herzindagi
turkish drama you can binge watch

रोमांटिक ड्रामा के शौकीन हैं तो देखना ना भूलें ये 4 टर्किश वेब सीरीज

पिछले कुछ सालों से तुर्किश ड्रामा का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है। आज हम आपको पांच रोमांटिक तुर्किश ड्रामा के बारे में जानकारी दे रही हैं जिसे आप बिंज वॉच करने पर मजबूर हो जाएंगे।
Editorial
Updated:- 2024-01-18, 13:16 IST

Romantic Turkish Series: अक्सर भारतीय लोगों में पाकिस्तानी ड्रामे और कोरियन ड्रामे को लेकर दीवानगी देखने को मिलती है। वहीं अब लोगों की लिस्ट में टर्किश ड्रमे भी शामिल हो गए हैं। पिछले कुछ सालों में टर्किश ड्रामे दुनिया भर में काफी पॉपुलर हुए हैं। अगर आप भी कोरियन और पाकिस्तानी ड्रामा देखकर बोर हो चुके हैं तो हम आपके लिए पांच ऐसे बेहतरीन टर्किश रोमांटिक ड्रामा की लिस्ट लाएं हैं जिसे देख आप बिंज वॉच करने पर मजबूर हो जाएंगे।

रोमांटिक टर्किश ड्रामा

डे ड्रीमर

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Can Yaman🙈😍 (@can_yaman_12_)

रोमांटिक टर्किश ड्रामा की बात कर तो इस लिस्ट में डे ड्रीमर पहले नंबर पर आता है। यह एक कॉमेडी रोमांटिक ड्रामा है जिसमें कहानी की लीड हीरोइन सनेम लेखक बनना चाहती हैं। लेकिन उसके घर वाले उसकी शादी करवाना चाहते हैं। इस बीच शादी से बचने के लिए सनेम अपनी बहन के ऑफिस में जॉब करने लगती हैं और उन्हें अपने बॉस से ही प्यार हो जाता है। सनेम का किरदार एक्ट्रेस डेमेट ओज्डेमीर निभा रही हैं। जबकि उनके अपोजिट एक्टर कैन यमन हैं। दोनों की केमेस्ट्री जबरदस्त है। अगर आप यह ड्रामा देखते हैं तो यकीनन आप इसके फैन हो जाएंगे।

लव इज इन द ईयर

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Hande Ercel (@love_is_in_the_air_india)

लव इज इन द ईयर भी एक रोमांटिक सीरीज है। इसकी कहानी बहुत ही इंटरेस्टिंग है। ड्रामा की हीरोइन ऐदा गरीब होती हैं जिसके पेरेंट्स की एक एक्सीडेंट में डेथ हो गई थी और वह अब अपनी आंटी के साथ फूलों की दुकान चलाती हैं। साथ में पढ़ाई भी करती है। जबकि हीरो सेरकान बोलाट एक बहुत बड़े बिजनेसमैन होते हैं। दोनों के बीच हालात कुछ ऐसे होते हैं कि दोनों को झूठी शादी का नाटक करना पड़ता है। इस दौरान एक दूसरे से दोनों को प्यार हो जाता है।

प्यार लफ्जो में कहां 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by hayat💗Murat (@haymur_lovebirds)

प्यार लफ्ज़ों में कहां एक बहुत ही पॉपुलर टर्किश ड्रामा है। जिसमें हयात नाम की लड़की अपने मां बाप से दूर दूसरे शहर काम करने आती है। हयात जॉब के लिए एक फैशन कंपनी में अप्लाई करती है लेकिन डिग्री न होने के चलते उसे वो जॉब मिलना मुश्किल नजर आता है। हयात किसी दूसरी लड़की के नाम पर जॉब करने लगती है। इस दौरान उसे अपने कंपनी के मालिक मुरात से प्यार हो जाता है। मुरात भी हयात पर दिल हार बैठता है। हालांकि कुछ दिनों बाद मुरात को हयात की सच्चाई पता चल जाती है। आगे की कहानी जानने के लिए आपको सीरीज देखनी होगी। बता दें कि मुरात के रोल में एक्टर बुराक डेनिज हैं और हयात का रोल हांडा एर्सेल ने निभाया है।

यह भी पढ़ें-जानिए कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म रिलीज होगी प्रभास की एक्शन फिल्म Salaar

एंडलेस लव

एंडलेस लव भी बहुत ही मशहूर टर्किश ड्रामा है। इसमें एक ऐसे लड़के-लड़की की कहानी जो एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। लेकिन लड़की को घर वालों के दबाव में प्यार को कुर्बान कर एक बिजनेसमैन से शादी करनी पड़ती है। फिर हालात कुछ ऐसे होते हैं कि दोनों की मुलाकात 5 सालों बाद एक बार फिर से होती है। आपको बता दें कि इस सीरीज में लीड रोल में एक्ट्रेस नेस्लिहान अतागुल और एक्टर बुराक ओजसिवीट हैं।

यह भी पढ़ें-K-Drama: हिंदी फिल्मों से हो गए हैं बोर, Netflix पर देखें ये 5 रोमांटिक कोरियन ड्रामा

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। 

Image Credit -Social Media

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।