Jeet Adani and Diva Shah Married: देश के जाने माने उद्योगपति गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी और दिवा शाह आज शादी के बंधन में बंध गए हैं, जिसकी तस्वीरें खुद पिता गौतम अडानी ने अपने ट्विटर पर शेयर की। आपको बता दें कि ये शादी अहमदाबाद के अडानी शांतिग्राम टाउनशिप में गुजराती रीति-रिवाज से संपन्न हुई। मिली जानकारी के अनुसार इस समारोह को साधारण रखा गया है, जिसमें करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए।
परमपिता परमेश्वर के आशीर्वाद से जीत और दिवा आज विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए।
— Gautam Adani (@gautam_adani) February 7, 2025
यह विवाह आज अहमदाबाद में प्रियजनों के बीच पारंपरिक रीति रिवाजों और शुभ मंगल भाव के साथ संपन्न हुआ।
यह एक छोटा और अत्यंत निजी समारोह था, इसलिए हम चाह कर भी सभी शुभचिंतकों को आमंत्रित नहीं कर सके,… pic.twitter.com/RKxpE5zUvs
इस समारोह की सबसे पहले तस्वीरें गौतम अडानी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने एक मैसेज भी शेयर किया। इसमें उन्होंने लिखा, 'परमपिता परमेश्वर के आशीर्वाद से जीत और दिवा आज विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए। यह विवाह आज अहमदाबाद में प्रियजनों के बीच पारंपरिक रीति रिवाजों और शुभ मंगल भाव के साथ संपन्न हुआ। यह एक छोटा और अत्यंत निजी समारोह था, इसलिए हम चाह कर भी सभी शुभचिंतकों को आमंत्रित नहीं कर सके, जिसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूं। मैं आप सभी से बेटी दिवा और जीत के लिए स्नेह और आशीष का हृदय से आकांक्षी हूं।'
जीत अडानी और दीवा की शादी में दिल्ली से फैमिली ऑफ डिसेबल्ड और चेन्नई से काई रस्सी जैसे कई एनजीओ को बुलाया गया था। इनके अलावा, अहमदाबाद की ज्वेलरी आर्टिस्ट निकिता, जोधपुर के बिबाजी चूड़ी वाला, ग्लास आर्टिस्ट मुन्ना जी और नाजमीन भी शादी में शामिल हुए। लेकिन आपको ये जानकार हैरानी होगी कि ये सारे गेस्ट देश के अलग-अलग हिस्सों से आए दिव्यांग कलाकार हैं।
इसे भी पढ़ें: प्रीति को नहीं पसंद आए थे गौतम अडानी, जानें कैसी थी देश के सबसे अमीर इंसान की सिंपल सी लव स्टोरी
पिछले महीने महाकुंभ में अडानी परिवार नजर आया था। अपनी यात्रा के दौरान गौतम अडानी ने कहा था कि उनके बेटे की शादी पारंपरिक और साधारण तरीके से संपन्न की जाएगी। इसमें परिवार के रिश्तेदार और कुछ खास लोग ही मौजूद होंगे। वहीं एक न्यूज एजेंसी को इंटरव्यू देते हुए उन्होंने कहा था कि वो अपने बेटे की शादी में 10,000 करोड़ रुपये दान देने का वादा करेंगे। यह दान स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में होगा।
शादी संपन्न होने के बाद हर कोई नवविवाहित जोड़े को बधाई देता नजर आ रहा है। गौतम अडानी के पोस्ट के बाद हर किसी ने अपनी तरफ से इस जोड़े पर प्यार दिखाया।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-Twitter
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।