अपने रियल लाइफ प्यार को कभी दूर नहीं होने देंगी इशिता राज

रील लाइफ में सोनू के टीटू की स्वीटी में पीहू अपना प्यार हार गई लेकिन रियल लाइफ में इशिता अपना प्यार पाने के लिए पूरी जान लगा देंगी।

 
ishita raj main

सोनू के टीटू की स्वीटी में सोनू, टीटी और स्वीटी के अलावा एक और दिलचस्प किरदार था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। यह किरदार था सोनू की एक्स गर्लफ्रेंड पीहू का और इसे निभाया था इशिता राज शर्मा ने। फिल्म में भले ही उनका किरदार मुख्य नहीं था लेकिन अपनी असर छोड़ने में यह कामयाब रहा। इशिता का ग्लैमर और उनकी मस्ती दर्शकों को काफी पसंद आई। 100 करोड़ी क्लब में पहुंची सोनू के टीटू की स्वीटी फिल्म की कामयाबी से इशिता इन दिनों काफी खुश हैं। हरजिंदगी टीम के साथ बातचीत में उन्होंने अपने बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताईं -

यूरोप में फिल्माए गाने के दौरान खूब की मस्ती

इशिता बताती हैं कि सोनू के टीटू की स्वीटी फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने अपने को-एक्टर्स के साथ काफी मस्ती की। स्पेशली बैचलर्स पार्टी में फिल्माए गए गाने की शूटिंग के दौरान उन्हें काफी मजा आया। बिकिनी में फिल्माए गए गाने के दौरान भी उन्होंने खूब एंजॉय किया। वह बताती हैं, ''मैंने लव रंजन के साथ पहले भी काम किया हुआ है। प्यार का पंचनामा के वक्त से हम एक-दूसरे को जानते हैं। उन्हें लगा कि मैं ये किरदार मैं निभा सकती हूं इसीलिए उन्होंने मुझे यह रोल ऑफर किया।''

ishita raj in

रियल लाइफ लव के लिए आखिरी दम तक कोशिश करूंगी

फिल्म में पीहू अपने प्यार को पाने के लिए खूब जतन करती है, कई ट्रिक्स भी आजमाती है, लेकिन आखिर में नाकामी ही उसके हाथ लगती है, लेकिन रियल लाइफ में इशिता ऐसा कतई नहीं होने देंगी। इशिता कहती हैं, 'अगर रियल लाइफ में मेरे साथ ऐसा हुआ, तो अपना प्यार पाने के लिए मैं आखिरी दम तक कोशिश करूंगी। मैं शादी तुड़वाने तो नहीं जाऊंगी लेकिन मैं अपने प्यार का इजहार जरूर कर दूंगी और यह भी जाहिर कर दूंगी कि वह शख्स मेरी जिंदगी में कितनी अहमियत रखता है।

ishita raj in

अरेंज मैरिज में बढ़ गया है लव का स्कोप

पहले मुझे लव मैरिज ज्यादा अट्रैक्टिव लगती थीं। मेरा मानना है कि अगर आपको किसी के साथ सारी जिंदगी बितानी है तो उसे जानना आपके लिए जरूरी है। लेकिन आजकल अरेंज मैरिज का स्वरूप काफी बदल गया है। अरेंज मैरिज में भी इतना वक्त मिल जाता है, कि लड़का-लड़की को एक दूसरे को जानने और समझने का मौका मिल जाता है। मैं अरेंज मैरिज के बारे में बहुत स्ट्रॉन्गली नहीं सोचती लेकिन शादी से पहले मैं अपने होने वाले पति के बारे में जानना जरूर चाहूंगी। जहां तक सवाल मेरी पसंद के लड़के का है तो मुझे ऐसा लड़का चाहिए, मेरी केयर करे, मेरी इज्जत करे और मैं जैसी हूं, मुझे स्वीकार कर ले।

ishita raj in

लव स्टोरी करने की चाहत

सोनू के टीटू की स्वीटी करने की बड़ी कामयाबी के बाद इशिता को इंतजार है एक अच्छी स्क्रिप्ट का। लेकिन इशिता की चाहत है लव स्टोरी करने की। इशिता को बॉलीवुड को रोमांटिक ब्लॉकबस्ट्स जैसे कि मैंने प्यार किया, कयामत से कयामत तक और डीडीएलजे जैसी फिल्में काफी पसंद हैं।

घर का खाना है फेवरेट

अक्सर सेलेब्स को नामी-गिरामी रेस्टोरेंट्स का खाना बहुत भाता है, लेकिन इशिता राज को घर का बना खाना पसंद है। विशेष रूप से उन्हें काले चने की डिश काफी अच्छी लगती है। क्यों न हो, आखिर उनकी स्लिम फिगर का राज भी तो घर का हेल्दी खाना ही है।

हार मत मानो

आजकल की यंग और एस्पिरेशन लड़कियों को इशिता स्ट्रॉन्ग होने का मैसेज देना चाहती हैं। वह कहती हैं कि लड़कियों को सबसे पहले अपने दिल की सुननी चाहिए। वह कहती हैं, 'करो वही, जो तुम्हें अच्छा लगे। पूरे कॉन्फिडेंस के साथ अपनी राह पर आगे बढ़ो। अगर कभी मुश्किलों का सामना करना भी पड़े तो हार बिल्कुल ना मानो, क्योंकि इनसे तुम और मजबूत बनोगी।'

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP