herzindagi
image

काजोल, पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान की 'सरजमीं' का ट्रेलर हुआ आउट...इमोशन्स, एक्शन और ड्रामे से भरपूर होगी फिल्म, जानें कब होगी रिलीज

काजोल, पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान स्टारर फिल्म 'सरजमीं' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में एक्शन, ड्रामा और इमोशन्स सब कुछ हैं। यह फिल्म 25 जुलाई को जियोहॉटस्टार पर दस्तक देगी।
Editorial
Updated:- 2025-07-04, 16:04 IST

काजोल की फिल्म मां इन दिनों सिनेमाघरों में है और इसी बीच उनकी अगली फिल्म सरजमीं का ट्रेलर आ गया है। यह फिल्म ओटीटी पर दस्तक देगी। फिल्म में काजोल के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान लीड रोल में हैं। फिल्म का ट्रेलर काफी प्रॉमिसिंग लग रहा है। इस फिल्म को लेकर लंबे समय से बज बना हुआ है। कुछ दिन पहले फिल्म का टीजर आउट हुआ था और अब फाइनली इसका ट्रेलर भी सामने आ चुका है। चलिए, आपको बताते हैं कि ट्रेलर में क्या कुछ खास है और यह फिल्म कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली है।

फिल्म 'सरजमीं' का ट्रेलर हुआ रिलीज

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

काजोल, पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान की ड्रामा 'सरजमीं' का ट्रेलर रिलीज हो चुकी है। फिल्म में पृथ्वीराज, सोल्जर विजय मेनन का किरदार निभा रहे हैं। वहीं, काजोल उनकी पत्नी मेहर और इब्राहिम अली खान इनके बेटे हरमन का रोल प्ले करेंगे। ट्रेलर में इमोशन्स और ड्रामा भरपूर है। एक सोल्जर किस तरह अपनी ड्यूटी और परिवार के बीच फंसा हुआ है, हरमन किस दोराहे पर हैं और कैसे काजोल अपने बेटे को बचाने और परिवार को साथ रखने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है, फिल्म इसी के इर्द-गिर्द घूमती हैं। किस वजह से हरमन अपने सोल्जर पापा के सामने नजर आते हैं, यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा। बता दें कि यह फिल्म 25 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें- Ramayana First Look: रणबीर कपूर का 'राम अवतार' हुआ रिवील, जानिए कैसा है रावण बने यश का लुक...रामायण का फर्स्ट टीजर सोशल मीडिया पर वायरल

सधी हुई एक्टिंग कर रहे हैं सभी सितारे

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by JioHotstar (@jiohotstar)

काजोल और पृथ्वीराज जहां मंझे हुए कलाकार हैं। वहीं, इस फिल्म में इब्राहिम अली खान भी जबरदस्त एक्टिंग करते हुए दिख रहे हैं। इब्राहिम को इससे पहले नादानियां में उनकी एक्टिंग के लिए काफी ट्रोल किया गया था। ऐसे में यह फिल्म उनके लिए खुद को साबित करने का एक शानदार मौका है और ट्रेलर में वह इस मौके को पूरी तरह भुनाते हुए दिख रहे हैं।

More For You


यह भी पढ़ें- आंखों में गुस्सा...चेहरे पर खून और बिखरे हुए बाल, 'मैसा' का फर्स्ट लुक हुआ आउट, रश्मिका मंदाना का विकराल अवतार खड़े कर देगा आपके रोंगटे

 

आपको सरजमीं का ट्रेलर कैसा लगा और आप फिल्म को लेकर कितने एक्साइटेड हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।