K-Drama: हिंदी फिल्मों से हो गए हैं बोर, Netflix पर देखें ये 5 रोमांटिक कोरियन ड्रामा

अगर आप हिंदी मूवीज देखकर बोर हो गए हैं और कुछ अलग देखना चाहते हैं तो इन 5 रोमांटिक कोरियन ड्रामा को देखना न भूलें।

Korean Drama in Hindi dubbed Full Episodes

Netflix Korean Drama: बॉलीवुड फिल्में और वेब सीरीज देखकर बोर हो गए हैं तो आप कोरियन ड्रामा को देख सकते हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि आज हम आपको ऐसे कोरियन ड्रामा के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप एक ही प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि इंग्लिश लैंग्वेज में समझ कैसे आएगा तो आपको बता कि आप इन ड्रामा को हिंदी भाषा में नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। अगर आप भी रोमांटिक और सस्पेंस फुल मूवी का मजा लेना चाहते हैं तो इन 5 रोमांटिक ड्रामा को देखना न भूलें।

ए ब्रीथ ऑफ फ्रेश एयर (A Breath of fresh air)

यह एक अमेजिंग रोमांटिक स्टोरी है। इस रोमांटिक ड्रामा के 16 एपिसोड है जो आपको नेटफ्लिक्स पर आसानी से मिल जाएंगे। यह फिल्म इतालवी फ्रीडाइवर एलेसिया जेचिनी पर आधारित है। वह एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश करती है। यह मूवी आपके संस्पेंस को बढ़ा सकती है।

म्याऊ, द सीक्रेट बॉय (Meow, the secret boy)

Meow, the secret boy

यह एक रोमांटिक कॉमेडी है, जो कार्टूनिस्ट बनने की इच्छा रखने वाले ग्राफिक डिजाइनर सोल-आह की कहानी है। वह एक दिन एक बिल्ली को गोद लेती है और उसे पता चलता है कि इसमें इंसान बनने की क्षमता है

माय सीक्रेट टेरियस (My Secret Terrius)

terrace behind me

यह ड्रामा रहस्य और रोमांस का संगम है। इसमें सीक्रेट टेरियस किम बॉन नाम के एक एजेंट की स्टोरी है, जो अपने पड़ोसी के पति को रहस्यमय तरीके से खोने के बाद कार्रवाई करने आता है।

इसे भी पढ़ें- गॉब्लिन सहित ये फेमस सितारे 2024 में करेंगे कमबैक, जरूर देखें ये K-Dramas

मेल्टिंग हार्ट (Melting Heart)

मेल्टिंग हार्ट एक रोमांटिक ड्रामा सीरीज (सनम पुरी वेडिंग) है। इस मूवी में एक लड़का है, जो अपने पहले प्यार को भूल नहीं पाता है और वह अपनी उसे 10 साल तक अपनी गर्लफ्रेंड का पीछा न करने का पछतावा होता है।

क्रैश लैंडिंग ऑन यू (Crash landing on you)

Crash landing on you

क्रैश लैंडिंग ऑन यू को आप हिंदी भाषा में नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। यह एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है जिसमें साउथ कोरिया की एक बिजनेस-वुमेन के पैराग्लाइडिंग करते हुए नॉर्थ कोरिया पहुंचने की कहानी है। यह एक साउथ कोरिया के उत्तराधिकारी और उत्तर कोरियाई सेना अधिकारी के बीच की लव स्टोरी है। आप इस वीकेंड इस फिल्म को अपने परिवार के साथ देख सकते हैं।यह ड्रामा आपके वीकेंड को यादगार बनाने में मदद करेगी।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- instgram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP