जनवरी का पहला हफ्ता काफ़ी धमाकेदार होने वाला है। साल 2024 के पहले ही हफ़्ते में कई धमाकेदार वेब सीरीज रिलीज़ होने वाली है। अगर आपको भी कैप सीरीज देखना पसंद है तो हम आपको कुछ ख़ास वेब सीरीज के बारे में बताएंगे जो साल 2024 के पहले हफ्ते में रिलीज होने के लिए पूरी तरीके से तैयार है। इन वेब सीरीज़ को आप भी देख सकते हैं।
कंगना रनौत इस फ़िल्म तेजस बड़े पर्दे पर रिलीज होने के बाद अब OTT पर रिलीज होने के लिए तैयार है। 5 जनवरी 2024 को ज़ी 5 पर यह फिल्म रिलीज़ होने वाली है। बड़े पर्दे पर इस फ़िल्म को कुछ ख़ास रिस्पॉन्स नहीं मिल पाया लेकिन उम्मीद है कि OTT प्लैटफ़ॉर्म पर इस फ़िल्म को पसंद किया जाएगा। इस फ़िल्म की बात करें तो इस फिल्म में कंगना रनौत की एक्टिंग की तारीफ काफी ज़्यादा हुई है।
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा OTT डेब्यू करने के लिए पूरी तरीक़े से तैयार है। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी ये ख़ास वेब सीरीज़ 19 जनवरी को OTT के प्लैटफ़ॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाला है। एक्शन से भरपूर इस ख़ास वेब सीरीज़ को जनवरी के महीने में आप देख सकते हैं। इस फ़िल्म में आपको सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक अलग रूप देखने को मिलने वाला है। साथ ही ये भी देखना ख़ास होगा कि सिद्धार्थ TV की तरह OTT प्लैटफ़ॉर्म पर अपनी जगह बना पाते हैं या नहीं।
इसे भी पढ़ें: कंगना रनौत की तेजस हुई रिलीज, पढ़ें सोशल मीडिया रिएक्शन
मनोज बाजपाई की धमाकेदार फ़िल्म किलर सूप OTT प्लैटफ़ॉर्म पर रिलीज होने के लिए पूरी तरीके से तैयार है। इस फिल्म में आपको क्राइम के साथ कॉमेडी का भी मजा मिलने वाला है। इस ख़ास सीरीज़ को आप 11 जनवरी 2024 को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। सीरीज़ की कहानी के बारे में जानकर ऐसा लग रहा है कि यह सीरीज काफ़ी खास होने वाली है। कहा जाएं तो साल 2024 कि यह सबसे ज़बरदस्त सीरीज़ में से एक होने वाली है।
इसे भी पढ़ें: स्टूडेंट ऑफ द ईयर से लेकर शेरशाह तक, काफी खास है सिद्धार्थ मल्होत्रा की बॉलीवुड जर्नी
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।