है।

तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप बुरे वक्त में अपने पति का साथ दे सकती हैं।

मैं हूं ना

supporting your partner

आप अपने पति का हाथ पकड़कर बस कह दीजिए, “मैं आपके साथ हूं” इस एक लाइन से आपके पति को हिम्मत मिलेगी और आपका रिश्ता हद से ज्यादा मजबूत बन जाएगा। रिलेशनशिप कोच पकंज दीक्षित का कहना है कि “मैं आपके साथ हूं” इस लाइन में पावर होती है और जब आप अपने पति को यह बात बोलते हैं तो उन्हें बुरे वक्त से लड़ने के लिए पावर मिलती है जिस वजह से वो जल्द से जल्द अपने बुरे वक्त सेबाहर निकल कर आपको और अपनी फैमली फैमली को तमाम खुशियां देने की कोशिश करते हैं।

Read more: रिलेशनशिप के अलावा भी ये 4 चीजें आपके साथ करना चाहता है आपका पार्टनर

सुनो, वो कुछ कहना चाहते हैं

supporting your partner

जब किसी इंसान का बुरा वक्त चल रहा होता है तो उसके मन में उथल-पुथल चल रही होती है। अगर आपके पति का बुरा वक्त चल रहा है तो आपको चाहिए कि बिना सही और गलत के बारे में उनसे बातें करें बिना सुने कि वो क्या बोलना चाहते हैं। मतलब उनके मन में क्या चल रहा है। आपके पति को यकीन होना चाहिए कि आप उनके साथ हैं और उनको बिना गलत समझे उनकी सारी बातें सुनेंगी।

Read more: क्या दीपिका पादुकोण को भी मिलें वो 7 इशारे! जिसके बाद अपने बॉयफ्रेंड को बना लेना चाहिए अपना पति

प्यार भरा रिश्ता बनाएं

supporting your partner

ऐसे टाइम में बहुत जरूरी होता है कि आप अपने पति के साथ प्यार भरा रिश्ता बनाएं। आजकल बिजी शेडूयल के चलते हो सकता है आपका अपने पति के साथ कम्युनिकेशन थोड़ा कमजोर हो। ऐसे में आपके पति आपसे अपनी परेशानियां शेयर करने से बचेंगे इसलिए बहुत जरूरी है कि अपने पति के बुरे टाइम में आप उनके साथ प्यार भरा रिश्ता बनाएं ताकि वो अपनी परेशानियां आपके साथ शेयर करने से ना डरें।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP