herzindagi
Jeet Adani Wedding

1000 कारों का काफिला, 58 देशों से आएंगे शेफ और इन स्टार्स की होगी परफॉर्मेंस, गौतम अडानी के बेटे जीत की शादी को लेकर वायरल हो रही हैं ये बातें

टेलर स्विफ्ट की परफॉर्मेंस से लेकर 1000 गाड़ियों के काफिले तक, बिजनेस टायकून गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें चल रही हैं। आइए, यहां जानते हैं जीत अडानी की वेडिंग को लेकर इंटरनेट पर अब तक क्या-क्या वायरल हो चुका है।
Editorial
Updated:- 2025-01-21, 15:03 IST

साल 2024 में बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी सुर्खियों का हिस्सा बनी रही। वहीं, अब साल 2025 की शुरुआत के साथ ही गौतम अडानी के छोटे लाडले की वेडिंग ने चर्चाएं बटोरनी शुरू कर दी हैं। हालांकि, गौतम अडानी या उनके परिवार की तरफ से बेटे जीत अडानी की वेडिंग को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है। लेकिन, सोशल मीडिया पर गौतम अडानी के बेटे जीत की शादी को लेकर तरह-तरह की रिपोर्ट्स वायरल हो रही हैं।

अनंत अंबानी की ग्रैंड वेडिंग को देखने के बाद जीत अडानी की लैविश शादी देखने की लोगों में खूब एक्साइटमेंट है। सोशल मीडिया पर तो ऐसी भी चर्चा चल रही है कि गौतम अडानी के छोटे बेटे की शादी सबसे महंगी और सबसे आलीशान होने वाली है। अगर आपको भी जीत अडानी की शादी में दिलचस्पी है, तो आइए यहां जानते हैं बिजनेस टायकून के बेटे की वेडिंग सेरेमनी को लेकर इंटरनेट पर क्या-क्या वायरल हो रहा है।

गौतम अडानी के बेटे जीत की शादी को लेकर वायरल हो रही ये बातें

Gautam Adani Son Jeet Adani Wedding

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी ने दीवा जैमिन शाह से 12 मार्च 2023 को अहमदाबाद, गुजराज में इंटीमेट सेरेमनी में सगाई की थी। हालांकि, इस सेरेमनी की केवल एक ही तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है। वहीं, अब सगाई के लगभग दो साल बाद जीत अडानी की वेडिंग की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

इसे भी पढ़ें: गौतम अडानी की छोटी बहू बनने जा रही हैं दीवा जैमिन शाह, पिता हैं हीरों के कारोबारी... जानें उनके बारे में सब कुछ

टेलर स्विफ्ट की परफॉर्मेंस

जीत अडानी की वेडिंग में हॉलीवुड के ए-लिस्टर सेलेब्स के शामिल होने की खबरों ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं। हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसके मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि गौतम अडानी के बेटे जीत की शादी में टेलर स्विफ्ट की लाइव परफॉर्मेंस भी हो सकती है। 

1 हजार कारों का काफिला

गौतम अडानी के बेटे जीत अडानी की शादी को लेकर ऐसी खबर है कि बिजनेस टायकून ने मेहमानों की सुविधा के लिए करीब 1 हजार लग्जरी गाड़ियों के काफिले का इंतजाम किया है। इंटरनेट पर वायरल हो रही खबरों की मानें तो, जीत अडानी की शादी ग्रैंड स्केल पर देखने को मिल सकती है।

58 देशों से आएंगे शेफ

गौतम अडानी के छोटे लाडले जीत अडानी की शादी में देश-विदेश से आने वाले मेहमानों के स्वाद और जायके का ख्याल रखने के लिए 10-12 नहीं, बल्कि 58 देशों से शेफ आने की खबर भी वायरल हो रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो, जीत अडानी की वेडिंग सेरेमनी में 58 देशों से शेफ आकर मेहमानों के लिए इंतजाम करेंगे।

ट्रैविस स्कॉट की परफॉर्मेंस

इंटरनेट पर ऐसी चर्चाएं चल रही हैं कि बिजनेस टायकून गौतम अडानी के बेटे की शादी में देश-विदेश से स्टार्स और परफॉर्मर शामिल हो सकते हैं। ऐसी अफवाह है कि हॉलीवुड सिंगर ट्रैविस स्कॉट भी जीत अडानी की वेडिंग सेरेमनी में परफॉर्म कर सकते हैं।

हनी सिंह की परफॉर्मेंस

ट्रैविस स्कॉट के साथ सिंगर और रैपर हनी सिंह के भी वेडिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने की खबरें वायरल हो रही हैं। हालांकि, हनी सिंह या ट्रैविस स्कॉट और उनकी टीम की तरफ से जीत अडानी के वेडिंग में शामिल होने की कोई खबर सामने नहीं आई है।

कौन हैं जीत अडानी की होने वाली पत्नी?

Who is Jeet Adani Wife

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी की शादी दीवा जैमिन शाह से होने वाली है। दीवा जैमिन शाह को लेकर ऐसे तो इंटरनेट पर ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है। लेकिन, खबरों की मानें तो दीवा जैमिन शाह सूरत की एक बड़ी डायमंड बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। हालांकि, ऐसा कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि गौतम अडानी की होने वाली छोटी बहू सोशल मीडिया और लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं।

इसे भी पढ़ें: करोड़ों के घर में रहते हैं गौतम अडानी, जानिए एक दिन में कमाते हैं कितने रुपये

नोट: जीत अडानी की वेडिंग सेरेमनी को लेकर इंटरनेट पर चल रही बातों की हर जिंदगी किसी भी तरह से पुष्टि नहीं करता है। यह आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है कि गौतम अडानी के छोटे बेटे की वेडिंग को लेकर क्या-क्या बातें इंटरनेट पर चल रही हैं।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Gautam Adani Twitter, Herzindagi and Social Media

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।