20 साल की उम्र में हरियाणा का नाम रोशन करने वाली मानुषी छिल्लर ने Miss World 2017 का खिताब जीता। सोनीपत, हरियाणा की रहने वाली मानुषी जून 2017 में Femina Miss India का खिताब जीता था। जिसके बाद मानुषी ने Miss World की तैयारी शुरू कर दी। Miss India से मिस वर्ल्ड तक मानुषी का सफर कई मुश्किलें भी आई, जिनको पार कर मानुषी अपनी मंजिल तक पहुंची लेकिन इस सफर में मानुषी का स्टाइल स्टेटमेंट बेहद कातिलाना था। मनीष मल्होत्रा से लेकर सब्यसाची तक मानुषी का स्टाइल सबसे unique था।
इंडियन ड्रेसेस हो या वेस्टर्न सभी में मानुषी ने अपने फैशन टेस्ट को बरकरार रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आइये देखते है मानुषी के ये बेहतरीन 6 अवतार।
मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब जितने वाली मानुषी स्टाइल के मामले में किसी से कम नहीं है तभी तो इंडियन ट्रेडिशन को बरकरार रखते हुए मानुषी ने मनीष मल्होत्रा की पिंक कलर इंडो-वेस्टर्न साड़ी को अपने एक इंटरव्यू में पहना जिसमें वह बेहद कमाल लग रही है।
इंडिया की शान बनी मानुषी को ये अच्छे से मालूम है कि सेक्सी और बोल्ड कैसे दिखा जाता है तभी तो मानुषी ने इस येलो कलर high-slit maxi ड्रेस को Miss World competition के एक इवेंट पर पहना जिसने उनकी खूबसूरती में चार चाँद लगा दिए।
वैसे तो मानुषी अपने हर अंदाज में बेहद खूबसूरत लगती है लेकिन इस वाइट कलर elongated मिनी वेस्टर्न ड्रेस में वह किसी परी से कम नहीं लग रही है। इस ड्रेस को मानुषी ने Miss World 2017 फाइनल्स के एक दिन पहले Talent Fast Track इवेंट में पहना था।
मॉडर्न टच के साथ कैसे अपनी सादगी को बरकरार रखना है ये मानुषी अच्छे से जानती है तभी तो IBC Fashion Week welcome party में मानुषी ने अब्बू जानी संदीप खोंसला की डिजाइन की गई इस गोल्डन कलर shimmered लहंगे को पहना जिसमें मानुषी बेहद ग्लैमरस लग रही है।
अपनी खूबसूरती से सबको घायल करने वाली मानुषी का ये अंदाज बेहद हॉट और बोल्ड है क्योंकि इस high-slit trail और feathered गाउन में मानुषी बेहद हॉट लग रही थी। ये गाउन Falguni Shane Peacock द्वारा डिजाईन किया जिसने ना सिर्फ मानुषी की खूबसूरती में चार चाँद लगाए साथ ही मानुषी को बेहद ग्लैमरस अवतार दिया।
वैसे तो मानुषी हर ड्रेस में बेहद खूबसूरत लगती है लेकिन Zoomberg की इस येलो coloured, single shouldered symmetry ड्रेस में मानुषी की अदा कुछ अलग ही है। मानुषी ने ये साबित किया कि चाहे ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न वह हर ड्रेस को खूबसूरती से कैर्री करना खूब अच्छे से जानती है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।