herzindagi
nita ambani costly things  news

Viral Video: नीता अंबानी- टीना अंबानी ने एक साथ की ये खास पूजा , देखें वीडियो

नीता अंबानी और टीना अंबानी कोकिला बेन के जन्‍मदिन के अवसर आए साथ नजर, आप भी देखें ये वायरल वीडियो। 
Editorial
Updated:- 2020-02-26, 15:00 IST

देश के सबसे बड़े बिजनेसमैंन और सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी का परिवार हमेशा ही चर्चा में रहता है। अपनी बिजनेस डील्‍स के साथ ही अंबानी परिवार अपनी प्रोफेशनल लाइफ के लिए भी हमेशा ही लाइमलाइट में रहता है। खासतौर पर इस परिवार की महिलाएं अपने शाही अंदाज और फैशन को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। मगर, इन सब के साथ ही अंबानी परिवार को कलचर और रीति-रिवाज को धूम-धाम के साथ निभाने के लिए भी जाना जाता है। अंबानी फैमिली हर अवसर को बड़े स्‍तर और भव्‍य अंदाज में सेलिब्रेट करते हुए नजर आती है। 

इस बार भी अंबानी परिवार में एक भव्‍य आयोजन किया गया। अवसर था मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी की मां  एंव धीरू भाई अंबानी वाइफ कोकिला बेन के जन्‍मदिन का। इस अवसर का एक वीडियो फेमस पापाराजी विरल भयानी ने अपने इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पूरा अंबानी परिवार इस मौके पर साथ है। 

इसे जरूर पढ़ें: इन 5 महंगी चीजों के मालिक हैं नीता अंबानी-मुकेश अंबानी, आसमान छूती हैं इनकी कीमतें

 

 

 

View this post on Instagram

The Ambanis are known to celebrate every ocassion in the utmost traditional way keeping in mind the cultural and religious values. And what better way to celebrate than remembering Shrinathji? On the auspicious occasion of Shrimati Kokilaben Ambani birthday the Ambani household has arranged for Shrimad Bhagwad Saptah. The entire Ambani family performs the Aarti. Shrimad Bhagwad Katha Saptah is a seven days path dedicated to Lord Krishna. #kokilabenambani #nitaambani #mukeshambani #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) onFeb 24, 2020 at 6:19am PST

नीता अंबानी और टीना अंबानी को भी इस वीडियो में साथ देखा जा सकता है। वैसे तो अंबानी परिवार की दोनों ही बहुएं एक साथ बहुत कम ही नजर आती हैं। जिन अवसरों पर दोनों एक ही स्‍थान पर होती हैं वहां भी दोनों के बीच दूरियां झलकती हैं। मगर इस अवसर पर पूरा अंबानी परिवार साथ नजर आ रहा है। 

इसे जरूर पढ़ें: अंबानी खानदान की छोटी बहू टीना अंबानी की कुछ अनदेखी पुरानी तस्‍वीरें, आप भी देखें

nita ambani net worth, nita ambani salary

जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें नीता अंबानी ने पिंक कलर का लेहंगा और हैवी ज्‍वेलरी पहन रखी है। नीता अंबानी हमेशा ही बेहद ट्रेडिशनल अंदाज में तैयार होती हैं। वहीं कोकिला बेन ने सॉफ्ट पिंक कलर की साड़ी पहनी और टीना अंबानी बेज कलर की साड़ी में नजर आ रही है, जो उन्‍होंने सीधे पल्‍ले स्‍टाइल में पहनी है।

nita ambani  viral video latest

आपको बता दें कि 24 फरवरी को कोकिला बेन का जन्‍मदिन था। इस मौके पर अंबानी हाउस एंटीलिया में श्रीमद भगवत गीत का पाठ रखा गया था। अंबानी फैमिली भगवान कृष्‍ण पर काफी विश्‍वास करती है और उन्‍हें फॉलो करती है। दुल्हन की श्रृंगार में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं नीता अंबानी

nita ambani  house mandir

इस अवसर पर द्वारकाधीश की बड़ी सी तस्‍वीर रखी गई थी और पंडित जी ने पूरा पाठ सुनाया था इस दौरान पूरा अंबानी परिवार एक साथ भगवान के ध्‍यान मगन दिखा। वहीं नीता अंबानी और टीना अंबानी को इस मौके पर एक दूसरे के काफी क्‍लोज देखा गया। दोनों को एक दूसरे बात करते हुए स्‍पॉट किया गया। इस अवसर पर मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी की बहन भी मौजूद थी। पूरा परिवार साथ में बहुत ही खुश नजर आ रहा था। इस एक शर्त पर नीता अंबानी ने की थी मुकेश अंबानी से शादी, आप भी जानें

 

नीता अंबानी हमेशा की तरह बेहद ट्रेडिशनल अंदाज में नजर आईं। वह लेहंगे और हैवी ज्‍वेलरी में बेहद सुंदर दिख रही थीं। टीना अंबानी ने भी अपने इंस्‍टाग्राम पर अपनी सास कोकिला बेन को विश करते हुए लिखा है, ' मम्‍मी आप हम सभी के लिए एक इंस्‍पीरेशन हो। आप रोजाना हमे कठिन रास्‍तों पर हिम्‍मत से चलने की प्रेरणा देती हैं। आप जो हैं उसके लिए आपका बहुत धन्‍यवाद। हैप्‍पी बर्थ डे।' क्‍या कहती है Nita Ambani की कुंडली ?

 

आपको बता दें, कोकिला बेन के जन्‍मदिन के 7 दिन पहले से ही एंटीलिया में श्रीमद भागवत गीता का पाठ चल रहा था। कोकिला बेन के जन्‍मदिन वाले दिन कथा समाप्‍त की गई और भगवान की आरती गाई गई। इस अवसर पर भगवान कृष्‍ण को छप्‍पन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया। 

Image Credit: Viral Bhayani/ Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।