धड़क 2 रिव्यू: तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म ने जीता दिल या फेरा उम्मीदों पर पानी? टिकट बुक करने से पहले पढ़े लें सोशल मीडिया पर क्या हैं रिएक्शन्स

Dhadak 2 Review: तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म 'धड़क 2' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। अगर आप भी इसकी टिकट बुक करने का सोच रही हैं, तो पहले जान लीजिए कि फिल्म कैसी है और इसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग क्या रिएक्शन्स दे रहे हैं।
image

तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की मच अवेटेड फिल्म 'धड़क 2' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर लंबे समय से बज बना हुआ था और फिल्म का ट्रेलर भी काफी प्रॉमिसिंग था। ऐसे में लोग इसके रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब फाइनल जब फिल्म बड़े परदे पर उतरी है, तो 'धड़क 2' ने सभी की दिल की धड़कन को बढ़ा दिया है। फिल्म को काफी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और सोशल मीडिया पर नेटिजन्स इसे एक दमदार प्रेम कहानी बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि लंबे समय से ऐसी लव स्टोरी रिलीज नहीं हुई है। यह कोई नॉर्मल लव स्टोरी नहीं, बल्कि दिल दहला देने वाली एक कहानी है, जिसमें इमोशन्स, दमदार एक्टिंग और एक स्ट्रॉन्ग मैसेज है। अगर आप इस फिल्म को देखने को प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले जान लीजिए कि एक्स( ट्विटर) पर इसे क्या रिव्यू और रिएक्शन मिल रहे हैं और फिल्म क्रिटिक्स ने इसे कितने स्टार दिए हैं।

'धड़क 2' को सोशल मीडिया पर मिल रहे हैं ये रिएक्शन्स

जिन लोगों ने 'धड़क 2' देखी है, उन्होंने ट्विटर पर अपने रिएक्शन्स पोस्ट किए हैं और सभी ने फिल्म को बहुत शानदार बताया है। एक यूजर ने लिखा, "सैयारा मूवी देख ली? अब एक अच्छी क्लासिक रोमांटिक फिल्म देख लो।" इस फिल्म को ज्यादातर लोगों ने 4 स्टार दिए हैं।

समाज का आईना दिखाती है 'धड़क 2'

वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, "धड़क 2 ने मेरा दिल दहला लिया...यह केवल एक लव स्टोरी नहीं है बल्कि उस कड़वे सच का आईना है, जो आज भी हमारे समाज में जिंदा है...विधि और नीलेश का प्यार आपको रुला देता है और अंदर तक हिलाकर रख देता है...कुछ लव स्टोरीज फिल्म से नहीं, बल्कि जिंदगी से आती हैं।"

आपको हिलाकर रख देंगे 'धड़क 2' के ट्विस्ट्स

एक यूजर ने फिल्म को हार्ट हिटिंग लव सागा बताया है। उन्होंने लिखा कि फिल्म आपको हंसाएगी...रुलाएगी लेकिन कुछ ऐसे ट्विस्ट आएंगे, जो आपको सोचे भी नहीं होंगे।

यह भी पढ़ें- Dhadak 2 Trailer: सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की दमदार केमिस्ट्री, दिल छू लेने वाली कहानी और इमोशन्स से भरपूर है 'धड़क 2' का ट्रेलर... जानें कब देगी सिनेमाघरों में दस्तक

फिल्म क्रिटिक्स ने भी 'धड़क 2' को बताया दमदार

धड़क 2 ऑडियन्स के दिलों में घर कर रही है और फिल्म क्रिटिक्स ने भी इसे बेहतरीन बताया है। तरण आदर्श ने अपने रिव्यू में लिखा, 'धारदार लेखन...मनोरंजक, इमोशन्स से भरपूर सेकेंड हाफ...जबरदस्त एक्टिंग... धड़क 2 बेहतरीन है... लेकिन इस लव स्टोरी में में वह आत्मा को झकझोर देने वाला साउंडट्रैक नहीं है जो फर्स्ट पार्ट में था....'

अन्य मूवी क्रिटिक्स ने भी फिल्म को अच्छा और देखने लायक बताया है और फिल्म को 3-4 स्टार दिए हैं। ऐसे में अगर आप फिल्म को देखने की सोच रहे हैं तो बेशक आप इसकी टिकट बुक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Saiyaara के बाद बॉक्स ऑफिस पर आने वाला है रोमांटिक फिल्मों का सैलाब! 'धड़क 2' से लेकर 'लव एंड वॉर' तक...परदे पर दस्तक देंगी ये प्रेम कहानियां, जान लीजिए कब रिलीज होगी कौन सी फिल्म

क्या आपने 'धड़क 2' देखी और अगर देखी तो यह फिल्म आपको कैसी लगी, हमें कमेंट्स में बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP