herzindagi
salaar movie review and social media reactions

Salaar Review: एक्शन और थ्रिलर से भरपूर प्रभास की फिल्म को मिला खास रिव्यू, जानें मूवी के हाइलाइट्स

Salaar Release Review: प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म सालार आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस आर्टिकल में जानें सालार मूवी को फैंस कितना पसंद कर रहे हैं।   
Editorial
Updated:- 2023-12-22, 09:10 IST

Salaar Review in Hindi: प्रभास की फिल्म सालार आज रिलीज हो चुकी हैं। ये क्राइम थ्रिलर फिल्म की कहानी काफी खास है। यह फिल्म फिक्शनल शहर खानसार पर बेस्ड है। रिपोर्ट की मानें तो, सालार फिल्म ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में देशभर में 21 लाख 24 हजार 171 टिकट बिके थे। ऐसे में रिलीज से पहले ही इस फिल्म ने 46 .42 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। अब फिल्म के रिलीज के साथ ही लोगों ने सोशल मीडिया पर रिएक्शन शेयर करना शुरू कर दिया है। चलिए जानें इस फिल्म में दर्शकों को क्या आया पसंद।

सालार फिल्म का रिव्यू  (Salaar Review)

 

  • सालार फिल्म को अब तक लोग काफी पसंद कर रहे हैं। लोगों को इस फिल्म में प्रभास की एक्टिंग काफी ज्यादा पसंद आ रही हैं। इस फिल्म की तारीफ लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके कर रहे हैं।
  • 2 घंटे और 55 मिनट की इस फिल्म में आपको युद्ध सीन, हिंसा और वॉर भी देखने को मिलने वाला है। इस फिल्म को अभी तक लोगों ने काफी अच्छी प्रतिक्रिया दी है।
  • सेंसर बोर्ड की तरफ से इस फिल्म को 'ए' सर्टिफिकेट भी दिया गया है। 

सालार फिल्म का बजट (Salaar Budget)

 

 

इस फिल्म को प्रशांत नील ने बनाया है। फिल्म का बजट 400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। उम्मीद लगाया जा रहा है कि यह फिल्म ओपनिंग 80 करोड़ से कर सकती हैं। इस फिल्म से मेकर्स को काफी ज्यादा उम्मीद है। 

इसे भी पढ़ें: Dunki Review: शाहरुख खान की फिल्म डंकी को फैंस दे रहे हैं स्टैंडिंग ओवेशन, जानें मूवी की 5 खास बातें

फैंस को कैसी लग रही है सालार फिल्म (Social Media Reactions)

 

    •  एक्शन से भरपूर इस फिल्म की तारिफ लोग जमकर सोशल मीडिया पर कर रहे हैं। लोगों का प्रभास की इस फिल्म का डायलॉग भी काफी ज्यादा पसंद आ रही हैं। 
    • लोगों का कहना है कि बाहुबली के बाद प्रभास को फिर से इस फिल्म में भरपूर एनर्जी के साथ देखा गया है।
    • कुछ लोगों का कहना है कि इस फिल्म में केवल एक ही सीन को बार- बार बोला गया है, तू आएगा, तू आएगा... जिसके बाद प्रभास की एंट्री होती है... इस सीन का लोग सोशल मीडिया पर जमकर मजाक भी बना रहे हैं।
    • हालांकि बाहुबली के बाद प्रभास की इस 400 करोड़ की लागत में बनी फिल्म को लोग पसंद भी कर रहे हैं। 
    • इस फिल्म को मिलती जुलता रिएक्शन मिल रहा है,लोगों का कहना है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करेगी लेकिन बाहुबली की तरह कमाई नहीं कर पाएगी।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।