Salaar Review in Hindi: प्रभास की फिल्म सालार आज रिलीज हो चुकी हैं। ये क्राइम थ्रिलर फिल्म की कहानी काफी खास है। यह फिल्म फिक्शनल शहर खानसार पर बेस्ड है। रिपोर्ट की मानें तो, सालार फिल्म ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में देशभर में 21 लाख 24 हजार 171 टिकट बिके थे। ऐसे में रिलीज से पहले ही इस फिल्म ने 46 .42 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। अब फिल्म के रिलीज के साथ ही लोगों ने सोशल मीडिया पर रिएक्शन शेयर करना शुरू कर दिया है। चलिए जानें इस फिल्म में दर्शकों को क्या आया पसंद।
सालार फिल्म का रिव्यू (Salaar Review)
#SalaarReview : BLOCKBUSTER.
— Vishwajit Patil (@_VishwajitPatil) December 22, 2023
Rating : ⭐⭐⭐⭐#Salaar is mass entertaing film, heartwarming tale of friendship, emotions and action. #Prabhas as deva delivered outstanding performance, #ShruthiHassan looking beautiful very good performance and @PrithviOfficial shines.… pic.twitter.com/yyjHPB1vlu
- सालार फिल्म को अब तक लोग काफी पसंद कर रहे हैं। लोगों को इस फिल्म में प्रभास की एक्टिंग काफी ज्यादा पसंद आ रही हैं। इस फिल्म की तारीफ लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके कर रहे हैं।
- 2 घंटे और 55 मिनट की इस फिल्म में आपको युद्ध सीन, हिंसा और वॉर भी देखने को मिलने वाला है। इस फिल्म को अभी तक लोगों ने काफी अच्छी प्रतिक्रिया दी है।
- सेंसर बोर्ड की तरफ से इस फिल्म को 'ए' सर्टिफिकेट भी दिया गया है।
सालार फिल्म का बजट (Salaar Budget)
#Salaar at 9 am 💥💥💥🌋💥 https://t.co/iWrBv4x4Hupic.twitter.com/jxGKy8gA38
— Bruce Wayne (@SalaarFDFS) December 22, 2023
Rebel Star #Prabhas is back! 🔥🙇#BlockbusterSalaar#Salaarpic.twitter.com/DHsRb7l76J
— Venu™ (@TheVenuPrabhas) December 22, 2023
इस फिल्म को प्रशांत नील ने बनाया है। फिल्म का बजट 400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। उम्मीद लगाया जा रहा है कि यह फिल्म ओपनिंग 80 करोड़ से कर सकती हैं। इस फिल्म से मेकर्स को काफी ज्यादा उम्मीद है।
इसे भी पढ़ें:Dunki Review: शाहरुख खान की फिल्म डंकी को फैंस दे रहे हैं स्टैंडिंग ओवेशन, जानें मूवी की 5 खास बातें
फैंस को कैसी लग रही है सालार फिल्म (Social Media Reactions)
- एक्शन से भरपूर इस फिल्म की तारिफ लोग जमकर सोशल मीडिया पर कर रहे हैं। लोगों का प्रभास की इस फिल्म का डायलॉग भी काफी ज्यादा पसंद आ रही हैं।
- लोगों का कहना है कि बाहुबली के बाद प्रभास को फिर से इस फिल्म में भरपूर एनर्जी के साथ देखा गया है।
- कुछ लोगों का कहना है कि इस फिल्म में केवल एक ही सीन को बार- बार बोला गया है, तू आएगा, तू आएगा... जिसके बाद प्रभास की एंट्री होती है... इस सीन का लोग सोशल मीडिया पर जमकर मजाक भी बना रहे हैं।
- हालांकि बाहुबलीके बाद प्रभास की इस 400 करोड़ की लागत में बनी फिल्म को लोग पसंद भी कर रहे हैं।
- इस फिल्म को मिलती जुलता रिएक्शन मिल रहा है,लोगों का कहना है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करेगी लेकिन बाहुबली की तरह कमाई नहीं कर पाएगी।
Show starts Kuwait lo 💥#Salaarpic.twitter.com/dbxwTbRzW0
— Dileep Dhfm (@DileepDhfm75863) December 21, 2023
Shan Prasher short review of Salaar🤣🤣🤣🤣🤣 pic.twitter.com/0QtMAdscWe
— Raghav (@0113br) December 22, 2023
The Action Sequence , Directions & Dialogue Delivers What's Gonna Combination #SalaarCeaseFire#SalaarReview Originally Mass ❤️🔥❤️🔥❤️🔥#Prabhas on fired with his Bahubali energy and makes the perfect #Salaar
— Baap Of Bollywood (@baapofbollywdd) December 21, 2023
HONEST : ⭐⭐⭐⭐⭐#BlockbusterSALAARpic.twitter.com/r5syVOluWv
Positive Reviews Of #Salaar Every Where 💥💥🔥💥
— 𝐍𝐞𝐩𝐚𝐥 𝐏𝐫𝐚𝐛𝐡𝐚𝐬 𝐀𝐫𝐦𝐲 ☂️ (@PrabhasNepal) December 22, 2023
Golden Era Of #Prabhas Is Back. 🥹🥹#BlockbusterSalaarpic.twitter.com/HeoIan72qZ
After 6 Long Years Hit Kottesam #Prabhas Anna 🔥🔥❤️❤️#Salaar#BlockbusterSALAARpic.twitter.com/qrOpOs7KKz
— Vicky (@imVicky____) December 22, 2023
🚨BREAKING NEWS🚨
No! Fans of #Prabhas never pass without liking this post#Salaar#Prabhas#SalaarCeaseFire#SakshiMalik#SalaarReview#DunkiReview#BlockbusterSalaar#INDvsSA#PrashanthNeel#SanjuSamson#Hitman#BBKingBabuBhaiya#vivekbindra
pic.twitter.com/N9yl2v2hrV
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohran) December 22, 2023
इसे भी पढ़ें: Dunki Vs Salaar Clash: Shahrukh Khan या Prabhas, जानें फीस के मामले में कौन पड़ा किस पर भारी?
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों