herzindagi
image

क्यों मनाया जाता है World Sexual Health Day? इस थीम पर हो रहा सेलिब्रेट, यहां जानें कैसे हुई शुरुआत

World Sexual Health Day 2025: प्रत्येक वर्ष 4 सितंबर को वर्ल्ड सेक्शुअल डे मनाया जाता है। तमाम बीमारियों की तरह यौन संबंधी बीमारियां भी सामान्य होती हैं, लेकिन आज भी बहुत सारे लोग इस विषय पर खुलकर बात करने से कतराते हैं। पर समय पर इसका इलाज न कराना जानलेवा साबित हो सकता है। चलिए जानते हैं दुनियाभर में इस दिन की शुरुआत कैसे हुई-
Editorial
Updated:- 2025-09-04, 11:40 IST

World Sexual Health Day 2025 Theme: दुनियाभर में प्रत्येक वर्ष 4 सितंबर को वर्ल्ड सेक्शुअल डे मनाया जाता है। इसके मनाने के पीछे का मुख्य उद्देश्य लोगों को यौन स्वास्थ्य संबंधी विषय के प्रति जागरूक करना है। समाज का आज भी एक बड़ा हिस्सा इस विषय पर बात करने से कतराता है। भले ही उन्हें कितनी भी बड़ी प्रॉब्लम ही क्यों न हो। बहुत मुश्किल से अगर वह इस पर बात करने के लिए आगे भी आते हैं, तो शर्म और सामाजिक कुरीतियों के डर से बात नहीं कर पाते हैं। हालांकि यौन संबंधी दिक्कतें अन्य बीमारियों की तरह सामान्य होती है। अब ऐसे में डॉक्टर से समय पर सलाह लेना बहुत जरूरी हो जाता है। अन्यथा एक छोटी सी लापरवाही जान पर बन आती है। चलिए इस लेख में जानते हैं कि वर्ल्ड सेक्शुअल डे की शुरूआत कब-कैसे और किस देश में हुई थी।

विश्व यौन हेल्थ दिवस 2025 की थीम (World Sexual Health Day 2025 Theme)

World Sexual Health Day 2025

वर्ल्ड सेक्शुअल डे की शुरुआत साल 2010 से हुई थी। इस वर्ष यह दिन 'सेक्शुअल जस्टिस और राइट्स-व्हाट वी कैन डू' (Sexual Justice: What Can We Do) थीम पर सेलिब्रेट किया जा रहा है, जिसका मतलब सभी लोगों को बिना भेदभाव, डर या शर्मिंदगी के यौन सुख और अधिकार पाने का हक है।

कैसे हुई वर्ल्ड सेक्शुअल हेल्थ डे की शुरुआत (How did World Sexual Health Day start)

दूसरा और जरूरी सवाल आता है कि आखिर वर्ल्ड सेक्शुअल डे की शुरुआत कैसे हुई। बता दें कि इस दिन की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया की रोजमेरी कोट्स ने सबसे पहले अपने World Association for Sexual Health के अध्यक्षीय कार्यकाल में शुरू किया था। इसके पीछे का उद्देश्य लोगों को यह बताना और समझाना था कि सेक्शुअल हेल्थ भी उतना ही जरूरी है, जितना फिजिकल और मेंटल हेल्थ है।

2010 में मनाए गए वर्ल्ड सेक्शुअल डे किस थीम पर मनाया गया था?

World Sexual Health Day

साल 2010 में शुरू हुए इस दिन को एक खास थीम 'आओ इसके बारे में बात करें' रखी गई थी। इसका उद्देश्य सेक्शुअलिटी और झिझक को दूर करना था। वहीं साल 2024 में वर्ल्ड सेक्शुअल डे की थीम 'सकारात्मक रिश्ते और रिलेशनशिप' थी, जिसका उद्देश्य विभिन्न रिश्तों में सकारात्मक पहलुओं को बढ़ावा देने के महत्व पर जोर देती है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
साल 2025 में किस थीम पर वर्ल्ड सेक्शुअल हेल्थ डे मनाया जा रहा है?
साल 2025 में वर्ल्ड सेक्शुअल हेल्थ डे Sexual Justice: What Can We Do की थीम पर मनाया जा रहा है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।