herzindagi
image

Jagran Film Festival में होगा मनोज बाजपेयी की इस फिल्म का प्रीमियर, फैंस को मिलेगा कलाकारों से बात करने का मौका

हाल ही में मनोज बाजपेयी की फिल्म इंस्पेक्टर जेंडे का ट्रेलर रिलीज हुआ है। बता दें कि रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित इस फिल्म का प्रीमियर जागरण फिल्म फेस्टिवल के मौके पर होने वाला है। इंस्पेक्टर जेंडे की कहानी फिल्म डायरेक्टर चिन्मय मंडलेकर ने किया है।
Guest Author
Editorial
Updated:- 2025-08-30, 15:45 IST

जागरण फिल्म फेस्टिवल इस साल 4 सितंबर से शुरू होने वाला है। यह प्रोग्राम 8 राज्यों और 14 शहरों में आयोजित किया जाएगा। बता दें कि जागरण फिल्म फेस्टिवल का दिल्ली चैप्टर एक शानदार शुरूआत के साथ होने वाला है। हाल ही डायरेक्टर चिन्मय मंडलेकर की फिल्म इंस्पेक्टर जेंडे का ट्रेलर रिलीज हुई, जिसका प्रीमियर इस बार जेएफएफ में किया जाएगा। इतना ही नहीं बल्कि फैंस को अपने पसंदीदा कलाकारों से बात करने का मौका भी मिलेगा।

फिल्म फेस्टिवल में किन दो फिल्मों का होगा प्रीमियर?

Jagran Film Festival 2025

साल 2025 में होने वाले जागरण फिल्म फेस्टिवल में मनोज वाजपेयी के साथ एक और फिल्म का प्रीमियर होगा। रियल लाइफ कहानी से प्रेरित पहली फिल्म इंस्पेक्टर जेंडे और दूसरी बेल्जियम की अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म सॉफ्ट लीव्स प्रीमियर लिस्ट में शामिल है।

ओपनिंग फिल्म इंस्पेक्टर जेंडे की स्क्रीनिंग से पहले फैंस को कलाकार मनोज बाजपेयी और जिम सार्भ से बातचीत करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा निर्देशक चिन्मय डी. मंडलेकर, रुचिका कपूर और सबसे खास मेहमान असल जिंदगी के इंस्पेक्टर जेंडे भी शामिल होंगे।

इंस्पेक्टर जेंडे की क्या है कहानी?

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

सच्ची कहानी पर आधारित मनोज वाजपेयी की फिल्म इंस्पेक्टर जेंडे की कहानी बेहद दिलचस्प है। इसमें इंस्पेक्टर मधुकर ज़ेंडे और मोस्ट वांटेड अपराधी कार्ल भोजराज के बीच की मुठभेड़ को दिखाया गया है। इस फिल्म की कहानी इस बात पर फोकस करती है कि किस प्रकार इंस्पेक्टर जेंडे अपराधी कार्ल भोजराज को कटघरे में खड़ा करके मनाते हैं।

क्या है बेल्जियम फिल्म सॉफ्ट लीव्स?

मिवाको वैन वेयेनबर्ग द्वारा निर्देशित फिल्मसॉफ्ट लीव्स में बेल्जियम की एक मार्मिक कहानी के बारे में दिखाया गया है। डच ड्रामा सॉफ्ट लीव्स 9 मिनट में ग्यारह साल की युना की कहानी है। युना की जिंदगी उस दौरान बिखर जाती है, जब उसके पिता अस्पताल में भर्ती होते हैं। यह उसे फिर से अपनी मां और सौतेली बहन से मिलने का मौका देता है।

जेएफएफ 2025 का दिल्ली चैप्टर नेशन और इंटरनेशनल सिनेमा की एक शानदार कहानी पेश करेगा। यहां पर दर्शकों को दुनिया भर की प्रभावशाली कहानियों को देखने का मौका मिलेगा। साथ ही जेएफएफ सिनेमा के हर पहलू का सम्मान करता है और उन महान हस्तियों को श्रद्धांजलि देता है जो हमें प्रेरित करती हैं।

जागरण फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-

https://in.bookmyshow.com/events/jagran-film-festival/ET00454118

Image Credit- Jagran

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।