मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ एशिया के सबसे अमीर इंसान बने गौतम अडानी, जानिए उनके परिवार के बारे में

मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ अडानी ग्रुप के कर्ता-धर्ता गौतम अडानी एशिया के सबसे अमीर इंसान बन चुके हैं, जानिए इनके और इनके परिवार के बारे में।

gautam adani wife and bahu

अभी तक जब भी हमारे सामने एशिया के सबसे अमीर इंसान की बात होती है तब मुकेश अंबानी का नाम याद आता है। अधिकतर लोगों को यही लगता है कि मुकेश अंबानी इतने अमीर हैं कि उनकी टक्कर का कोई आसानी से नहीं मिलेगा, लेकिन अगर आपसे कहा जाए कि मुकेश अंबानी को टक्कर देने के लिए कोई आ गया है तो? दरअसल, पिछले साल गौतम अडानी ने चीन के जॉन्ग शानशन को पछाड़ कर एशिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान का पद हासिल कर लिया था और हाल ही में गौतम अडानी ने दौलत के मामले में मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ दिया है।

सिर्फ पिछले तीन सालों में ही गौतम अडानी ने 7 एयरपोर्ट्स और देश का करीब एक चौथाई एयर ट्राफिक अपने अंडर कर लिया है। Bloomberg Billionaires Index की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार 7 फरवरी को गौतम अडानी ने मुकेश अंबानी की दौलत को पीछे छोड़ते हुए खुद को आगे कर लिया है। पिछले साल से लेकर इस साल तक गौतम अडानी की संपत्ती में 12 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है जिसके बाद वो पूरी दुनिया में साल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले इंसान बन गए हैं।

फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक गौतम अडानी की कुल संपत्ती 91.1 बिलियन डॉलर मतलब लगभग 7 हज़ार करोड़ रुपए से ज्यादा हो गई है।

पिछले कुछ समय से गौतम अडानी बहुत ज्यादा चर्चा में रहे हैं। कॉमन वेल्थ गेम्स कॉन्ट्रोवर्सी से लेकर ऑस्ट्रेलियन माइन्स प्रोजेक्ट तक गौतम अडानी को लेकर कई निगेटिव खबरें सामने आईं, लेकिन इसमें से कुछ भी उनकी संपत्ती को कम नहीं कर पाया।

2020 में कैसा था मुकेश अंबानी और गौतम अडानी का हाल?

2020 से लेकर 2021 तक एक साल में भी सबसे ज्यादा जिसने अपनी संपत्ती एशिया में बढ़ाई थी वो गौतम अडानी ही हैं। गौतम अडानी ने तो 32.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर कमाए थे, लेकिन इसके साथ ही मुकेश अंबानी ने इतने समय में 175.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर ही कमाए थे।

इसे जरूर पढ़ें- महंगा प्लेन नहीं नीता का बर्थडे स्पेशल बनाने के लिए मुकेश अंबानी ने दिया था एक खास सर्प्राइज

गौतम अडानी का अंपायर-

1988 में अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड की स्थापना अहमदाबाद, गुजरात से करने वाले गौतम अडानी ने एक-एक सीढ़ी चढ़कर अपना अंपायर इतना बड़ा बनाया है।

adani group

पिछले दो सालों में अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयर्स में बहुत ज्यादा बढ़त देखने को मिली है। अडानी टोटल गैस कंपनी के शेयर में 1145 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। अडानी एंटरप्राइज का स्टॉक पिछले एक साल में 827 प्रतिशत बढ़ा है। अडानी ट्रांसमिशन कंपनी का शेयर प्राइज 617 प्रतिशत बढ़ा है। अडानी पावर ने 189 प्रतिशत शेयर प्राइज बढ़ाया है। अडानी एनर्जी ने 433 प्रतिशत स्टॉक प्राइज बढ़ाया है।

कुछ समय पहले तक मुकेश अंबानी के बाद एशिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान के तौर पर जॉन्ग शानशन थे लेकिन 2020 से 2021 के बीच उनकी संपत्ती में 10.3 बिलियन डॉलर का घाटा हुआ। इसके बाद ही गौतम अडानी को दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति होने का स्थान मिला था।

मुकेश अंबानी और गौतम अडानी का नेट वर्थ -

फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक अब मुकेश अंबानी 89.2 बिलियन डॉलर की संपत्ती के मालिक हैं और गौतम अडानी 91.1 बिलियन की संपत्ती के मालिक बन चुके हैं।

इसे जरूर पढ़ें- मुकेश अंबानी हर 1 घंटे में कमाते हैं 7 करोड़ रुपए, जानिए अंबानी परिवार के बारे में कुछ अनोखे FACTS

गौतम अडानी का परिवार-

गौतम अडानी की शादी प्रीति अडानी से हुई थी और उनके दो बेटे हैं। उनका बड़ा बेटा है करण अडाननी और छोटा बेटा है जीत अडानी।

प्रीति अडानी-

प्रीति अडानी पेशे से एक डेंटिस्ट हैं और अडानी फाउंडेशन की मैनेजिंग ट्रस्टी भी हैं। ये फाउंडेशन बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में काफी कुछ करता है और कई कैम्पेन भी चलाता है।

adani wife

करण अडानी-

करण अडानी ने अमेरिका की पर्ड्यू यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में अपनी ग्रैजुएशन पूरी की है और पढ़ाई के बाद से ही वो अपने पिता के साथ बिजनेस कर रहे हैं।

करण अडानी अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड के सीईओ 1 जनवरी 2016 में बनाए गए थे। पर वो 2009 से ही अडानी पोर्ट्स के डेवलपमेंट को देख रहे हैं। करण अडानी की शादी 2013 में परिधी श्रॉफ से हुई है जो सिरिल श्रॉफ की बेटी हैं। सिरिल श्रॉफ भारत के सबसे बड़े कॉर्पोरेट वकील हैं।

करण अडानी की दो बेटियां हैं।

अनुराधा और गायत्री अडानी। दोनों को लेकर करण काफी वोकल हैं और अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर ऐसी मोटिवेशनल ट्वीट्स करते रहते हैं।

karan and his wife

जीत अडानी-

गौतम अडानी का छोटा बेटा जीत अडानी असल में अडानी ग्रुप में वाइस प्रेसिडेंट फाइनेंस के तौर पर काम करता है। ये पोजीशन जीत अडानी को 2019 में मिली है और वो अभी अडानी ग्रुप में अपनी पोजीशन स्थापित करने में लगे हुए हैं।

jeet adani

वैसे तो गौतम अडानी ने अपने ग्रुप को स्थापित कर लिया है और कुछ समय के लिए मुकेश अंबानी को पीछे तो कर दिया है, लेकिन अब ये देखना होगा कि क्या वो अपनी जगह पर कायम रह पाते हैं।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP