herzindagi
image

Dhadak 2 Trailer: सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की दमदार केमिस्ट्री, दिल छू लेने वाली कहानी और इमोशन्स से भरपूर है 'धड़क 2' का ट्रेलर... जानें कब देगी सिनेमाघरों में दस्तक

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी फिल्म 'धड़क 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर इमोशन्स से भरपूर है, लीड कपल की केमिस्ट्री भी कमाल है और फिल्म की कहानी भी आपका दिल छू लेगी। लेकिन देखना होगा कि क्या फर्स्ट पार्ट की तरह इस बार भी दो दिलों की प्रेम कहानी अधूरी रहेगी?    
Editorial
Updated:- 2025-07-11, 16:03 IST

करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'धड़क 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म को लेकर लंबे समय से बज बना हुआ था। कुछ हफ्ते पहले इसके पोस्टर्स आउट हुए थे, जिसमें सिद्धांत और तृप्ति की केमिस्ट्री काफी इंटेस लग रही थी और उसके बाद से फिल्म को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेट था। अब फाइनली इसका ट्रेलर सामने आ चुका है। ट्रेलर में लीड कपल सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की केमिस्ट्री शानदार लग रही है, फिल्म की कहानी भी इमोशन्स से भरपूर है और इस प्रॉमिसिंग ट्रेलर को देखकर पूरी उम्मीद है कि यह धर्मा प्रोडक्शन की एक बेहतरी लव स्टोरी साबित होगी। चलिए, नजर डाल लीजिए फिल्म के ट्रेलर पर।

'धड़क 2' का ट्रेलर हुआ रिलीज


दो दुनिया जो एक होने के लिए टकराती हैं...इसी कैप्शन के साथ करण जौहर ने कुछ देर पहले धड़क 2 का ट्रेलर शेयर किया है। ट्रेलर देखकर साफ है कि फिल्म की कहानी काफी इंटेस हैं और दो अलग दुनिया से ताल्लुक रखने वाले लोग प्यार में बंधकर एक साथ आना चाहते हैं लेकिन किस तरह समाज की दीवारें उनके आड़े आती हैं, इसकी कहानी कुछ ऐसा ही दिखाती है। फिल्म का स्क्रीनप्ले जबरदस्त है और देखकर लग रहा है कि धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले एक और बेहतरीन लव स्टोरी ऑडियन्स को एंटरटेन करने के लिए तैयार है। फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

यह भी पढ़ें- काजोल, पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान की 'सरजमीं' का ट्रेलर हुआ आउट...इमोशन्स, एक्शन और ड्रामे से भरपूर होगी फिल्म, जानें कब होगी रिलीज

क्या 'धड़क' की तरह इस बार भी अधूरी रहेगी प्रेम कहानी

'धड़क 2' साल 2018 की फिल्म 'धड़क' का सीक्वल है। उस फिल्म में ईशान खट्टर और जान्हवी कपूर की जोड़ी नजर आई थी। 'धड़क' ने अच्छी कमाई की थी और बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। हालांकि, फिल्म को क्रिटिक्स से मिक्स रिस्पॉन्स मिला था। इस फिल्म से जान्हवी कपूर ने डेब्यू किया था। फिल्म का म्यूजिक काफी हिट हुआ था। इस फिल्म के आखिर में जान्हवी और ईशान की लव स्टोरी पूरी नहीं हो पाती है। ऐसे में अब देखना होगा कि क्या 'धड़क 2' में दो दिल मिल पाएंगे या इस बार भी फिल्म का अंत ऑडियन्स को इमोशनल कर देगा। ट्रेलर देखकर ऐसा लग रहा है कि आखिर में तृप्ति और सिद्धान्त की प्रेम कहानी पूरी नहीं हो पाती है।

More For You

 

यह भी पढ़ें- Dhadak 2 Poster Out: करण जौहर की फिल्म 'धड़क 2' का पोस्टर हुआ रिलीज, नई जोड़ी से लेकर कहानी तक...जानें ऐसी 5 बातें जो इसे बनाएंगी पिछले पार्ट से अलग


आपको 'धड़क 2' का ट्रेलर कैसा लगा और आप फिल्म को लेकर कितने एक्साइटेड हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।