herzindagi
top actors comeback korean dramas

गॉब्लिन सहित ये फेमस सितारे 2024 में करेंगे कमबैक, जरूर देखें ये K-Dramas

अपने फेवरेट को-स्टार के शोज देखने के लिए अगर आप भी बेताब हैं, तो आपका इंतजार खत्म होने वाला है। गोंगयू से लेकर ली मिन हो तक कई स्टार्स नए साल में धमाकेदार ड्रामा से कमबैक करने वाले हैं। आइए आपको बताएं कब कौन-सा शो आने वाला है।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-01-12, 16:09 IST

एक्टर गोंग यू ने के-ड्रामा से एक लंबा ब्रेक ले लिया था। वह कई सारे प्रोजेक्ट्स में बिजी थे, लेकिन उनके ये प्रोजेक्ट्स कब आने वाले हैं, इसका किसी को कई अंदाजा नहीं था। इसी तरह एक्टर ली मिन हो देखने के लिए आंखें तरस गई थीं। पार्क ह्युंग सिक ने 'स्ट्रॉन्ग गर्ल नाम सून' में केमियो निभाकर फिर से अपने फैंस की उम्मीदों को जगाया। इसी तरह कितने सारे स्टार्स ऐसे हैं, जिन्हें देखने के लिए उनके फैंस इंतजार कर रहे हैं। 

आपको बता दें कि ये इंतजार अब खत्म होने वाला है, क्योंकि कई अद्भुत के-ड्रामा 2024 में रिलीज होने के लिए तैयार हैं। रोमांस से लेकर थ्रिलर और साई-फाई तक जैसी कई दिलचस्प शैलियों को आपके स्टार्स ने कवर किया है। इस साल हर किसी के लिए कुछ न कुछ नया और अद्भुत है। चलिए इस आर्टिकल के जरिए आपको बताएं कि आपके फेवरेट स्टार्स किस टीवी शो में नजर आएंगे।

'आस्क द स्टार्स' से होगी ली मिन हो की वापसी

ask the stars

'आस्क द स्टार्स' एक रोमांटिक साइंस फिक्शन होगा, जिसमें ली मिन हो और गोंग ह्यो जिन मुख्य भूमिका में होंगे। यह शो एक ऐसी लव स्टोरी दिखाएगा, जिसमें एक एस्ट्रोनॉट को स्पेस टूरिस्ट से प्यार हो जाता है। इस शो में ली मिन हो एक दक्षिण कोरियाई OB/GYN की भूमिका निभाएंगे और गोंग ह्यो जिन एक कोरियाई अमेरिकी एस्ट्रोनॉट की भूमिका में होंगी। ली मिन हो के फैंस को जब से इस सीरीज के बारे में पता है, वे दोनों की केमिस्ट्री देखने के लिए उत्सुक हैं। 

इसे भी पढ़ें: इंतजार होगा खत्म! साल 2024 में आने वाले हैं ये रोमांटिक K-Drama

'डॉक्टर स्लंप' में दिखेंगे पार्क ह्युंग सिक

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by JTBC 드라마 공식 인스타그램 (@jtbcdrama)

पार्क ह्युंग सिक और पार्क शिन हाई का यह ड्रामा 27 जनवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है। दोनों ही स्टार्स 10 साल बाद फिर से एक-साथ काम करने जा रहे हैं। यह पार्क ह्युंग सिक रोमांटिक कॉमेडी जॉनर में कमबैक है, जो वह छह साल बाद करने जा रहे हैं। शो में दिखाया जाएगा कि पार्क ह्युंग सिक स्कूल के टॉपर हैं और उनके जीवन में सब अच्छा चल रहा होता है कि एक दिन उनकी क्लास में पार्क शिन हाई एडमिशन लेती है। दोनों की राइवलरी शुरू हो जाती है। एक लंबे समय बाद दोनों अलग-अलग जगहों पर डॉक्टर बन जाते हैं, लेकिन फिर ऐसे ट्विस्ट और टर्न्स आते हैं कि दोनों को साथ आना पड़ता है। इस शो में पार्क ह्युंग सिक और पार्क शिन हाई की केमिस्ट्री देखने के लिए हम भी बेहद उत्सुक हैं।

'द ट्रंक' में दिखेंगे गोंग यू

the trunk k drama

गोंग यू और सेओ ह्यून जिन की केमिस्ट्री इस शो में देखने को मिलेगी। यह कहानी है ऐसे दो लोगों की जिनकी शादी को लेकर सोच बिल्कुल अलग है और इसलिए अक्सर वे एक-दूसरे से असहमत होते हैं। जबकि गोंग यू का कैरेक्टर शादी में विश्वास करता है, सेओ ह्यून जिन का कैरेक्टर इससे एकदम उलट है। यह नाटक इसी नाम की पब्लिश्ड बुक से अडैप्ट किया गया है। शो 'ब्लूज एंड मून लवर्स' के निर्देशक किम ग्यु ताए इस शो को बनाने वाले हैं। वहीं, बीटीएस के वी, पार्क ह्युंग सिक, पार्क सियो जून स्टारर शो 'ह्वारांग' के लेखक पार्क इयुन यंग ने इसकी स्क्रिप्ट लिखी है।

'ऑल युअर विशेज विल कम ट्रू'

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by 김우빈 (@____kimwoobin)

फेमस कोरियन शो 'द ग्लोरी' की राइटर किम युन सू ने इस रोमांटिक कॉमेडी शो को लिखा है। यह एक फैंटेसी शो होने वाला है, जिसमें किम वू बिन एक आत्मा की भूमिका निभाएंगे, जो लैंप से बाहर निकलता है। शो में दिखाया जाएगा कि कैसे उनकी फीलिंग्स बार-बार फ्लकचुएट होती रही हैं। इस शो में एक बार फिर उनके साथ बे सूजी नजर आएंगी, जो एक ऐसा कैरेक्टर प्ले कर रही हैं, जो इमोशनलेस होती है। 'द अनकंट्रोलेबली फॉन्ड' में दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। अब देखना होगा कि इस ड्रामा में उनके किरदार कैसे लगेंगे।

इसे भी पढ़ें: Best Korean Drama: सस्पेंस और रोमांस से भरपूर हैं ये 3 बेस्ट कोरियन ड्रामा

'द क्वीन ऑफ टीयर्स' में दिखेंगे किम सू ह्यून

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by tvN 드라마 공식 계정 (@tvn_drama)

यह शो किम सू ह्यून और किम जी वोन की बहुप्रतीक्षित रोमांस कॉमेडी है जो इस साल मार्च में रिलीज होगी। नाटक देखने के लिए लोग उत्सुक इसलिए हैं, क्योंकि दो लोकप्रिय स्टार्स एक साथ दिखाई देंगे जो बिजनेस और पर्सनल लाइफ के कई ट्विस्ट्स लेकर आएगा। इस रोमांटिक ड्रामा (रोमांटिक के-ड्रामा) में दिखाया जाएगा कि कैसे तमाम परिस्थितियों से लड़कर लीड्स शादी कर लेते हैं और उस मेंटेन रखने के लिए और नई चुनौतियों से गुजरते हैं। दोनों साथ में कैसे लगेंगे, यह देखने के लिए उनके फैंस की तरह हम भी काफी उत्साहित हैं। 

 

इस तरह ऐसे कई सारे शोज आने वाले हैं, जो 2024 में हमारा मनोरंजन करेंगे। आप इनमें से कौन-सा शो देखने के लिए सबसे ज्यादा उत्सुक हैं, हमें जरूर बताएं। अगर आपको यह लेख पसंद आया, तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Instagram and Mydramalist

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।