herzindagi
indian business woman detained at us airport shruti chaturvedi claims

8 घंटे तक नहीं जाने दिया बाथरूम, मेल ऑफिसर ने ली तलाशी...इंडियन बिजनेस वुमेन ने बताई अमेरिका एयरपोर्ट की आपबीती

भारतीय उद्यमी श्रुति चतुर्वेदी ने अमेरिकी हवाई अड्डे पर अपनी 8 घंटे की हिरासत के बारे में बताया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके फ्रेंड के बैग में पावर बैंक मिलने के कारण यह बर्ताव किया गया।
Editorial
Updated:- 2025-04-09, 16:20 IST

Indian Business Woman Shruti chaturvedi: अमेरिका के परिवहन सुरक्षा प्रशासन (टीएसए) के अनुसार, पावर बैंक या पोर्टेबल चार्जर को पैसेंजर केवल अपने कैरी-ऑन बैग में रख सकते हैं। चेक-इन लगेज बैग में रखकर नहीं ले जा सकते हैं। लेकिन इंडियन बिजनेस वुमेन  श्रुति चतुर्वेदी की दोस्त ने अलास्का के एंकोरेज हवाई अड्डे पर अपने हैंडबैग में पावर बैंक मिला, जिसके बाद आठ घंटे तक उन्हें हिरासत में रखा गया, जिसमें उनके स्ट्रिप तलाशी की और उनसे पूछताछ की गई। इसके बारे में इंडिया एक्शन प्रोजेक्ट की डायरेक्टर श्रुति चतुर्वेदी ने अलास्का में अपने आठ घंटे की हिरासत के बारे में मीडिया से बात करते हुए बताया कि अधिकारियों ने उन पर नस्लवाद का आरोप लगाया।

अमेरिका में हिरासत के बारे में श्रुति चतुर्वेदी ने कहीं ये बात

मीडिया बातचीत में श्रुति चतुर्वेदी ने बताया कि "यह परेशानी तब शुरू हुई जब एंकोरेज एयरपोर्ट के अधिकारियों ने उनकी फ्रेंड के कैरी-ऑन बैगेज में पावर बैंक पाया। चतुर्वेदी ने अपनी फ्रेंड को एयरपोर्ट पर छोड़ा था क्योंकि उनकी अपनी फ्लाइट कुछ घंटों बाद रवाना होने वाली थी। कुछ देर बाद उन्हें अपनी फ्रेंड की तरफ से एक टेक्स्ट मैसेज मिला।
उस मैसेज में उनकी फ्रेंड ने लिखा था उसका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है और उसे हिरासत में लिया जा रहा है। मैसेज से परेशान होकर इंडियन बिजनेस वुमेन हवाई अड्डे पर पहुंची और अपनी दोस्त के बारे में पूछताछ करने लगी। उन्हें कुछ पता चला इससे पहले उन्हें भी हिरासत में ले लिया गया। इसके बाद उनके पास मौजूद सभी सामान ले लिए गए। टॉयलेट तक जाने नहीं दिया गया। न ही किसी को कॉल करने दिया गया, जिसके कारण उनकी फ्लाइट भी छूट गई।"

इसे भी पढ़ें-एयरपोर्ट पर नहीं होगा आपका ट्रॉली बैग मिसप्लेस, जाने से पहले कर लें ये 3 काम

फॉरेन मिनिस्टर को किया टैग

श्रुति चतुर्वेदी ने अपनी आपबीती शेयर करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर  और विदेश मंत्रालय को टैग करते हुए लिखा कि "मुझे अब कुछ कल्पना करने की जरूरत नहीं है क्योंकि मैं पहले ही अपनी ज़िंदगी के सबसे बुरे 7 घंटे बिता चुकी हूं और हम सब जानते हैं कि ऐसा क्यों हुआ।" बता दें कि इससे पहले श्रुति ने अपनी अलास्का ट्रिप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी और अपने अनुभव के बारे में कई पोस्ट लिखी थी। लेकिन इस घटना ने उनकी ट्रिप को बदल दिया, जिसकी उम्मीद न थी।

श्रुति ने शेयर की थी नॉर्दर्न लाइट्स की खूबसूरत तस्वीरें

indian business woman shruti chaturvedi

30 मार्च को श्रुति चतुर्वेदी ने इंटरनेट पर नॉर्दर्न लाइट्स की खूबसूरत और बेमिसाल तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा था कि, "अलास्का के लिए उड़ान भरी, डाल्टन हाईवे से होकर गुजरी, आर्कटिक सर्कल को पार किया और रात में कमरे की बालकनी से नॉर्दर्न लाइट्स देखीं। मैं इसे देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं।" इस पोस्ट से साफ पता चल रहा था कि यह सफर उनका बेहद खास और यादगार था।

इसे भी पढ़ें-फ्लाइट की हेडलाइट खराब होने के बाद भी कैसे सुरक्षित लैंडिंग कराते हैं पायलट?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Instagram, X

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।