एक्टर Diljit Dosanjh की हो चुकी है शादी? करीबी दोस्त ने बीवी और बच्चे के बारे में किया बड़ा खुलासा

अक्सर सेलिब्रिटीज अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना ही पसंद करते हैं। ठीक इसी तरह पंजाबी एक्टर दिलजीत दोसांझ ने भी अपनी निजी जिंदगी को लाइमलाइट से दूर रखा है।

 
diljit dosanjh is married  to indian american woman

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आए दिन कोई न कोई खुलासे देखने को मिल ही जाते हैं। ऐसे ही एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ के बारे में एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है। ग्लोबल स्टार के करीबी दोस्त ने इनकी निजी जिंदगी से जुड़े कई बड़े खुलासे किए हैं, जिसके बाद फैंस भी काफी कंफ्यूज नजर आए।

दिलजीत अपनी निजी जिंदगी को लाइमलाइट से दूर ही रखना पसंद करते हैं। ऐसे उन्होंने हालही में एक बातचीत के दौरान भी बताया था कि उनके माता-पिता बेहद सिंपल रहना पसंद करते हैं और लाइमलाइट से दूर ही रहना चाहते हैं। इसी तरह से वह अपनी पर्सनल चीजें भी लाइमलाइट से दूर ही रखना चाहते हैं। तो आइये जानते हैं इनके दोस्त ने आखिर बीवी और बच्चे से किस जानकारी के बारे में जिक्र किया है।

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि इनके किसी करीबी मित्र ने बताया है कि दिलजीत शादीशुदा है और इनकी पत्नी इंडियन अमेरिकन हैं। इसके आलावा इनका एक बेटा भी है। खबरों की माने तो इनके दोस्त ने इस बात का दावा किया है। इसके आलावा खुद दिलजीत ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी यह जानकारी किसी भी तरह से शेयर नहीं की है।

बता दें कि दिलजीत दोसांझ काफी छोटी उम्र में लुधियाना आ गये थे और अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी। इनके पिता बलबीर सिंह एक ट्रक ड्राईवर थे और वह खाली समय में हॉकी खेलना पसंद करते थे। यह बात दिलजीत के गांव के सरपंच ने साझा की थी।

इसे भी पढ़ें:Chamkila Trailer Out: नो-टर्बन लुक में नजर आएंगे दिलजीत, जाने कौन हैं अमर सिंह चमकीला जिनकी हत्या का आज तक नहीं सुलझा है राज

दिलजीत दोसांझ के करियर से जुड़ी दिलचस्प बातें

अपनी गायकी और हसमुख मिजाज से दिलजीत दोसांझ ने न केवल पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री बल्कि बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक को अपना दीवाना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी छाप छोड़ने के बाद दिलजीत ने अपना पांव बॉलीवुड में बतौर एक्टर के तौर पर रखा और फिल्म उड़ता पंजाब में दिग्गज एक्ट्रेस करीना कपूर के साथ काम किया था। हालही, में सुपरहिट गानों के साथ-साथ दिलजीत ने फिल्म क्रू में करीना कपूर, कृति सेनन और तबू के साथ में काम किया है। इसके अलावा अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेरेमनी में दिलजीत ने परफॉर्म भी किया और अपनी गायकी से सोशल मीडिया से लेकर अंबानी परिवार तक का दिल जीत लिया।

अभी कुछ ही दिनों में दिलजीत की फिल्म चमकीला भी रिलीज होने वाली है।यह फिल्म फोक सिंगर अमर सिंह चमकीला पर निर्धारित है।

अगर आपको सेलेब्रिटी न्यूज पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP