Anil Ambani Birthday: टीना और अनिल अंबानी की प्रेम कहानी ऐसी हुई थी शुरू

अनिल अंबानी और टीना अंबानी के की लव स्टोरी में कई चैलेंज आए, लेकिन आखिरकार किस्मत ने इन्हें मिला ही दिया। जानिए उनकी दिलचस्प लव स्टोरी।

tina ambani anil ambani love story main

अनिल अंबानी देश के सबसे बड़े कारोबारी मुकेश अंबानी के छोटे भाई हैं। कोकिलाबेन और धीरूभाई अंबानी के बेटे अनिल अंबानी आज धूमधाम से अपना बर्थडे मना रहे हैं। अनिल अंबानी और टीना अंबानी की लव स्‍टोरी अपने आप में किसी बॉलीवुड की कहानी से कम नहीं है। टीना और अनिल अंबानी दोनों की लव लाइफ में कई तूफान आए, और एक वक्त में नौबत यहां तक पहुंच कई कि दोनों ने एक दूसरे को अलविदा ही कह दिया था, लेकिन इनकी किस्मत में साथ रहना लिखा था। तो आइए जानते हैं इनकी इस प्यार भरी खूबसूरत लव स्‍टोरी के बारे में-

लव मैरिज ज्यादा लोगों के लिए चैलेंजिंग होती है, यह बात टीना और अनिल से बेहतर भला कौन जानता होगा। अनिल अंबानी भले ही देश के सबसे बड़े खानदान से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन उन्हें अपनी मर्जी से शादी करने की इजाजत नहीं मिलती। अनिल और टीना दोनों ही गुजराती फैमिली से आते थे। जहां टीना की फैमिली मॉडर्न खयालात वाली थी, वहींअनिल का परिवार थोड़ा ट्रडीशनल माइंडसेट का था। ये दोनों किसी अजनबी की तरह पहली बार मिले, फिर इनके बीच नजदीकियां बढ़ीं, घरवालों की मनाही और तमाम उतार-चढ़ाव के बाद आखिरकार दोनों की शादी हो गई।

tina ambani anil ambani love story in

जब टीना ने ठुकरा दिया था अनिल अंबानी का ऑफर

अनिल ने टीना को एक मैरिज फंक्शन में देखा था। अनिल को टीना पहली ही नजर में पसंद आ गई थीं। टीना इस शादी में ब्लैक कलर की साड़ी पहनकर आई थीं, जो काफी अट्रैक्टिव थी। दिलचस्प बात यह थी कि इस दौरान पूरी पार्टी में वह इकलौती ऐसी थीं, जिन्होंने ब्‍लैक ड्रेस पहनी थी। इस समय में टीना और अनिल के बीच कोई बातचीत नहीं हुई। लेकिन टीना अनिल को भा गई थीं। कुछ वक्त बाद अमेरिका के फिलाडेल्‍फिया में इनकी दोबारा मुलाकात हुई। वहां किसी ने टीना और अनिल को इंट्रोड्यूस कराया, तब अनिल ने टीना से बाहर घूमने चलने के लिए कहा। उस वक्‍त में टीना एक बड़ी सेलेब्रिटी थीं, उनके पास इस तरह के कई ऑफर आते रहते थे। ऐसे में उन्‍होंने अनिल का यह ऑफर ठुकरा दिया।

इसे जरूर पढ़ें: प्यार के इजहार का ये अंदाज वाकई कमाल है

ऐसे शुरु हुई लव स्टोरी

टीना ने अनिल का ऑफर भले ही ठुकरा दिया, लेकिन यह इनकी लव स्टोरी का अंत नहीं था। साल 1986 में टीना की एक भतीजी ने फिर से अनिल और टीना की मुलाकात कराई। उस वक्‍त टीना किसी से मिलना नहीं चाहती थीं, लेकिन भतीजी के बार-बार कहने पर आखिरकार मिलने के लिए तैयार हो गईं। टीना को अनिल की सादगी भा गई, उन्‍हें महसूस हुआ कि अनिल काफी सरल और सीधे-सादे इंसान हैं। इससे पहले टीना ज्‍यादातर फिल्‍मी पर्सनेलिटीज से मिली थीं, लेकिन अनिल गुजराती थे और दोनों ने उसी भाषा में बात की। बस यहीं से इनकी लव स्टोरी की शुरुआत हो गई।

इसे जरूर पढ़ें: साल 2018 में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे ये हॉट कपल्स

परिवार ने खारिज कर दिया था रिश्ता

tina ambani anil ambani love story in

टीना और अनिल अंबानी एक दूसरे को भले ही पसंद करने लगे थे, लेकिन इनकी लव स्टोरी में भी टि्वस्‍ट आए। अनिल की फैमिली को इनके बीच बीच बढ़ती नजदीकियां पसंद नहीं आईं। अनिल के पेरेंट्स मानते थे कि फिल्म की एक्ट्रेस आम लड़कियों से अलग होती है और उन्हें संस्‍कारों की समझ नहीं होती। अनिल ने परिवार को मनाने की काफी कोशिशें की, लेकिन अंबानी परिवार अपनी जिद पर अड़ा रहा। इसके बाद अनिल और टीना ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला ले लिया। दोनों के बीच करीब चार साल तक कोई बात नहीं हुई। इस दौरान अनिल काफी उदास रहने लगे थे, वह टीना से बेपनाह मुहब्बत करते थे।

टीना के अफेयर्स भी रहे चर्चित

गौरतलब है कि टीना बॉलीवुड में अपने अफेयर्स के लिए भी उन दिनों सुर्खियों में थीं। टीना को बॉलीवुड में देवानंद ने फिल्म देस-परदेस से लॉन्च किया था। देवानंद के साथ रोमांस करने के बाद टीना का दिल आया संजय दत्त पर। लव स्टोरी के साथ इनकी लव स्टोरी की शुरुआत भी हो चुकी थी, लेकिन संजय दत्त की ड्रग्स की आदतों के कारण टीना उनसे दूर होने के लिए मजबूर हो गईं। इस बीच राजेश खन्ना के साथ उनकी नजदीकियों की अफवाहें भी उड़ीं। माना जाता है कि अपने अफेयर्स और रिलेशनशिप्स की वजह से भी अंबानी फैमिली टीना को स्वीकार करने के लिए राजी नहीं थी।

इसे जरूर पढ़ें:आमिर अली और संजीदा शेख हैं एवरग्रीन लवर्स, ये है इनकी दिलचस्प लव स्टोरी

चार साल नहीं हुई कोई बात

अनिल अंबानी के साथ रिश्‍ते के खत्‍म होने से टीना काफी दुखी हुईं। इस दौरान उन्होंने अपने करियर पर फोकस किया और सभी अधूरी फिल्‍में पूरी करने के बाद इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स करने अमेरिका चली गईं। इसी दौरान एक दिन लॉस एंजिलिस में भूकंप आने की खबर सुनकर अनिल काफी घबरा गए। उन्‍होंने तुरंत टीना को कॉल कर उनका हालचाल पूछा। फोन पर यह बात कुछ मिनट ही हुई। टीना के सेफ होने की खबर सुनते ही अनिल ने फोन कट कर दिया था। उस वक्‍त टीना काफी अपसेट हुईं, उनके जेहन में पुरानी यादें फिर से ताजा हो गईं थीं।

आखिर बेटे के लिए मान गया अंबानी परिवार

इधर अंबानी परिवार अनिल के लिए एक सुयोग्य लड़की की तलाश कर रहा था। अनिल के लिए कई रिश्‍ते आए लेकिन अनिल ने शादी करने से इनकार कर दिया। अनिल सिर्फ टीना से ही शादी करना चाहते थे। आखिरकार बेटे की जिद के आगे अंबानी परिवार को झुकना पड़ा और वह अनिल और टीना की शादी के लिए राजी हो गया। यह खबर सुनते ही अनिल ने तुरंत टीना को फोन कर वापस भारत आने की बात कही। हालांकि दोनों को नई परिस्थितियों में तालमेल बिठाने में थोड़ा वक्त लगा, लेकिन शादी के बाद आखिरकार अनिल और टीना की लाइफ सैटल हो गई।

बनीं अंबानी परिवार की छोटी बहू

गौरतलब है कि टीना अंबानी धीरूभाई अंबानी के छोटे बेटे अनिल से शादी करने के बाद छोटी बहू बन गईं। उनके ससुराल में उनके जेठ मुकेश अंबानी और जेठानी नीता अंबानी थे। टीना ने परिवार का बखूबी साथ निभाया और आज एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रही हैं। टीना के दो बेटे हैं जय अंशुल अंबानी और जय अनमोल अंबानी और दोनों ही ग्लैमर की चकाचौंध से दूर रहते हैं।

बेटों की शादी का इंतजार

कुछ वक्त पहले टीना अंबानी की जेठानीनीता अंबानी ने अपनी बेटी ईशा अंबानी की शादी आनंद पीरामल से धूमधाम से की और 9 मार्च को उनके बेटे आकाश अंबानी की शादी श्लोका मेहता के साथ हो गई। वहीं छोटे बेटे अनंत अंबानी भी राधिका मर्चेंट के साथ अपनी रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं और आने वाले समय में शादी की खबर दे सकते हैं। हमें इंतजार है कि टीना अंबानी और अनिल अंबानी भी जल्द ही अपने दोनों बेटों जय अंशुल अंबानी और जय अनमोल अंबानी की शादी की खुशखबरी हमारे साथ शेयर करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP