herzindagi
image

क्या 'सरदार जी 3' में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को लेने की वजह से 'बॉर्डर 2' से कटेगा दिलजीत दोसांझ का पत्ता? फिल्म के पाकिस्तान में रिलीज होने पर खड़ा हुआ विवाद, जानें पूरी डिटेल्स

दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म 'सरदार जी 3' इन दिनों विवादों में है। फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के होने पर काफी कॉन्ट्रोवर्सी हो रही है। इसे लेकर कई बड़े सेलेब्स ने दिलजीत पर निशाना साधा है और अब उन्हें बैन करने की मांग भी उठ रही है।
Editorial
Updated:- 2025-06-27, 17:40 IST

दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म 'सरदार जी 3' पिछले कुछ दिनों से विवादों में है। पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर इस फिल्म का हिस्सा हैं और इसे लेकर लगातार कॉन्ट्रोवर्सी हो रही है। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के मद्देनजर पाकिस्तानी कलाकारों और फिल्मों पर भारत में महीने पहले बैन लगा दिया गया था। पाकिस्तानी सेलेब्स के अकाउंट भी भारत में बैन कर दिए गए थे और ऐसे में दिलजीत दोसांझ की फिल्म में हानिया आमिर का होना विवाद का कारण बन गया। इस फिल्म के ट्रेलर को भारत में यूट्यूब से हटा दिया गया है और फिल्म भारत में रिलीज भी नहीं हो रही है। लेकिन, इसे लेकर दिलजीत लगातार निशाने पर हैं और उन पर बैन लगाने तक की मांग कर दी गई है। चलिए, आपको बताते हैं क्या है पूरी डिटेल्स।

दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदार जी 3' को लेकर बढ़ रहा है विवाद

'सरदार जी 3' में दिलजीत दोसांझ संग हानिया आमिर मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया का होना दिलजीत और मेकर्स के लिए मुश्किल का सबब बन गया और उन्हें कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है। 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)


दिलजीत ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में बात करते हुए कहा था, "जब फिल्म की शूटिंग हुई थी, तब चीजें ठीक थीं, ये प्रोड्यूसर्स का फैसला था कि फिल्म बनाई जाएगी..हालांकि जाहिर है कि इसे इंडिया में रिलीज नहीं किया जाएगा, यह ओवरसीज रिलीज होगी।" दिलजीत ने यह भी कहा था कि इसमें मेकर्स का काफी पैसा लगा हुआ है और अगर वे इसे बाहर रिलीज करना चाहते हैं, तो वह उनके साथ हैं। इसके बाद से दिलजीत लगातार विवादों में हैं। मीका सिंह और गुरु रंधावा समेत कई सेलेब्स और फैंस ने इसे गलत बताया है। यहां तक कि उन्हें देशद्रोही का टैग तक दे डाला है। हालांकि, कुछ पंजाबी सेलेब्स उनके सपोर्ट में भी उतरे हैं। पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा भी इस फिल्म का हिस्सा है। हालांकि, कॉन्ट्रोवर्सी के बाद उन्होंने फिल्म का प्रमोशनल वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से डिलीट कर दिया है। 

More For You

यह भी पढ़ें- Coachella म्यूजिक फेस्टिवल में परफॉर्म करने से लेकर Jimmy Fallon के शो में मेहमान बनने तक, Diljit Dosanjh ने पंजाबी अंदाज में मचाया है दुनिया भर में धमाल

दिलजीत को बॉर्डर 2 से बाहर करने की उठी मांग

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)


दिलजीत दोसांझ पर 'सरदार जी 3' कॉन्ट्रोवर्सी भारी पड़ती दिख रही है। FWICE ने प्रेसिडेंट बीएन तिवारी ने दिलजीत की आने वाली फिल्मों और गानों को बैन करने की मांग उठाई है। उनका कहना है कि दिलजीत ने भारतीय जनता की भावनाओं को आहत किया है और देश के जवानों का भी अपमान किया है। यहां तक कि सनी देओल के साथ फिल्म 'बॉर्डर 2' से भी दिलजीत को हटाने की मांग की गई है। बता दें कि कुछ दिनों पहले 'सरदार जी 3' का ट्रेलर आया था और तभी से विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म आज ओवरसीज रिलीज हो रही है।

 

यह भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी एक्टर्स के लिए बंद हुए भारत के दरवाजे! जानिए फवाद खान की फिल्म 'अबीर गुलाल' का क्या होगा?


आप इस बारे में क्या सोचते हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।