कंगना रनौत की तेजस हुई रिलीज, पढ़ें सोशल मीडिया रिएक्शन

कंगना रनौत की फिल्म 'तेजस' सिनेमाघरों में 27 अक्टूबर यानी आज के दिन रिलीज हो चुकी है। चलिए पढ़ते हैं सोशल मीडिया रिएक्शन।

 

kangana ranaut film tejas

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 'तेजस' रिलीज हो चुकी है। 'तेजस' फिल्म रियल लाइफ कैरेक्टर वायुसेना पायलट तेजस गिल की स्टोरी पर बनी है। इस फिल्म में कंगना ने वायुसेना पायलट तेजस गिल का किरदार प्ले किया है। दर्शक उनके किरदार को काफी पसंद कर रहे हैं।

'तेजस' किसके निर्देशन में बनी है

सर्वेश मेवाड़ा के निर्देशन में तैयार की गई एक्शन से भरपूर इस फिल्म को दर्शक काफी अधिक प्यार दे रहे हैं। कंगना रनौत इस फिल्म में पायलट के रूप में उड़ान भरती नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर दर्शक उनकी दमदार एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं।

'तेजस' सोशल मीडियारिएक्शन

ट्विटर जिसे अब एक्स नाम से जाना जाता है वहां पर दर्शक तेजस की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। दर्शकों ने इस फिल्म को 4.5-स्टार रेटिंग दी है। वहीं लोगों का कहना है कि कंगना के करियर की यह फिल्म अब तक की सबसे बेस्ट फिल्म है। इस फिल्म में सबसे ज्यादा एक्ट्रेस की एक्टिंग की सराहना हो रही है।

इसे जरूर पढ़ें-कंगना यूं ही नहीं कहलातीं कंट्रोवर्सी क्वीन, बॉलीवुड से लेकर राजनीति तक इन विवादों से जुड़ा नाता

कंगना रनौत ने की फिल्म तेजस में दमदार एक्टिग

वहीं सोशल मीडिया यूजर्स ने इस फिल्म की कहानी की भी जमकर तारीफ की है। डिजिटल गलियारों में कंगना के इस फिल्म की जमकर तारीफ हो रही है। ओपनिंग डे को देखते हुए ये लग रहा है कि कंगना की इस फिल्म को दर्शक काफी अधिक पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर हजारों यूजर्स ने इस फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया शेयर की है। रिस्पांस को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है।

इसे जरूर पढ़ें-लाल किले में रावण दहन करेंगी कंगना रनौत, बदलेगा 50 साल पुराना इतिहास

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - twitter

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP