पंकज त्रिपाठी से लेकर मनोज बाजपेयी तक, ओटीटी पर इन फेमस स्टार्स का रहा है दबदबा

आपने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई फिल्में और वेब सीरीज देखी होंगी और कई स्टार्स की एक्टिंग भी बहुत पसंद आई होगी। चलिए आज हम आपको ओटीटी के कुछ फेमस स्टार्स के बारे में बताते हैं। 

most famous stars of ott

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई प्रकार का कंटेंट मौजूद होता है। कई दर्शक तो ऐसे भी होते हैं जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कुछ फेमस स्टार्स की वेब सीरीज और मूवी देखना पसंद करते हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ऐसे भी कई स्टार्स हैं जिनका दबदबा इन प्लेटफॉर्म पर बना हुआ है। आइए इनके बारे में हम आपको बताते हैं।

1)पंकज त्रिपाठी

बॉलीवुड के सबसे मंझे कलाकारों में से एक हैं पंकज त्रिपाठी जनकी एक्टिंग बेहद शानदार है। पंकज त्रिपाठी ने एक से एक बढ़कर फिल्में दी हैं। ओटीटी पर रिलीज हुई वेब सीरीज मिर्जापुर में उनके किरदार को लोगों ने बहुत पसंद किया था। ओटीटी की फिल्मों में उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग करके फिल्म को और बेहतर बनाया है। (किन फिल्मी सितारों ने निभाए हैं लेस्बियन और ट्रांसजेंडर के किरदार)

2)मनोज बाजपेयी

View this post on Instagram

A post shared by Bandaa (@bajpayee.manoj)

मनोज बाजपेयी जो भी किरदार निभाते हैं, उसमें एक्टर पूरी तरह से जान फूंक देते हैं। उन्होंने कई वेब सीरीज और फिल्मों में काम किया है। ओटीटी पर हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'बंदा' को भी ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर दर्शकों का बहुत प्यार मिल रहा है।

इसे जरूर पढ़ें: फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से लेकर 'ड्रीम गर्ल' तक, जानें कैसे ऐक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने की थी अपने करियर की शुरुआत

3)दिव्येंदु शर्मा

मिर्जापुर के मुन्ना भैया को ओटीटी पर दर्शकों से खूब प्यार मिला है। दिव्येंदु ने फिल्म 'प्यार का पंचनामा', 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' जैसी फिल्मों में काम किया है। दिव्येंदु शर्मा की गिनती ओटीटी के फेमस अभिनेताओं में की जाती है।

3)अली फजल

मिर्जापुर में गुड्डू भैया के किरदार से सभी को दीवाने बनाने वाले अली फजल की बात करें तो इस सीरीज में लोगों से उन्हें बहुत प्यार मिला था। फजल ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थीं, उन्होंने अपने करियर शुरुआती दिनों में एड में भी काम किया। अली फजल फिल्म 'फुकरे' में नजर आये थे और इस फिल्म में उन्होंने एक म्यूजिशियन का किरदार निभाया था। इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई भी की थी, लेकिन इस फिल्म में फजल अभिनय की तारीफ भी कई लोगों ने की थी।

इसे जरूर पढ़ें: पंकज त्रिपाठी की ये 10 सबसे बेस्ट फिल्में जिन्हें देख आप भी हो जाएंगे उनके फैन

आपको इन स्टार्स के बारे में जानकर कैसा लगा हमें कमेंट करके बताएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- youtube

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP