जब बात अंबानी परिवार की बहुओं की होती है तो नीता अंबानी का नाम सबसे पहले आता है। मगर, इस घर की छोटी बहू टीना अंबानी भी पॉपुलारिटी में किसी से कम नहीं हैं। धीरू भाई अंबानी और कोकिला बेन के छोटे बेटे अनिल अंबानी की वाइफ टीना मुनीम की पहचान केवल अंबानी खानदान की बहू होने से नहीं है बल्कि वह 80 के दशक में बॉलीवुड की बोल्ड और फेमस एक्ट्रेस भी रह चकुी हैं।
शादी से पहले टीना अंबानी को लोग टीना मुनीम के नाम से जानते थे। 11 फरवरी को टीना का बर्थ डे होता है। इस वर्ष वह 63 साल की हो जाएंगी। आज हम आपको टीना अंबानी की कुछ पुरानी तस्वीरे दिखाएं जो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर साझा की है।
इसे जरूर पढ़ें: ये 5 बड़े कारण नीता अंबानी को बनाते हैं टीना अंबानी से ज्यादा फेमस
View this post on Instagram
इस तस्वीर में टीना अंबानी अपने दोनों बेटों, पति अनिल अंबानी और धीरू भाई अंबानी के साथ नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में टीना अंबानी ने अपने ससुर धीरू भाई अंबानी के बारे में बहुत अच्छी बातें लिखी हैं।उन्होंने लिखा है, 'कर्मयोगी, ट्रांसफॉर्मेटिव लीडर, नेशन बिल्डर, लविंग फादर, डॉटिंग ग्रांप फादर। आपका परिचय देने के बहुत सारे तरीके हैं। आप एक एक्सट्राऑर्डिनरी व्यक्ति थे। हम आपको और आपके प्यार को बहुत मिस करते हैं। आज जहां भी हैं हमेशा हमें गाइड करते रहिएगा।' इन 5 महंगी चीजों के मालिक हैं नीता अंबानी-मुकेश अंबानी, आसमान छूती हैं इनकी कीमतें
इसे जरूर पढ़ें: टीना और अनिल अंबानी की प्रेम कहानी ऐसी हुई थी शुरू
गौरतलब है, अनिल अंबानी और टीना अंबानी की लव मैरिज हुई थी। मगर, अनिल अंबानी को टीना से शादी करने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े थे। अनिल अंबानी ने जब टीना के बारे में अपने घर पर पिता धीरू भाई अंबानी और मां कोकिला बेन को बताया तो उन्होंने शादी के इजाजत नहीं दी। दुल्हन की श्रृंगार में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं नीता अंबानी
अनिल का परिवार ट्रडिशनल माइंडसेट का था वहीं टीना मॉर्डन ख्यालात की थीं। इस वजह से टीना को बहू बनाने के लिए पहली बार में धीरू भाई अंबानी ने मना कर दिया था। मगर तमाम उतार-चढ़ाव के बाद टीना और अनिल की शादी हो गई। नीता अंबानी से लेकर दीपिका पादुकोण तक की मेहंदी डिजाइंस से आप ले सकती हैं आइडिया
View this post on Instagram
You came into my life and changed it forever! Happy birthday, my bright, beautiful boy ❤
इस तस्वीर में टीना अंबानी अपने बड़े बेटे जय अनमोल अंबानी के साथ है। यह जय अनमोल के बचपन की तस्वीर हैं। टीना ने इस तस्वीर पर कैप्श लिखा है, ' तुम्हारे आने से मेरी लाइफ हमेशा के लिए बदल गई।'
टीना अंबानी और अनिल अंबानी के बड़े बेटे जय अनमोल मीडिया में आने से हमेशा बचते हैं। उन्हें साधारण जीवन जीना पसंद है।
जय अनमोल का जन्म मुंबई में 12 दिसंबर 1991 को हुआ था। स्कूली पढ़ाई मुंबई से करने के बाद वह यूके से अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करने चले गए थे। टीना अंबानी से जय अनमोल काफी करीब हैं।
View this post on Instagram
अनिल अंबानी और टीना अंबानी की यह बेहद खूबसूरत तस्वीर है। इस तस्वीर में दोनों ही बहुत यंग नजर आ रहे हैं। आपको बता दें टीना अंबानी पति अनिल अंबानी से उम्र में 2 साल बड़ी हैं।
View this post on Instagram
इस तस्वीर में टीना अंबानी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। टीना अंबानी की यह बेहद पुरानी तस्वीर हैं। वैसे खूबसूरत तो वह आज भी नजर आती हैं मगर, एक वक्त था जब टीना अंबानी की खूबसूरती को बॉलीवुड में चर्चे थे। आपको बता दें 1975 में टीना ने एक अंतर्राष्ट्रीय सौन्दर्य प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था और इसमें उन्हें जीत भी हासिल हुई थी।इसके बाद बॉलीवुड के सुपरस्टार देवानंद की नजर उन पर पड़ी और उन्हों ने फिल्म 'देस-परदेस' में उन्हें लॉन्च किया। यहां से टीना का बॉलीवुड सफर शुरू हुआ था। मुकेश अंबानी ने की छोटे भाई अनिल अंबानी के मदद, कोकिलाबेन की रही अहम भूमिका
आपको बता दें कि टीना अंबानी अब मुंबई बेस्ड कोकिला बेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल की चेयरपर्सन हैं। इसके साथ ही वह रिलायंस ग्रुप से जुड़े कई वेंचर्स को देखती हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।