फ्लाइट से यात्रा करने से पहले एयरपोर्ट पर कई लगेज बैग आदि की कई तरह से चेकिंग होती है। इस दौरान सबसे बड़ी चिंता ट्रॉली बैग के खो जाने या गलत जगह पहुंचने की होती है। कई बार एयरपोर्ट पर बैग मिसप्लेस या एक्सचेंज हो जाते हैं, जिससे सफर में परेशानी होती है। हालांकि, आप इस परेशानी से बचने के लिए कुछ आसान और इंटरेस्टिंग टिप्स अपना सकते हैं, जिससे आपका ट्रॉली बिल्कुल सेफ रहेगा। इस आर्टिकल में 3 खास टिप्स दिए गए हैं, जिनमें से कोई एक भी अगर आप जाने से पहले फॉलो करते हैं, तो आपका बैग सुरक्षित और खोने के खतरे से बाहर रह सकता है।
बैग पर यूनिक पहचान बनाएं
अपने बैग पर एक अलग तरह का टैग, रिबन या स्टिकर लगाएं, जिससे यह आसानी से पहचान में आ जाए। नाम, फोन नंबर और एड्रेस का लेबल बैग पर जरूर लगाएं। इससे अगर बैग कहीं गलत चला भी जाए तो एयरपोर्ट स्टाफ उसे सही जगह पहुंचा सकता है।
ट्रॉली बैग पर लगाएं कवर
अगर आप एयरपोर्ट के लिए निकल रहे हैं, तो इससे पहले अपने लगेज या ट्रॉली बैग पर प्लास्टिक का कवर लगाना न भूलें। भले ही आपका बैग किसी और से मैचिंग हो सकता है, लेकिन उस पर लगा कवर जरूरी नहीं कि दूसरे से मैच करे। ऐसी स्थिति में आपको अपना बैग पहचानने में परेशानी नहीं होगी और आपका ट्रॉली मिसप्लेस भी नहीं होगा। ऐसे में, बैग अगर गुम हो भी जाए, तो उसे आसानी से ढूंढा जा सकता है।
ट्रॉली बैग पर लगाएं स्टीकर्स
अगर आपको भी एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान ट्रॉली बैग गुम होने का डर लगा रहता है, तो इससे बचने के लिए आप अपने बैग पर पहचान के लिए कुछ छोटे-छोटे स्टीकर्स लगा सकते हैं। ये दिखने में भी खूबसूरत लगेंगे और आपको अपना बैग पहचानने में भी दिक्कत नहीं होगी।
इसे भी पढ़ें-एयरपोर्ट पर Duty Free खरीदें ये चीजें
एयरलाइन टैग और रसीद संभाल कर रखें
चेक-इन के समय मिलने वाला बैगेज टैग और रसीद संभाल कर रखें। अगर बैग गुम हो जाता है, तो इस टैग की मदद से एयरलाइन उसे ट्रैक कर सकती है। फ्लाइट के गेट और टर्मिनल नंबर ध्यान से देखें, ताकि आप बैग सही जगह पर रखें और लें।
इसे भी पढ़ें-शॉपिंग से लेकर आराम तक, हर सुविधा का अनोखा हब है दिल्ली एयरपोर्ट, मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानें
अतिरिक्त सावधानियां
- बहुत कीमती सामान ट्रॉली बैग में न रखें, इसे हैंड बैग में रखें।
- बैग को एयरपोर्ट पर ध्यान से लोडिंग बेल्ट से उठाएं, क्योंकि कई बार लोग गलती से दूसरे का बैग ले जाते हैं।
- एयरलाइन से पहले ही बैगेज पॉलिसी की जानकारी लें, ताकि बैग का सही इस्तेमाल कर सकें।
इसे भी पढ़ें-आखिर क्यों एयरपोर्ट के रनवे पर बनाई जाती हैं जेब्रा क्रॉसिंग लाइन, जानें वजह
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों