herzindagi
Jagran Film Festival

13वें जागरण फिल्म फेस्टिवल की धमाकेदार वापसी, इन 8 राज्यों में मनाया जाएगा जश्न

Jagran Film Festival 2025: 13वें संस्करण के साथ जागरण फिल्म फेस्टिवल एक बार फिर से लौट रहा है। इस बार यह आयोजन 4 सितंबर से शुरू हो रहा है। बता दें कि फिल्म फेस्टिवल 8 राज्यों के 14 शहरों में होने जा रहा है। नीचे जानिए किस-किस शहर में होगा इस फेस्टिवल का जश्न-
Guest Author
Editorial
Updated:- 2025-08-08, 12:18 IST

Jagran Film Festival 2025: दुनिया के सबसे पॉपुलर इवेंट्स में से एक प्रोग्राम जागरण फिल्म फेस्टिवल है, जो इस बार 4 सितंबर सेलिब्रेट होने वाला है। बता दें हाल ही में जागरण फिल्म फेस्टिवल के 13वें संस्करण की घोषणा की गई है। रजनीगंधा द्वार आयोजित जागरण प्रकाशन लिमिटेड की प्रमुख पहलों में से एक जेएफएफ अच्छे सिनेमा को लोगों तक पहुंचा रहा है और पूरे देश के दर्शकों को एक साथ जोड़ रहा है। वहीं इसका समापन मुंबई में ग्रैंड अवॉर्ड नाइट के साथ होगा। इस सीजन, जेएफएफ 8 राज्यों के 14 शहरों में आयोजित किया जाएगा। बता दें कि जेएफएफ में नए-नए डायरेक्टर, लेखक, एक्टर और बाकी के कलाकार एक साथ आएंगे। यहां उन्हें एक टीम बनाकर एक नई शॉर्ट फिल्म बनाने का मौका मिलेगा। सबसे अच्छी टीम को JFF अनुदान की मदद भी मिलेगी। चलिए जानते हैं यह फेस्टिवल किन-किन शहरों में होने वाला है।

सिनेमा के दिग्गजों को श्रद्धाजंली देगा यह फेस्टिवल

जागरण फिल्म फेस्टिवल शुरू से ही उद्देश्य कल्चर को शेयर करना है। कहानियों के बारे में कहना और फिल्मों की दुनिया में बेहतरीन काम को लोगों तक पहुंचाना रहा है। 13वें संस्करण में होने वाले फिल्म फेस्टिवल में गुरुदत्त की शताब्दी से लेकर शबाना आजमी के 50 साल और कल्ट फिल्म सहित कई बड़े ऐतिहासिक पलों को सेलिब्रेट किया जाएगा। साथ ही इंडियन सिनेमा में अतुलनीय योगदान के लिए श्याम बेनेगल, मनोज कुमार, शाजी एन. करुण और प्रीतिश नंदी जैसे दिग्गजों को भी पुरस्कृत किया जाएगा।

जेएफएफ 2025 के मेंटर

जागरण फिल्म फेस्टिवल में निर्देशक सुभाष घई, खुशबू सुंदर, आदिल हुसैन और ए श्रीकर प्रसाद, श्रीनिवास संथानम, अनुपमा बोस और प्रेमेंद्र मजूमदार लोगों के मेंटर बन उन्हें बहुत कुछ सिखाने आएंगे। साथ ही जेएफ-एफ 2025 में इंडस्ट्री के दिग्गज सितारे जैसे शबाना आजमी, शिल्पा शेट्टी, आर बाल्की, जयदीप अहलावत, श्रुति महाजन, अमित साध, विनीत कुमार सिंह सिनेमा में किए गए अपने काम करने के तरीके, एक्सपीरियंस और संघर्ष  अपने फैंस को शेयर करेंगे।

कब कौन से सितारे आएंगे आपके सामने

जागरण फिल्म फेस्टिवल का आयोजन जैसे 4 सितंबर से हो रहा है, तो ऐसे में यह भी जानें कि कब कौन से सितारे आपके सामने दस्तक देने वाले हैं। 4 सितंबर को शिल्पा शेट्टी, 5 सितंबर 2025 को शबाना आजमी और आर बाल्की (गुरुदत्त की शताब्दी) 6 सितंबर को जयदीप अहलावत,7 सितंबर श्रुति महाजन की आपके सामने होंगे।

 

जागरण फिल्म फेस्टिवल किस शहर में कब आयोजित होगा

शहर तारीख महीना
दिल्ली  04/05/06/07 सितंबर
कानपुर 19/20/21 सितंबर
लखनऊ  19/20/21  सितंबर
वाराणसी  26/27/28  सितंबर
प्रयागराज  26/27/28  सितंबर
मेरठ  03/04/05  अक्टूबर
आगरा  03/04/05  अक्टूबर
रांची  10/11/12  अक्टूबर
पटना  10/11/12  अक्टूबर
हिसार  24/25/26  अक्टूबर
लुधियाना  24/25/26  अक्टूबर
गोरखपुर  31/01/02  अक्टूबर-नवंबर
देहरादून  31/01/02  अक्टूबर-नवंबर
मुंबई  13/14/15/16  नवंबर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit - @Jagran

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।