herzindagi
image

आंखों में गुस्सा...चेहरे पर खून और बिखरे हुए बाल, 'मैसा' का फर्स्ट लुक हुआ आउट, रश्मिका मंदाना का विकराल अवतार खड़े कर देगा आपके रोंगटे

रश्मिका मंदाना की अगली फिल्म 'मैसा' से उनका फर्स्ट लुक सामने आ गया है। गुस्से से भरी आंखे, चेहरे पर खून और आक्रोश की ज्वाला लिए एक्ट्रेस का यह लुक काफी वायरल हो रहा है।
Editorial
Updated:- 2025-06-28, 11:21 IST

साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों बॉलीवुड में भी अपना दबदबा बना चुकी हैं। विक्की कौशल के साथ फिल्म छावा में उनके काम की जमकर तारीफ हुई थी। अब उनकी अगली फिल्म 'मैसा' से उनका लुक लॉन्च हो चुका है, जिसे फैंस काफी प्यार दे रहे हैं। उनका यह लुक काफी मैसिव है और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें रश्मिका एक महिला योद्धा के रोल में नजर आ रही हैं और कहना गलत नहीं होगा कि उनका यह लुक कुछ ऐसा है, जिसे शायद फैंस ने पहले कभी नहीं देखा होगा। चलिए, आप भी डाल लीजिए उनके इस लुक पर नजर।

रश्मिका मंदाना की अगली फिल्म मैसा का पोस्टर हुआ आउट

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Rashmika Mandanna (@rashmika_mandanna)

रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म मैसा का पोस्टर आउट हो गया है। इस पोस्टर में उनका खतरनाक अवतार सुर्खियों में बना हुआ है। उन्होंने अपना फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मैं हमेशा कुछ नया...कुछ अलग..कुछ एक्साइटिंग देने की कोशिश करती हूं और यह भी कुछ ऐसा ही है। यह एक ऐसा किरदार है, जो मैंने पहले नहीं निभाया है, ऐसी दुनिया है जिसमें मैंने पहले कदम नहीं रखा है...मेरा एक ऐसा वर्जन है, जिससे अभी तक मैं भी नहीं मिली हूं...ये गुस्से से भरा है..दमदार है लेकिन एकदम असली है। मैं बहुत नर्वस और एक्साइटडेट हूं...मैं सच में इंतजार नहीं कर पा रही हूं कि आप लोग वो देखें जो हम बना रहे हैं...ये तो बस शुरुआत है।"

यह भी पढ़ें- क्या 'सरदार जी 3' में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को लेने की वजह से 'बॉर्डर 2' से कटेगा दिलजीत दोसांझ का पत्ता? फिल्म के पाकिस्तान में रिलीज होने पर खड़ा हुआ विवाद, जानें पूरी डिटेल्स


कैसी होगी रश्मिका मंदाना की फिल्म मैसा?

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Rashmika Mandanna (@rashmika_mandanna)


रश्मिका मंदाना की फिल्म 'मैसा' का पोस्टर देखकर लोगों के मन में इसे लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ गया है। यह इमोशनल एक्शन की जबरदस्त कहानी है, जो गोंड जनजाति के इर्द-गिर्द बुनी गई है। इस फिल्म को रविंद्र पुल्ले ने डायरेक्ट किया है। पोस्टर देखकर लग रहा है कि फिल्म की कहानी महिला योद्धा और उसके संघर्ष को दिखा सकती है। ऐसे में देखना होगा कि क्या एक्ट्रेस अपने दम पर 1000 करोड़ क्लब में एंटी कर पाएंगी। रश्मिका की पिछली फिल्में पुष्पा 2 और छावा ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। रश्मिका के पास आने वाले वक्त में कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। इसमें आयुष्मान खुराना के साथ हॉरर-कॉमेडी, पुष्पा 3, द गर्लफ्रेंड और रेनबो जैसी फिल्में हैं।

 

यह भी पढ़ें- आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' ने पलट दिया पूरा गेम, जानें इससे पहले रीमेक फिल्मों के मामले में बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा है मिस्टर परफेक्टशनिस्ट का हाल


आपको रश्मिका मंदाना का यह लुक कैसा लगा, हमें कमेंट्स में बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।