कोरिया के बारे में जब भी कोई बात करता है, तो कुछ 3-4 चीजें आपके दिमाग में तुरंत पॉप करती होंगी। के-पॉप, के-ड्रामा, के-स्किन केयर, के-फूड और बीटीएस, ये चीजें हमें मुंह जबानी रटी हुई हैं। दुनिया भर में बीटीएस के जितने फैन हैं, उतने किसी सिंगर या बैंड के नहीं हैं, इसलिए इनके फैंस को आर्मी कहा जाता है।
हर कोई बीटीएस को देखकर कुछ न कुछ सीखा है। बीटीएस के हर कॉन्टेंट पर उनके फैंस की नजर रहती है। यह 7 सबसे हैंडसम और टैलेंटेड लड़कों का ग्रुप है, जिसमें किम नामजून (आरएम), किम सियोकजिन, मिन यूंगी (शुगा), जंग होसोक (जे-होप), किम तेयॉन्ग (वी), जियोन जंगकुक शामिल हैं।
बीटीएस के फैंस उन्हें इतना पसंद करते हैं कि उनकी हर बात फॉलो करते हैं। इस ग्रुप की दीवानगी एकदम अलग लेवल पर है और इसके हर मेंबर को लोगों से उतना ही प्यार मिलता है। बीटीएस के सभी मेंबर की कुछ न कुछ खासियत है, लेकिन किम तेयॉन्ग (वी) की पॉपुलैरिटी के चर्चे सबसे अलग है। उन्हें कई बार मोस्ट हैंडसम मैन का खिताब भी मिल चुका है।
किम तेयॉन्ग अपने ग्रुप के शरारती मेंबर्स में से एक हैं और उन्हें बाकी मेंबर्स की तरह खाने का बहुत शौक है। वी को खासतौर से नूडल्स बहुत पसंद हैं और कई वैरायटी शोज में उन्हें नूडल्स खाते देखा गया है। इसी साल अप्रैल-मई में उन्होंने एक वैरायटी शो 'जिन्नी किचन' में भाग लिया था।
इस शो में उन्हें कई बार नूडल्स के कई पैकेट्स खत्म करते देखा गया था। जहां तक बात है वी के फेवरेट नूडल्स की, तो कहा जाता है कि उन्हें जापचे (Japchae) बहुत पसंद हैं। अगर आप वी के फैन हैं, तो आपको इसके बारे में पता होना चाहिए। आइए आज हम इन नूडल्स के बारे में थोड़ा-सा विस्तार से जानें और इसे कैसे बनाना है, वो भी सीखें।
इसे भी पढ़ें: Whats Wrong With Secretary Kim से इंस्पायर्ड कोरियन नूडल्स आप भी करें ट्राई
यह स्टर फ्राई किए हुए ग्लास नूडल्स हैं, जिन्हें स्वीट पोटैटो के स्टार्च से बनाया जाता है। इन्हें मिक्स वेजिटेबल, मीट, मशरूम, तिल के तेल और सोया सॉस में पकाकर सर्व किया जाता है। एक समय में इसे रॉयल डिश कहा जाता था, लेकिन आज यह एक पॉपुलर और ट्रेडिशनल डिश है, जिसे खास मौकों पर सर्व किया जाता है। यह एक लोकप्रिय पॉलट डिश भी है। इसे बिल्कुल वैसे बनाया जाता है, जैसे बिबिंबाप की तैयारी होती है।
इसे भी पढ़ें: स्पाइसी सीफूड वाला नूडल सूप बनाने के लिए ये रेसिपी करें फॉलो
अब जब भी बीटीएस (BTS क्यों इतना फेमस है) की कोई परफॉर्मेंस या रन बीटीएस का एपिसोड देखें, तो जापचे का बाउल लेकर शो का मजा लें। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।