बॉलीवुड ऐक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने बहुत कम समय में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से लोगों को दिवाना बना दिया है। फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से लेकर 'ड्रीम गर्ल' तक कई हिट फिल्मों में नुसरत भरूचा ने शानदार एक्टिंग की है पर उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कैसे की थी? आइए हम आपको बताते हैं।
टीवी सीरियल से की शुरुआत
नुसरत भरूचा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2002 से की थी। सबसे नुसरत ने जी टीवी के सीरियल 'किट्टी पार्टी' में काम किया था। वह कुछ ही हफ्तों के लिए ही इस सीरियल में नजर आई थीं। इसके बाद नुसरत ने दूसरे टीवी शो 'सेवन' में काम किया था।
View this post on Instagram
धीरे-धीरे उन्हें फिल्मों में एक्टिंग करने का मौका मिलने लगा और साल 2006 में नुसरत भरूचा ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'जय संतोषी मां' से की थी। यह फिल्म बहुत अधिक कमाई तो नहीं कर पाई पर उन्होंने हिम्मत नहीं हारी।
इसे जरूर पढ़ें- एक्टिंग ही नहीं, बेहतरीन सिंगिंग भी करते हैं यह फिल्मी सितारे
फिल्मों में नहीं मिलता था काम
View this post on Instagram
एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए अपने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें फिल्मों से कई अलग-अलग वजहों से बाहर किया गया जिससे उनके मन में खटास भर गई थी। उन्हें को फिल्मों से यह कहकर भी हटाया गया कि वह पोस्टर में अच्छी नहीं लगती हैं। उन्होंने अपने करियर में इस किस्म की कई सारी लाइन्स सुनी हैं। इसलिए वे हमेशा नए लोगों के साथ काम करने में यकीन रखती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-बॉलीवुड के सुपरस्टार्स बचपन में नजर आते थे बिल्कुल अलग, क्या आप पहचान पाएंगे?
इन हिट फिल्मों में किया है काम
View this post on Instagram
'जय संतोषी मां' फिल्म के बाद नुसरत को साल 2009 में फिल्म 'कल किसने देखा है' में अभिनय करने का मौका मिला था। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी पर 2011 में रिलीज हुई फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से एक्ट्रेस को लोगों के बीच पहचान मिली थी और साल 2015 में फिल्म 'प्यार का पंचनामा 2' हिट साबित हुई। फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी', 'छोरी', 'ड्रीम गर्ल', 'तू झूठी मैं मक्कार', 'छलांग', आदि फिल्मों में नुसरत के रोल को लोगों से बहुत प्यार मिला।
आपको ऐक्ट्रेस नुसरत भरूचा के बारे में जानकर कैसा लगा हमें कमेंट करके बताएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों