Pakistani Top Drama: पाकिस्तानी शोबिज इंडस्ट्री अपने ड्रामा शोज के लिए दुनियाभर में मशहूर है। पाकिस्तानी शो में रोमांस, प्यार,तकरार, अदब का भरपूर संगम देखने को मिलता है। कुछ ऐसे ड्रामा शोज है जिनमें मोहब्बत की अनोखी दास्तां देखने को मिलती है। पर्दे पर एक एक चीज़ को इतने सलीके से उतारा गया है कि लोग पहले ही एपीसोड में इससे बंध जाते हैं। यही वजह है कि इन दिनों भारत में भी हर किसी के जुबान पर पाकिस्तानी ड्रामा ही छाया हुआ है। ये आए दिन ट्विटर पर ट्रेंड होता रहता है। आज हम आपको पाकिस्तान के उन 5 ड्रामा शोज की जानकारी देंगे जो सुपर-डुपर हिट साबित हुए हैं।
ये हैं पाकिस्तान के 5 बेहतरीन ड्रामा शोज
तेरे बिन
View this post on Instagram
इस लिस्ट में पहले नंबर पर है तेरे बिन। यह अब तक का सबसे पसंद किया जाने वाला ड्रामा है। इसमें मुख्य किरदार में युमना जैदी और वहाज अली हैं। युमना जहां मीरब का किरदार निभाती हैं तो वहीं वहाज मुर्तसिम का किरदार निभाते हैं। मीरब एक खूबसूरत,पढ़ी लिखी और महत्वाकांक्षी लड़की है जो आगे की पढ़ाई करना चाहती है लेकिन किसी कारणवश उसकी शादी मुर्तसिम से हो जाती है। ड्रामा के आखिर तक प्यार और तकरार चलता है। शो की कहानी नफरत से प्यार की तरफ जाती है।
मेरे हमसफर
View this post on Instagram
मेरे हमसफर एक बहुत ही जबरदस्त सीरियल है।इसकी कहानी बेमिसाल है। एक्टिंग और डायलॉग्स के तो क्या ही कहने हैं। शो की लीड एक्ट्रेस हानिया आमिर हैं जो हाला का किरदार निभाती हैं तो वहीं फरहान सईद हमाजा के किरादार में नजर आए हैं। ड्रामा में हाला की मासूमियत ने लोगों का दिल जीत लिया है,वहीं हमाजा के किरदार ने रोमांस को एक नया मोड़ दे दिया है। कहानी बहुत ही खूबसूरत है। इस सीरियल को आईएमडीबी पर 8.6 की रेटिंग मिली है। शो के गाने भी खूब पॉपुलर हुए थे।
सुनो चंदा
View this post on Instagram
सुनो चंदा एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है जिसे लोगों ने खूब पसंद किया और अब तक इसके 2 सीजन भी आ चुके हैं। दोनों ही सीजन काफी जबरदस्त तरीके से हिट हुए। इस शो में इकरा अजीज जिया का किरदार निभाती हैं तो फरहान सईद अरसल का किरदार निभा रहे हैं। दर्शकों को दोनों की केमेस्ट्री नोक झोक खूब पसंद आई। कहानी में ये दिखाया जाता है कि अरसल और जिया दोनों कजन होते हैं जिनकी बचपन में ही शादी तय कर दी जाती है लेकिन दोनों एक दूसरे से नफरत करते हैं। शादी रोकने के लिए दोनों एक साथ आ जाते हैं और इस दौरान दोनों को प्यार हो जाता है।
जिंदगी गुलजार है
जिंदगी गुलजार है ये पाकिस्तान की सबसे लोकप्रिय शो में से एक है। यह सीरीज साल 2012 में प्रसारित हुई थी और अब तक इस सीरियल के प्रति लोगों की दीवानगी खत्म नहीं हुई है। शो में फवाद खान और सनम सईद की केमेस्ट्री क्या खूब लगी है। इस कहानी में जहां सनम सईद (कशफ) एक गरीब लड़की के किरदार में हैं तो वहीं फवाद (जारून) बहुत ही रिच फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं। कॉलेज में दोनों के बीच खूब तकरार होती है और आखिर में जारून और कशफ की शादी हो जाती है।
यह भी पढ़ें-TMKOC शो के टप्पू का घर है बेहद खूबसूरत, देखें इनसाइड फोटोज
हमसफर
फवाद खान की एक और मास्टर पीस हमसफर भी बेहतरीन ड्रामा शो में से एक है। इसमें उनके साथ माहिरा खान नजर आई हैं। इस ड्रामा में प्यार, रोमांस, जलन, और माफ करने की भावनाओं को दिखाया गया है। फवाद अशर के किरदार में नजर आए हैं, वहीं माहिरा खीरद के किरदार में नजर आई हैं। दोनों कजन होते हैं। खीरद की मां की डेथ के बाद खिरद और अशर एक ही घर में रहते हैं। बाकी की कहानी जानने के लिए आपको सीरीज देखनी होगी।
यह भी पढ़ें-इस साल की सबसे ज्यादा सर्च की गई ये 5 फिल्में, एक बार जरूर देखें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों