herzindagi
jagran film festival 2025 event start date

JFF 2025: गुरु दत्त के 100 साल पूरे होने का जश्न मनाएगा जागरण फिल्म फेस्टिवल , 'पा' फिल्म के डायरेक्टर आर बाल्की होंगे चीफ गेस्ट

4 सितंबर से लेकर 7 सितंबर तक दिल्ली में जागरण फिल्म फेस्टिवल के 13वें संस्करण की धूम मचने वाली है। इस फेस्टिवल में केवल भारत बल्कि अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों को भी एक्सपोजर मिलेगा।
Editorial
Updated:- 2025-08-16, 09:00 IST

Jagran Film Festival 2025: एक बार फिर से जागरण फिल्म फेस्टिवल का आगाज होने वाला है। 4 सितंबर से शुरू होने वाले यह फेस्टिवल खास बल्कि बेहद शानदार होने वाला है, क्योंकि हिंदी सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर गुरुदत्त को उनके जन्म के 100 साल पूरे होने के मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इस दौरान पा फिल्म निर्देशक आर बाल्की चीफ गेस्ट के रूप में शामिल होंगे।

13वें संस्करण का आयोजन पूरे देश के अलग-अलग शहर और राज्यों में इसकी धूम देखने को मिलेगी। इस कार्यक्रम की मुख्य बात यह है कि यहां न केवल देश बल्कि इंटरनेशनल फिल्मों की भी चर्चा होगी। बता दें कि 4 सितंबर से लेकर 7 सितंबर फिल्म फेस्टिवल दिल्ली में होगा।

गुरुदत्त की फिल्मों का इस तरह किया जाएगा प्रस्तुत

jagran film festival 4 september chief guest

दिग्गज डायरेक्टर गुरुदत्त की फिल्मे जैसे कागज के फूल, फिर प्यासा, चौहदवी का चांद, साहिब-बीवी और गुलाम आदि की खास बात यह है कि इन्हें न केवल कहानी बल्कि कविताओं की तरह पेश किया जाता था। उन्होंने फिल्मों के कलात्मक प्रतिभा को मुख्यधारा से जोड़कर अपने दौर में सिनेमा की सीमाओं को एक नए तरीके से परिभाषित किया।

फिल्म फेस्टिवल में होंगे खास मेहमान

गुरुदत्त की लेगेसी को सम्मानित करने के लिए जागरण फिल्म फेस्टिवल ने फिल्ममेकर आर बाल्की के साथ 5 सितंबर 2025 को एक्सक्लूसिव सेशन का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि आर बाल्की भी गुरुदत्त की तरह ही समाज को जागरूक करने वाली बेहतरीन फिल्में बनाते हैं। आर बाल्की की बनाई फिल्में पा पैडमैन, चीनी कम, घूमर और साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट हैं।

जागरण फिल्म फेस्टिवल की डिटेल्स

Jagran film festival 13th edition

अगर आप इस खास मौके का हिस्सा बनना चाहते हैं और इस सेशन में शामिल होना चाहते हैं, नीचे दी गई डिटेल्स नोट करें-

  • फिल्म फेस्टिवल डेट: 4 से 7 सितंबर 2025
  • प्रोग्राम आयोजित होने की जगह: सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली
  • रजिस्ट्रेशन लिंक: www.jff.co.in पर जाए और QR कोड स्कैन

जागरण फिल्म फेस्टिवल 2025 का दिल्ली चैप्टर नेशनल और इंटरनेशनल सिनेमा की एक महत्वपूर्ण सीरीज भी प्रस्तुत करेगा जो दर्शकों और फैंस को दुनिया भर की इफेक्टिव स्टोरिज से रूबरू होने का मौका देगी। इंडिपेंडेंट फिल्ममेकर से लेकर दिग्गज निर्देशक के फिल्मों के वह साक्षी बनेंगे। जेएफएफ हर साल सिनेमा का जश्न मनाता है। इस कार्यक्रम में प्रेरणा देने वाले दिग्गजों और फिल्म निर्माण के वर्तमान और भविष्य को आकार देने वाली स्वतंत्र आवाजों का सम्मान किया जाता है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।