लोगों की सोच बदलने के लिए मानुषी छिल्लर ने लिया मैराथन में भाग

पिछले दिनों दिल्ली में हुए हाफ मैराथन में मानुषी ने हिस्सा लिया। इस मैराथन में लेने के दौरान उन्होंने माहवारी की समस्या पर खुलकर अपनी राय रखी।

Miss World Chillar walks for a cause MAIN

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने बीते दिनों दिल्ली में हुए हाफ मैराथन में हिस्सा लिया। इस मैराथन में इन्होंने मैन्सट्रुअल हेल्थ और हाइज़ीन के प्रति जागरुकता और फंड को बढ़ाने के लिए पार्टिसिपेट किया। इस हाफ मैराथन की थीम "नो मोर लीमिट्स (No more Limits)" थी। इस हाफ मैराथन में स्कूल की 300 लड़कियों ने भी हिस्सा लिया था। यह मैराथन दिल्ली के कनॉट प्लेस से एडीएमसी ऑडोटिरीयम तक रखी गई थी।

आज भी महिलाओं के मन में में माहवारी को लेकर झिझक व कई गलत धारणाएं हैं। इन धारणाओं को तोड़ने के उद्देश्य से ही यह हाफ मैराथन रखा गया था। इस हाफ मैराथन में स्कूली लड़कियों के साथ मानुषी छिल्लर ने कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क से नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) के कन्वेंशन सेंटर तक मार्च निकाला गया।

इस मार्च में सभी छात्राएं पूरे जोश के साथ शामिल हुईं। इन मार्च में उन्होंने 'यह उत्सव है एक नए बदलाव का, स्थान नहीं यहां शर्म और लाज का' संदेश वाले पोस्टर बैनर पकड़े हुए थे। इस कार्यक्रम का आयोजन एनडीएमसी और आकार संस्था के बैनर तले हुआ था। साथ ही मैराथन और कई दूसरी गतिविधियों का आयोजन भी हुआ।

Miss World Chillar walks for a cause inside

पीरियड्स है नैचुरल

इस कार्यक्रम में विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर ने पीरियड्स को लेकर बेबाकी से अपनी बात रखी है। मानुषी ने कहा कि "पीरियड्स पर केवल एक ही दिन बात नहीं करना चाहिए। इस पर रोज बात होनी चाहिए। क्योंकि पीरियड्स होने का मतलब है कि हम हेल्दी हैं। पीरियड्स को लेकर कई लड़कियां कभी न कभी शर्म के दौर से गुजरती हैं, लेकिन आज इस पर बात करनी चाहिए। यह प्राकृतिक प्रक्रिया है।"

मुफ्त में बांटे पैड्स

यहां छात्राओं ने मानुषी से पीरियड्स से जुड़े कई सवाल किए। एनडीएमसी चेयरमैन नरेश कुमार ने कहा कि पालिका परिषद के 30 स्कूलों में पढ़ने वाली तकरीबन छह हजार छात्राओं को मुफ्त में इको पैड बांटे जाएंगे, जिन्हें खाद में परिवर्तित किया जा सकेगा।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP