देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी हमेशा ही चर्चा में रहते हैं। उनसे ज्यादा चर्चा में रहती हैं उनकी वाइफ नीता अंबानी। जहां मुकेश अंबानी इतना बड़ा कारोबार संभाल रहे हैं वहीं नीता अंबानी भी इस कारोबार में अपनी पति मुकेशा का कदम से कदम मिला कर साथ दे रही हैं। आपको बता दें कि नीता अंबानी रिलायंस ग्रुप द्वारा चलाए जा रहे स्कूल और स्पोर्ट्स के साथ जो कोलैब्रेशन को बहुत ही खूबी से संभाल रही हैं।
नीता और मुकेश दोनों ही अपने- अपने कारणों से लाइमलाइट में रहते हैं। लोग भी अंबानी खानदान के इस कपल के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। तो चलिए आज हम नीता अंबानी और मुकेश अंबानी की शादी से जुड़ी शर्त के बारे में बात करते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: क्या कहती है Nita Ambani की कुंडली ?
नीता अंबानी और मुकेश अंबानी की अरेंज मैंरिज 8 मार्च 1985 को हुई थी। मगर इस शादी के पीछे की स्टोरी काफी फिल्मी है। बहुत पहले नीता अंबानी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैस वह मुकेश अंबानी से मिली थीं। नीता ने बताया था, ‘एक डांस फंक्शन में मुझे मेरे ससुर धीरूभाई अंबानी और सास कोकिला बेन देखा था। उन्हें मेरा डांस बहुत पसंद आया था।
इस ईवेंट के बाद उन्होंने मेरे पिता जी से बात की। यह मेरे परिवार वालों के लिए शॉकिंग था। देश के इतने बड़े बिजनेसमैन का मेरे घर फोन आना और अपने बड़े बेटे के लिए मेरा हाथ मांगना सपनों जैसा था। मगर मुझे खुशी के साथ टेंशन भी थी कि कहीं शादी के बाद मेरी नौकरी न छूट जाए।’
इसे जरूर पढ़ें: नीता अंबानी और मुकेश अंबानी की ड्रीम वेडिंग की अनदेखी तस्वीरें और रोचक किस्से जानें
दरअसल, शादी से पहले नीता अंबानी एक स्कूल में टीचर थीं। वहां उन्हें 800 रुपए मिलते थे। बच्चों को पढ़ाना उनका शौक था। वह नहीं चाहती थीं कि इतने बड़े घर की बहू बनने के बाद वह नौकरी न कर पाएं। नीता अंबानी ने बताया, ‘ मैंने पहली बार में मुकेश को हां नहीं बोला। हम कई बार मिले। मुकेश का शांत स्वभाव मुझे बहुत पसंद था मगर डर था कि कहीं शादी के बाद मेंरी नौकरी न बंद हो जाए।’
मगर एक दिन ऐसा आया जब मुंबई की ट्रैफिक में मुकेश की कार फंस गई और उन्होंने नीता अंबानी को शादी के लिए प्रपोज कर दिया। एक रीसेंट मीडिया इंटरव्यू में मुकेश अंबानी ने बताया, ‘नीता को पहली बार देख कर ही मैंने तय कर लिया था कि यही मेरी लाइफ पार्टनर हो सकती है। मगर नीता मुझे लेकर श्योर नहीं थीं। उस दिन ट्रैफिक में जब गाड़ी रुकी तो मैंने अचानक ही नीता के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया। यहां तक कि मैंने यह कह दिया कि हां या न में जवाब दो गाड़ी तब ही आगे बढ़ेगी।’नीता अंबानी से लेकर दीपिका पादुकोण तक के ड्राइवर्स, मेड्स और बॉडीगार्ड्स की सैलिरी सुन कर चौंक जाएंगे आप
मुकेश के प्रस्ताव को नीता ठुकरा नहीं पाईं और उन्होंने हां बोल दिया। मगर, इस प्रस्ताव को स्वीकारने के साथ ही नीता ने एक शर्त भी रख दी। नीता ने मुकेश से क्या कहा यह खुद आप मुकेश अंबानी से ही जान लें। वह बताते हैं, ‘नीता ने कहा शादी के बाद मैं अपनी टीचिंग की जॉब नहीं छोड़ुंगी। नीता की शर्त मुझे मंजूर थी। क्योंकि मैं भी कभी टीचिंग ही करना चाहता था मगर परिवार का बिजनेस था उसमें इतना व्यस्त रहा कि मैं यह नहीं कर पाया।’
नीता अंबानी और मुकेश अंबानी की शादी हो गई और उसके बाद भी नीता जॉब करती रहीं। नीता ने पुराने इंटरव्यू में एक दिलचस्प किस्सा सुनाया था। उन्होंने बताया, ‘ वर्ल्ड कप 1987 भारत में हुआ था। तब मेरे एक स्टूडेंट की मां ने मुझे वर्ल्डकप का मैच देखने के टिकट्स दिए। मैंने उनको वह वापिस लौटाते हुए कहा कि मैं यह नहीं ले सकती। उसी मैच में उन्होंने मुझे स्टेडियम के प्रेसिडेंट बॉक्स में बैठा देखा तो वह दंग रह गए। दरअसल, वह मैच रिलायंस ग्रुप स्पॉन्सर कर रहा था। मैं उसे देखने पहुंची थी। वहां मेरे स्टूडेंट और उसके पेरेंट्स को पता चला कि मैं अंबानी खानदान की बहू हूं।’ कुछ वक्त बाद नीता ने जॉब छोड़ कर फैमिली बिजनेस को संभाल लिया।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों