आजकल कोरियन ड्रामा का क्रेज बहुत ज्यादा बढ़ गया है। लोग बॉलीवुड या हॉलीवुड से ज्यादा कोरिया के सीरियल या सीरीज देखना पसंद करते हैं। बता दें कि कोरिया के सीरियल में कॉन्ट्रैक्ट रिलेशनशिप, कॉमेडी, ड्रामा ज्यादा देखने को मिलता है।
इससे लोग काफी कुछ सीखते हैं और फॉलो करते हैं जैसे- खाना, फैशन और कोरियन ट्रेंड। अगर आप भी जल्द ही कोरियन ड्रामा देखने का प्लान बना रहे हैं तो तैयार हो जाएं, क्योंकि हम आपको कुछ ऐसी सीरीज के नाम बता रहे हैं जिन्हें साल 2024 में देखा जा सकता है।
हालांकि, आपने इस साल भी कई रोमांटिक कोरियन सीरीज देखी होंगी जैसे- किंग द लैंड, माई डेमन आदि। ये सीरीज ऐसी रही हैं जिनके हर एपिसोड का लोगों ने काफी इंतजार किया है। ऐसे ही कोरियन ड्रामा आपको आने वाले साल में देखने को मिलेंगे, आइए जानते हैं।
मेरी माई हस्बैंड
इसका ट्रेलर अमेजन प्राइम पर आ चुका है, जिसे देखकर साफ लग रहा है कि यह ड्रामा काफी रोमांटिक है। इसे 1 जनवरी 2024 को रिलीज करने के लिए शेड्यूल किया गया है, जिसका लोग बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि इसे शिन यू-डैम ने लिखा है, जिसमें मिन-यंग, ना इन-वू, ली यी-क्यूंग और सॉन्ग हा-यूं ने एक्टिंग की है। (जनवरी में रिलीज होंगी ये धमाकेदार वेब सीरीज)
कहा जा रहा है कि इसका नाम एक उपन्यास पर आधारित है, जिसकी कहानी कांग जी-वोन (पार्क मिन यंग) के इर्द-गिर्द घूमती है। पार्क मिन यंग को दूसरा मौका दिया गया है और अपने खुद को वापस ले जाती है।
इसे जरूर पढ़ें-Web Series Release January 2024: जनवरी के पहले हफ्ते में रिलीज हो रही हैं ये धमाकेदार वेब सीरीज
एवरीथिंग विल कम ट्रू
इस रोमांटिक के-ड्रामा में आपको कुछ नया देखने को मिलेगा। इसकी कहानी एक जिन यानी किम वू-बिन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें वो लोगों की इच्छाओं को पूरा करता है। इस कहानी में गा-यंग जिन्न को अपनी 3 इच्छाओं को पूरा करने के लिए बुलाता है। पूरे सीरियल में कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें दोनों को प्यार भी हो जाता है।
साथ ही, ड्रामा, रहस्य, कल्पनाओं का एक अलग ही लेवल देखने को मिलेगा। एक दिल को छू लेने वाले और जादुई के-ड्रामा के लिए तैयार हो जाइए जहां प्यार की कोई सरहद नहीं है। इस के-ड्रामा की रिलीज़ डेट का खुलासा अभी नहीं किया गया है।
लव सॉन्ग फॉर इल्यूज़न
यह ड्रामा भी आने वाले साल में आएगा, जिसमें आपको बहुत कुछ देखने को मिलेगा। कहा जा रहा है कि यह 2 जनवरी 2024 को रिलीज किया जाएगा। यह ड्रामा काफी रोमांटिक है, जिसमें जी-हून, होंग ये-जी, ह्वांग ही और जी वू आदि अभियन कर रहे हैं।
इसमें आपको काफी कुछ देखने को मिलेगा। अगर आप कोरियन ड्रामा के बड़े फैन हैं, तो इस ड्रामे को देखना भूलें। इसकी कहानी काफी नई और रोमांच से भरी हुई है। (ये हैं पाकिस्तान के 5 बेहतरीन ड्रामा शोज)
क्वीन ऑफ टीयर्स
यह एक ऐसा के-ड्रामा है जिसका दर्शक बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसमें कोरिया के फेमस एक्टर किम जी वोन और किम सू ह्यून नजर आएंगे। इस बात का खुलासा 22 नवंबर को खुद अभिनेता ने की थी। किम जी वोन की एजेंसी ने कहा था कि उन्हें नाटक 'क्वीन ऑफ टीयर्स' में अभिनय करने का प्रस्ताव मिला था और वो इसे स्वीकार करने का सोच सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें-Bigg Boss 17: मुनव्वर फारूकी को कटघरे में खड़ा कर विक्की जैन ने उड़ाईं धज्जियां, रो-रो कर हुआ बुरा हाल
बताया जा रहा है कि इसे पार्क जी यून ने लिखा है, जिसकी कहानी काफी रोचक है। इसमें आपको रोमांस के साथ-साथ काफी कुछ देखने को मिलेगा। अगर आप इसे देखना चाहते है, तो आपको थोड़ा इंतजार करना होगा।
इन प्लेटफॉर्म पर फ्री में देखें K-Drama
अगर आप उन लोगों में से एक हैं जिन्हें के-ड्रामा देखना पसंद है और नेटफ्लिक्स और अन्य पेड एप्स पर पैसा नहीं देना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए ओटीटी प्लेटफॉर्म को चुनें।
- विकी राकुतेन
- एमएक्स प्लेयर
- वियू
- डिज्नी प्लस हॉटस्टार
इन तमाम प्लेटफॉर्म में प्रीमियम और फ्री दोनों ऑप्शन मौजूद हैं। आपको कई कोरियन ड्रामा यहां मिल जाएंगे और इसमें भी आप हिंदी में कोरियन ड्रामा देख सकती हैं। यहां ट्रेंडिंग के-ड्रामा का बहुत बड़ा कलेक्शन मौजूद है।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image Credit- (@Freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों