देश के सबसे अमीर आदमी और कामयाब बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की वाइफ नीता अंबानी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं या यूं कह सकते हैं कि नीता अंबानी की पॉपुलेरिटी देश के सभी सेलिब्रिटीज से कहीं ज्यादा है। नीता अंबानी सुंदर होने के साथ ही बेहद स्मार्ट वर्किंग वुमन भी हैं। वह रिलायंस ग्रुप के कई वेंचर्स को अकेलें संभालती हैं और अच्छी बात तो यह है कि नीता अंबानी ने कई ऐसे नए काम किए हैं जिन्होंने अंबानी खानदान और रिलायंस ग्रुप को सफलता के नए पायदान पर पहुंचाया है। नीता अंबानी के लिए बीते कई साल सफलताओं और खुशियों से भरे रहे। मगर, आने वाला वर्ष यानि साल 2020 नीता अंबानी को सफलताओं के और कितने पायदान उपर ले जाएगा, उनके जीवन में कौन सी नई खुशियां आएंगी या फिर उनकी सेहत कैसी रहेगी इस बारे में हमने जानने की कोशिश की पंडित एंव ज्योतिषाचार्य मनीष शर्मा से। तो चलिए जानते हैं कि पंडित जी क्या कहते हैं नीता अंबानी की कुंडली के बारे में।
इसे जरूर पढ़े: नीता अंबानी और मुकेश अंबानी की ड्रीम वेडिंग की अनदेखी तस्वीरें और रोचक किस्से जानें
क्या कहती हैं पंडित जी
नीता अंबानी जी का जन्म 1/11/1963 को मुंबई में हुआ था। उनकी राशि मेष है। इस राशि का स्वमी मंगल होता है। उनकी कुंडली में मंगल स्वराशि, शनि स्वराशि, गुरु स्वराशि, राहु-केतु मित्र राशि में एवं सूर्य नीचे का है तथा बुध उसी के साथ तुला राशि में स्थित है। राशि स्वामी मंगल अपनी स्वयं की राशि में होने से इन्होने इतनी अपार सफलता को देखा है। शुक्र भी मंगल के साथ ही है। गुरु की दृष्टि मंगल पर है एवं स्वराशि गत शनि की दृष्टि सूर्य पर बनी हुइ्र है। इस तरह अगर नीता अंबानी के वर्तमान समय की बात करें तो उनकी कुंडली में राहु की महादशा है।ये 5 चीजें साबित करती हैं कि नीता अंबानी हैं बहुत ही अच्छी सासू मां
इसे जरूर पढ़े: ये 5 बड़े कारण नीता अंबानी को बनाते हैं टीना अंबानी से ज्यादा फेमस
इनका राहु मिथुन राशि में है, जो वर्तमान में इसी राशि में गोचर हो रहा है। इस राशि मिथुन में कुछ विद्धान राहु को उच्च का मानते हे, कुछ मित्र का मानते है। इसलिए राहु की महादश एवं राहु उच्च का या मित्र में होने से उनके लिए अत्यंत ही लाभदायी बना हुआ है। ऐसा कहा जा सकता है कि आने वाले नए वर्ष यानि 2020 में नीता अंबानी सफलताओं की नई उंचाइयों को छू सकेंगी और उनके नाम की चर्चा हर ओर होगी।55 वर्ष की उम्र में नीता अंबानी कैसे दिखती हैं इतनी यंग
आपको बता दें कि नीता अंबानी रिलायंस ग्रुप की चेयरमेन होने के साथ-साथ रिलायंस ग्रुप से जुड़ी कई संस्थाओं को काम देखती हैं और बहुत सारे सोशल वर्क भी करती हैं। इसके अलावा नीता अंबानी खेल जगत से भी जुड़ी हुई हैं और आइपीएल और आइएसएल जैसे टूर्नामेंट्स में उनका काफी हस्तक्षेप रहता है। इतना ही नहीं वर्ष 2019 में आइपीएल में उन्हीं की टीम विनर भी रह चुकी है। अब देखना यह है कि नीता अंबानी आने वाले समय में और कौन-कौन सी उपलब्धियां हासिल करेंगी।जेठानी श्लोका मेहता और देवरानी राधिका मर्चेंट के बीच जानें कैसे हैं रिश्ते
पंडित मनीष शर्मा जी की मानें तो वर्ष 2020 से लेकर 2027 तक उनकी कुंडली में राहु की महादशा रहेगी और यह इस बात का संकेत देती हैं कि यह समय उनके लिए काफी अच्छा साबित होगा मगर, इन सबके साथ ही उन्हें अपने स्वास्थ पर विशेष ध्यान देना होगा। काम में व्यस्त रहने के कारण हो सकता है कि नीता अपनी सेहत पर ध्यान न दे सकें मगर, उनके लिए यह बेहद आवश्यक है कि वह अपने सेहत पर पहले और दूसरे काम पर बाद में ध्यान दें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों