जानिए कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म रिलीज होगी प्रभास की एक्शन फिल्म Salaar

डायरेक्टर प्रशांत नील की सालार को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। चलिए जानें यह फिल्म कब ओटीटी पर होगी रिलीज...

 

south actor prabhas film salaar ott release date and platform

प्रभास की एक्शन से भरपूर फिल्म सालार को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म में प्रभास की दमदार एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही हैं। बाहुबली फेम एक्टर प्रभास इस फिल्म में नजर आ रहे हैं। सालार का फर्स्ट हाफ थोड़ा स्लो है, हालांकि इंटरवल के बाद इस फिल्म में गजब का जोश आता है। हालांकि अब भी कई लोग है जो इस फिल्म को पर्दे पर नहीं देख पाए हैं। ऐसे लोग इस फिल्म को ओटीटी पर देख सकते हैं।

सालार बड़े पर्दे पर कब हुई रिलीज

प्रभास के फैंस के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी हैं। प्रभास की फिल्म ओटीटी पर जल्द ही रिलीज होने वाली हैं। यह फिल्म 22 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने दुनियाभर में 700 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। वहीं अब ऐसा उम्मीद किया जा रहा है कि इस फिल्म को ओटीटी पर भी काफी ज्यादा पसंद किया जाएगा।

सालार किस ओटीटी प्लेटफार्म पर होगी रिलीज

नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से इस बात की घोषणा की है कि प्रभास की यह धमाकेदार फिल्म सालार नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। हालांकि अभी तक डेट सामने नहीं आई हैं। 'सालार' तमिल तेलुगु सहित हिंदी भाषा में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सबसे ज्यादा प्रभास की एक्टिंग की तारीफ हुई हैं।

इसे भी पढ़ें:Salaar Review: एक्शन और थ्रिलर से भरपूर प्रभास की फिल्म को मिला खास रिव्यू, जानें मूवी के हाइलाइट्स

प्रभास की अपकमिंग फिल्म

इस फिल्म ने बड़े पर्दे पर शाहरुख खान की फिल्म डंकी को भी पीछे छोड़ दिया है। इस फिल्म को देखकर लग रहा है कि एक बार फिर बाहुबली स्टार प्रभास अपनी एक्टिंग से लोगों के दिल में जगह बनाने वाले हैं। प्रभास की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वह जल्द ही 'कल्कि 2898 एडी' में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 9 मई 2024 को वर्ल्ड वाइड रिलीज की जाएगी।

इसे भी पढ़ें:Salaar Trailer: क्या सालार बचा पाएगी प्रभास का डूबता करियर? इस दिन होने वाली है थियेटर्स में रिलीज

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP