आज भी जब घर में कोई शादी होती है तो बारात में ‘एजी ओजी लो जी सुनो जी’ गाने की धुन पर लोगों का डांस खूब देखने को मिल जाता है। यह गाना सुपर हिट फिल्म ‘राम लखन’ का है। यह फिल्म 30 साल पहले रिलीज हुई थी और जब यह बड़े पर्दे पर आई तो इसने तुफान मचा दिया था। आज की जनरेशन भी एक बार यह फिल्म देख ले तो उसे भी यह फिल्म बहुत ही अच्छी लगती हैं। फिलहाल इस फिल्म को वकई 30 बरस पूरे हो चुके हैं और इस फिल्म के 3 दशक पूरे होने के बावजूद लोगों में इसका क्रेज बरकरार है।
अनिल और माधुरी का डांस
यह फिल्म मल्टी स्टार्स के साथ बनाई गई थी। ऐसा पहली बार हुआ था कि एक ही फिल्म में कई सितारे हों। यही नहीं इस फिल्म की कई और खूबियां और इससे जुड़ी रोचक बातें हैं। फिल्म के मुख्य किरदार रहे अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित तो इस फिल्म के 30 बरस पूरे होने की खुशी में नाचते हुए भी नजर आए हैं। दोनों के डांस का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में माधुरी दीक्षित पहले ‘ कोई रोक सके तो रोक ले’ सॉन्ग पर डांस करती हैं और अनिल कपूर उनके पीछे खड़े होकर बस उन्हें निहारते रहते हैं वहीं बाद में फिल्म का टाइटल ट्रैक ‘माई नेम इज लखन’ चलता है। इसके बाद अनिल और माधुरी दोनों ही अनिल कपूर के सिग्नेचर डांस स्टेप पर डांस करने लगते हैं। आखिर में अनिल माधुरी को खुशी से गले लगा लेते हैं।
इसे जरूर पढ़ें :डांसिंग क्वीन माधुरी दीक्षित खुद को फिट रखने के लिए ब्रेकफास्ट में रोजाना लेती हैं ये 1 चीज
अनिल और गुलशन ग्रोवर की लड़ाई
फिल्म में एक सीन था जिसमें अनिल कपूर को विलन बने गुलशन ग्रोवर को मारना था। सीन के दौरान मजाक-मजाक में अनिल ने गुलशन को मारा तो वाकई उनकी आंखों में जोर से लग गई। इस बात से गुलशन ग्रोवर अनिल कपूर से काफी खफा हो गए। अनिल और गुलशन में काफी समय तक तना तनी रही। दोनों ने साथ में काम करना भी बंद कर दिया था। बाद में जब दोनों में सुलह हुई तो फिल्म लोफर में फिर दोनों साथ नजर आए।
फिल्म में दो सुपर स्टार
राम लखन पहली ऐसी फिल्म थी जिसमें एक साथ उस जमाने के 2 सुपर स्टार दिखे थे। जी हां, इससे पहले दो सुपर स्टार्स को एक ही फिल्म में लेने का हौसला किसी ने नहीं दिखाया था। सुभाष घई ने अनिल और जैकी को एक साथ एक ही फिल्म में लिया और फिल्म सुपर हिट हो गई । वैसे सुभाष घई फिल्म में राम के रोल के लिए पहले शत्रुघन सिंहा को ले रहे थे। मगर बात नहीं बनी और जैकी की झोली में यह फिल्म आ गई।
इसे जरूर पढ़ें :सुनीता कपूर ने अनिल कपूर के साथ इस तरह मनाया था अपना हनीमून!
माधुरी को कैसे मिली एंट्री
फिल्म कर्मा बनाने के लिए सुभाष घई ने सोचा था तो इस फिल्म में माधुरी दीक्षित का एक आइटम नंबर था। फिल्म जब एडिट हुई तो यह गाना निकाल दिया गया और बिना माधुरी के आइटम सॉन्ग के फिल्म कर्मा रिलीज होगई। तब ही सुभाष घई ने सोच लिया था कि वह माधुरी को अपनी किसी फिल्म में हिरोइन का रोल देंगे। फिल्म ‘राम लखन’ जब माधुरी को मिली उस वक्त माधुरी की एक के बाद एक फिल्म फ्लॉप हो रही थी। ‘राम लखन’ के बाद माधुरी की झोली में न केवल हिट फिल्म आई बल्कि उनकी किस्मत ही चमक गई।
कैसेट नहीं बनी थी गानों की सीडी
जब फिल्म ‘राम लखन’ रिलीज हुई थी उस वक्त तक फिल्मों के गाने की कसैट बाजार में आया करती थी मगर, राम लखन पहली हिंदी फिल्म थी जिसके गानों की कसैट नहीं बल्कि सिडियां बाजार में आई थीं। तब बहुत कम घरों में सीडी प्लेयर हुआ करते थे।
इसे जरूर पढ़ें :इन मामलों में बड़ी स्ट्रिक्ट मदर हैं माधुरी दीक्षित, अगर आप भी मां हैं तो लीजिए इनकी फिटनेस एडवाइस
कैसे आया था ‘राम लखन’ बनाने का आइडिया
सुभाष घई फिल्म ‘देव’ में अमिताभ बच्चन के साथ काम कर रहे थे। यह फिल्म उनका ड्रीम प्रोजेक्ट थी। मगर, इस फिल्म के प्रति अमिताभा ज्यादा रुचि नहीं दिखा रहे थे और फिल्म की शूटिंग भी अच्छे से नहीं कर रहे थे। सुभाष घई जब अमिताभ के रवैये से परेशान हो गए तो उन्होंने यह फिल्म ही बंद कर दी। इसी दौरान उन्हें फिल्म ‘राम लखन’ बनाने का आइडिया आया था। फिल्म ‘देव’ को बंद करते ही सुभाष घई ने फिल्म ‘राम लखन’ पर काम शुरू कर दिया था।
यह फिल्म ब्लौकबस्टर थी और इस फिल्म के बाद अनिल और माधुरी कई फिल्मों में साथ नजर आए और इस जोड़ी को लोग इतना पसंद करने लगे कि इनकी जोड़ी जिस फिल्म में होती वह फिल्म हिट हो जाती।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों