प्रीति को नहीं पसंद आए थे गौतम अडानी, जानें कैसी थी देश के सबसे अमीर इंसान की सिंपल सी लव स्टोरी

गौतम अडानी और प्रीति अडानी की पहली मुलाकात बहुत ही साधारण रही थी। जानिए कैसे हुई थी इन दोनों की शादी। 

 
Gautam and priti adani

दुनिया भर में एक से बढ़कर एक लव स्टोरीज देखी हैं पर इनमें से अधिकतर की शुरुआत बहुत ही साधारण होती है। बड़े से बड़े इंसान की लव लाइफ देखें तो ये बहुत ही साधारण है और ऐसा ही कुछ था देश के सबसे अमीर और दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी के साथ। गौतम अडानी ने पिछले दो सालों में जितनी तरक्की की है उतनी शायद ही किसी और ने की हो। पूरी दुनिया में उन्होंने अपने बिजनेस सेंस का लोहा मनवा लिया।

वैसे तो गौतम अडानी की दौलत भरपूर है, लेकिन उनका रहन-सहन और उनकी लाइफस्टाइल आज भी बहुत सिंपल है और उतनी ही सिंपल है उनकी लव स्टोरी। आर.एन.भास्कर द्वारा पब्लिश की गई किताब 'Gautam Adani: Reimagining Business in India' में गौतम और प्रीति अडानी के बारे में कुछ बातें लिखी गई थीं। उसी किताब में उनकी कहानी बताई गई थी और आज हम आपको उसी के बारे में बताते हैं।

प्रीति अडानी को पहली नजर में पसंद नहीं थे गौतम अडानी

प्रीति अडानी के पिता सेवंतीलाल ने अपनी बेटी के लिए गौतम अडानी को पसंद किया था। उस वक्त गौतम ने अपना ग्रेजुएशन भी पूरा नहीं किया था और प्रीति जो कि डेंटिस्ट की पढ़ाई कर रही थीं उन्हें लगा था कि गौतम उनके लिए ठीक नहीं हैं। सेवंतीलाल जी अपनी बेटी को ये समझाना चाहते थे कि इंसान की काबिलियत को देखा जाता है और अगर उसमें काबिलियत है तो उसे अपने पैरों पर खड़े होने में समय नहीं लगेगा।

Gautam adani family photo

सेवंतीलाल जी को प्रीति के लिए गौतम से बेहतर कोई लड़का समझ नहीं आ रहा था और आखिरकार उन्होंने गौतम भाई और प्रीति को मिलवाने की बात की। दोनों ने पहली मुलाकात में एक दूसरे से बातें की और उसके बाद ही दोनों शादी के लिए मान गए।

ये वो दौर था जब शादी-ब्याह को लेकर इतना डाउट नहीं होता था लोगों के मन में, उस दौर में साधारण मानसिकता वाले दो लोग एक दूसरे के लिए परफेक्ट होते थे। बस यही था गौतम भाई और प्रीति बेन का हाल और दोनों ने उस मुलाकात के बाद शादी का फैसला ले लिया। 1 मई 1986 को दोनों की शादी हो गई।

शादी के बाद आसान नहीं थी जिंदगी

शादी के बाद दोनों की जिंदगी आसान नहीं थी क्योंकि यहां तो प्यार शादी के बाद ही पनप रहा था और गौतम अडानी को अपने काम के सिलसिले में कई दिनों तक घर से बाहर रहना पड़ता था। एक दिन में मुश्किल से कुछ समय ही दोनों को साथ मिल पाता था। पर फिर भी प्रीति और गौतम उन पलों में एक साथ रहते थे और किताब के अनुसार प्रीति अडानी कहती हैं कि गौतम को अपने काम को खत्म कर घर पर पूरी तरह से समय देना आता था।

1987 में करण अडानी के पैदा होने के बाद भी वो यही करते थे और काम के बाद अपने परिवार और दोस्तों के साथ वक्त जरूर बिताते थे।

family photo of gautam adani

पछताने की जगह आगे बढ़ने की सीख

किताब के अनुसार गौतम अडानी के व्यक्तित्व में एक बात और थी और वो ये कि वो अपने खराब ट्रांजेक्शन को भूलकर नए काम की ओर रुख करते थे। उनका कहना था कि जो हो गया उसके पीछे रोने से फायदा नहीं। वो अपने साथियों को भी यही कहा करते थे कि नए आइटम की ओर आगे बढ़ें।

यही कारण है कि गौतम अडानी के कर्मचारी भी उनके साथ बहुत अच्छे से रहते थे। गौतम अडानी को पता था कि अगर कोई व्यापारी नुकसान नहीं झेल सकता है तो वो कभी बढ़ नहीं सकता। इसी किताब में एक किस्से के बारे में बताया गया है कि गौतम अडानी के साथ काम करने वाले एक व्यक्ति ने बहुत बड़ी गलती कर दी थी जिसके बाद उसने रिजाइन करने की बात की थी। वो इंसान आज भी उनके साथ उसी मुश्तैदी से काम कर रहा है। गौतम अडानी ने उसे भी खुद से दूर नहीं किया।

इसे जरूर पढ़ें- मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ एशिया के सबसे अमीर इंसान बने गौतम अडानी, जानिए उनके परिवार के बारे में

36 सालों का साथ और प्यार

कुछ समय पहले गौतम अडानी के 60वें जन्मदिन पर प्रीति अडानी ने उनके लिए एक पोस्ट शेयर की थी। प्रीति ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा था कि '36 साल पहले मैंने अपना करियर छोड़ गौतम अडानी के साथ एक नई जिंदगी शुरू की थी। आज जब मैं मुड़कर देखती हूं तो मैं आदर और गर्व से भर जाती हूं उस इंसान को देखकर। उनके 60वें जन्मदिन पर मैं भगवान से उनकी अच्छी सेहत और उनके सभी सपने पूरे करने की कामना करती हूं।'

गौतम और प्रीति अडानी का साथ ये बताता है कि किस तरह से दो अजनबी जिंदगी भर का साथ निभाते हैं अगर दोनों में रिश्ते निभाने का एक जैसा जज्बा हो तो।

गौतम और प्रीति अडानी से जुड़ी ये स्टोरी अगर आपको अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP