आज के इस मॉडर्न जमाने में बच्चे घर में काम करने वाली मां को मॉडर्न मां से कंपेयर करने लगे है। वो सोचते हैं कि काश उनकी मां भी मॉडर्न होती है, ऑफिस जाती, इंग्लिश बोलती और स्टाइलिश कपड़े पहनती, तो वो भी उन्हे दोस्तों से खुशी-खुशी मिलवाते। बच्चों को अब अपनी सीधी-साधी मां को दोस्तों से मिलवाने में शर्म आने लगी है। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके दोस्तों की मां मॉर्डन है।
उन्हें लगता है कि उनकी देसी मां को तो कुछ भी नहीं आता। झाड़ू,पोछा और बर्तन के सिवा वह और कुछ करती ही क्या हैं। इसी सोच को बदलने और मां की तस्वीर को एक नया रूप देने के लिए हर जिंदगी एक ऐसा कैम्पेन लेकर आया है, जिसमें आप घर के कामकाज करने वाली मांओं की अहमियत समझ पाएंगे।
हमें यह समझना जरूरी है कि सभी मांओं के अलग-अलग मूल्य होते हैं। अगर आपको लगता है कि आपकी मां दूसरी मांओं से कम हैं, तो पहले उनकी मेहनत पर नजर डालें।
बदलती जा रही है मां की परिभाषा
क्या आप भी उस कतार में खड़े हैं, जहां आपके भी मन में मां का देसी होना खल रहा है, लेकिन क्यों? क्या उनका अंग्रेजी बोलना, स्मार्ट फोन चलाना और ऑफिस में जाकर काम करना आपके लिए ज्यादा जरूरी है। ऐसा नहीं है कि महिलाएं जो हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है, वह गलत है। इसका मतलब यह भी नहीं है कि एक मॉर्डन मां अपने बच्चों की परवरिश अच्छे से नहीं कर रही।
दुनिया में ऐसी कई मां हैं, जिन्होंने समाज की सोच को बदलने के लिए खुद को दूसरों से अलग साबित किया। घर के कामकाज बच्चों को संभालने के साथ-साथ वह घर से बाहर भी निकलीं।
लेकिन आजकल के बच्चे अब अपनी देसी मां को मॉडर्न से मां से कंपेयर कर उनको नीचा दिखाने की कोशिश करने लगे हैं।
इसे भी पढ़ें- Mothers Day 2024: 3 ऐसी मदर्स की कहानियां जो घर से लेकर ऑफिस तक करती हैं सभी को इंस्पायर
देसी मां को समझने लगे हैं छोटा
आज कल के इस दिखावे के जमाने में बच्चे अपनी मां को इज्जत देना भूल गए हैं। उन्हें अब अपनी मां का देसी होना शामृंदगी का अहसास दिलाने लगा है।
बच्चों को अकसर मां से बोलते हुए देखा जाता है कि “क्या है मम्मी आपको फोन भी चलाना नहीं आता, आजकल सब फोन चला रहे हैं। इतने बार आपको फोन चलाना सीखा दिया, फिर भी आप फोन तक नहीं उठा पाती हैं।”
बच्चों को मां से दोस्तों को मिलवाने में आने लगी है शर्म- कई बार मां बच्चों के दोस्तों के आने पर उनसे मिलने के लिए घर से बाहर चली आती है, लेकिन बच्चे अपनी मां को दोस्तों से नहीं मिलवाने चाहते, उन्हें शर्म आती है की वो मॉडर्न नहीं है।
इसलिए वह दोस्तों के सामने ही मां पर चिल्लाने लगते हैं और कहते हैं ”मम्मी आप मेरे दोस्तों के सामने घर से बाहर मत आया करो, आप उनसे कुछ भी बोल देती हो..आपको पता है आजकल की मम्मियां कितनी मॉर्डन हैं, आपको तो कुछ नहीं आता है।”
मां के साथ स्कूल जाने में आती है शर्म- बच्चे अक्सर मां को ऐसा करते हैं “मम्मी आप मुझे स्कूल में लेने मत आया करो, सबकी मम्मी को देखा है, मेकअप करके, कितने अच्छे कपड़े पहनकर आती हैं, एक आप हो कुछ भी पहनकर आ जाती हो।”
क्या मां का मॉडर्न होना उनके प्यार से ज्यादा जरूरी है। वो आपसे प्यार करती हैं इसलिए बार बार आपके बेजती और धिक्कारने के बाद भी वो आपके पीछे आती है।
आखिर क्यों मां का देसी होना बच्चों को अखर रहा है?
बच्चों को यह समझना चाहिए कि आपकी मां इस दुनिया में सबसे सीधी हैं। वो आपकी तरह स्मार्ट फोन नहीं चलाती। उन्हें नहीं पता है जमाने में क्या हो रहा है। उन्हें बस अपना घर संभालना है, अपने बच्चो की सेहत और खाने का ध्यान रखना है।
उन्हें दुनिया से मतलब नहीं, उसने अपने परिवार के लिए सब कुछ न्योछावर कर दिया। यहां तक कि वो मां जिसने कभी अपने लिए भी वक्त निकालने के बारे में नहीं सोचा । मां ने कभी संडे को अपने घर के कामों से छुट्टी नहीं मांगी। इतना कुछ करने के बावजूद बच्चों को एक मॉडर्न मां की तलाश है। बच्चों को यह समझना जरूरी है कि मां का देसी होना कोई छोटी बात नहीं। घर संभालने वाली मां भी मॉडर्न मां की तरह ही खास मेहनती और खास हैं।
मदर्स डे 2024: इस मदर्स डे को स्पेशल बनाने के लिए जानें आप क्या गिफ्ट कर सकते हैं। साथ ही उनकी पसंदीदा मूवी, सॉन्ग के साथ कैसे करें एन्जॉय। Herzindagi के कैंपेन 'Maa Beyond Stereotypes' से जुड़ें और सदियों से चली आ रही रूढ़िवादी सोच को बदलें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit-freepik, Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों