Hania Amir: हानिया आमिर... ये नाम ना जाने कितनों चेहरों पर मुस्कुराहट ला देता है। हानिया पाकिस्तान की सबसे लोकप्रिय एक्ट्रेस में से एक हैं। जिन्होंने अपनी मासूमियत, चुलबुले और मस्ती भरे अंदाज से ना जाने कितनों को अपना दिवाना बना लिया है। वैसे तो भारत और पाकिस्तान में कुछ खास दोस्ती नहीं है लेकिन हानिया आमिर एक ऐसी अदाकारा हैं जिनकी फैन पूरे भारत की अवाम बन बैठी है।
26 साल की हानिया आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है और अपनी बेहतरीन एक्टिंग से वह पाकिस्तान की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में शुमार हो चुकी हैं। फैंस हानिया से जुड़ी सारी जानकारी रखना चाहते हैं। तो ऐसे में आज हम आपको उनके एजुकेशन के बारे में बताएंगे। आइए जानते हैं आपकी चहेती एक्ट्रेस हानिया कितनी पढ़ी-लिखी हैं।
कितनी पढ़ी-लिखी हैं हानिया आमिर (pakistani actress hania amir education)
View this post on Instagram
हानिया का जन्म 12 फरवरी 1997 में पाकिस्तान के रावलपिंडी,पंजाब में हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की और ग्रेजुएशन के लिए उन्होंने फाउंडेशन फॉर एडवांसमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी की पढ़ाई के लिए दाखिला लिया लेकिन उन्होंने बीच में अपनी पढ़ाई छोड़ दी। हानिया यूनिवर्सिटी ड्रॉपआउट हैं। दरअसल जब हानिया ग्रेजुएशन कर ही रही थी कि उस दौरान उन्होंने रोमांटिक कॉमेडी जनान के लिए साल 2016 में ऑडिशन दिया और वो सेलेक्ट हो गई। और यहीं से शुरु हुई उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत (ये हैं पाकिस्तान के टॉप ड्रामा)
फिल्म काफी हिट साबित हुआ। इसमे हनिया ने एक शरारती पश्तून लड़की की भूमिका निभाई थी जिसकी खूब सराहना की गई। उन्हें इसके लिए सर्वश्रेष्ठ स्पोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए लक्स स्टाइल अवार्ड के लिए नामांकन भी मिला। इसके बाद हानिया रुकी नहीं और एक के बाद एक हिट देती गईं।
यह भी पढ़ें-K-Drama: हिंदी फिल्मों से हो गए हैं बोर, Netflix पर देखें ये 5 रोमांटिक कोरियन ड्रामा
View this post on Instagram
टीवी सीरियल मेरे हमसफर में मासूम हाला हमजा के किरदार से हानिया ने सरहद पार भी अपने फैंस बनाएं। आज हानिया किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। इंस्टाग्राम पर हानिया के 11.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। अक्सर वो अपनी क्यूटनेस के कारण चर्चा में बनी रहती हैं।
यह भी पढ़ें-रोमांटिक ड्रामा के शौकीन हैं तो देखना ना भूलें ये 4 टर्किश वेब सीरीज
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit -Social Media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों