पंजाबी एक्टर-सिंगर Diljit Dosanjh ने अपने पंजाबी स्टाइल में पूरी दुनिया में धूम मचाई हुई है। दिलजीत की फिल्म 'Jatt and Juliet 3' जल्द ही रिलीज होने वाली है। इसी बीच, दिलजीत, Jimmy Fallon के शो में मेहमान बनकर आने वाले हैं। 'पंजाबी आ गए ओय...' के कैप्शन के साथ, उन्होंने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ यह न्यूज शेयर की है। वह इस वीक शो का हिस्सा बनेंगे। दिलजीत दोसांझ जहां भी जाते हैं, अपनी धमाकेदार वाइब और परफॉर्मेंस से फट्टे चक देते हैं और महफिल लूट ही लेते हैं। अंबानी फंक्शन में भी देसी दिलजीत की वाइब, विदेशी सिंगर्स पर भारी पड़ गई थी। दिलजीत पाजी ने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है और देश ही नहीं, बल्कि, पूरी दुनिया को अपना मुरीद बनाया है। चलिए, आपको बताते हैं कि किन-किन मौकों पर दिलजीत ने दुनिया को अपनी पंजाबी अंदाज के साथ, वाइब करने पर मजबूर कर दिया।
View this post on Instagram
दिलजीत दोसांझ ने Coachella म्यूजिक फेस्टिवल में परफॉर्म किया था। वह ऐसा करने वाले पहले पंजाबी सिंगर हैं। वह इस दौरान, काले रंग के कुर्ते तंबा में नजर आए थे और उनकी देसी वाइब पर उनके फैंस जमकर झूमे थे। यहां दिलजीत अपने परफॉर्मेंस के दौरान, फैंस से कहते हुए दिखे थे कि अगर उन्हें उनकी भाषा यानी पंजाबी समझ नहीं आ रही है, तो बस वो उनकी वाइब को एज्वॉय करें।
View this post on Instagram
दिलजीत टाइम्स स्क्वायर पर फीचर होने वाले पहले पंजाबी आर्टिस्ट हैं। इसके अलावा, वह वर्ल्ड के टॉप म्यूजिक वीडियो नेटवर्क में शुमार, वीवो के साथ गाना रिलीज करने वाले भी पहले पंजाबी सिंगर हैं। उन्होंने इसी साल, कनाडा के वेंकूवर स्थित बीसी प्लेस स्टेडियम में परफॉर्म किया था और इस स्टेडियम में परफॉर्म करने वाले वह पहले पंजाबी आर्टिस्ट हैं।
View this post on Instagram
दिलजीत दोसांझ पहले ऐसे पहले पगड़ी वाले सिख हैं, जिनका स्टैच्यु मैडम तुसाद म्यूजियम में लगा है। यह 2019 में हुआ था। उन्होंने उस वक्त ट्विटर पर इस खबर को शेयर करते हुए लिखा था, 'औकात घट ते कृपा ज्यादा, दोसांझ कलां तों 'मैडम तुसाद'... वाह मालका तेरियां तू जाने।'
यह भी पढ़ें- एक्टर Diljit Dosanjh की हो चुकी है शादी? करीबी दोस्त ने बीवी और बच्चे के बारे में किया बड़ा खुलासा
View this post on Instagram
एड शीरन ने इस साल मुंबई में अपने कॉन्सर्ट के दौरान, पंजाबी सिंगर दिलजीत के साथ पंजाबी में गाना गाया। उन्होंने उनका गाना लवर परफॉर्म किया। दिलजीत ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था। उन्होंने एड शीरन को टैग करते हुए लिखा था, "भाई पहली बार पंजाबी में गा रहा है. चक देयांगे."
यह भी पढ़ें- अंबानी प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में छाए रहे दिलजीत दोसांझ, करोड़ों में है नेटवर्थ और नाम हैं कई बड़े रिकॉर्ड्स
दिलजीत दोसांझ आपको कितने पसंद हैं, हमें जरूर बताएं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।