herzindagi
dunki movie review and social media reactions

Dunki Review: शाहरुख खान की फिल्म डंकी को फैंस दे रहे हैं स्टैंडिंग ओवेशन, जानें मूवी की 5 खास बातें

Dunki Release Review: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की मोस्ट अवेटिड फिल्म डंकी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस आर्टिकल में जानें डंकी मूवी को फैंस कितना पसंद कर रहे हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-12-21, 13:02 IST

Dunki Review in Hindi:  साल 2023 में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने जवान और पठान जैसी फिल्मों से फैंस को खुश कर दिया। आज शाहरुख की फिल्म डंकी भी थिएटर में रिलीज हो गई है। फिल्म के लिए लोगों के बीच बहुत क्रेज है। रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन सामने आने लग गए हैं। आइए जानते हैं डंकी फिल्म का रिव्यू, सोशल मीडिया रिएक्शन और कुछ खास बातें। 

डंकी फिल्म का रिव्यू (Dunki Review)

  • डंकी फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट की एक्टिंग को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। इंटरनेट पर सामने आ रहे रिएक्शन को देखें, तो ज्यादातर लोगों का कहना है कि मूवी देखते वक्त आप बार-बारक गुदगुदा उठेंगे।
  • वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं कि उन्होंने इस फिल्म से जितनी उम्मीद लगाई थी, उतनी खरी नहीं उतरी है। कुल मिलाकर कहा जाए तो कॉमिक, पंच, कहानी, मनोरंजन और ऐसे ही कई इमोशन्स से भरी है डंकी। शाहरुख और तापसी के साथ विक्की को भी फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। 
  • कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान की फिल्म डंकी पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 30 से 35 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है। हालांकि जो लोग एक्शन देखना पसंद करते हैं उनको डंकी फिल्म थोड़ी निराश कर सकती है। 

इसे भी पढ़ेंः आखिर कैसे आया राजकुमार हिरानी को Dunki बनाने का ख्याल? जानें फिल्म मेकिंग से जुड़ी खास बातें

डंकी फिल्म का बजट (Dunki Budget)

डंकी फिल्म 120 करोड़ के बजट में बनी है। फैन्स के बीच डंकी के लिए बहुत एक्साइटमेंट बनी हुई है। शाहरुख खान, विक्की कौशल, तापसी पन्नू के अलावा बोमन ईरानी, सतीश शाह, विक्रम कोचर जैसे कई सितारे भी फिल्म में अहम किरदार निभाते नजर आ रहे हैं। 

फैंस को कैसी लग रही है डंकी फिल्म (Social Media Reactions)

ट्टिटर पर एक यूजर लिखता है, "यह एक बढ़िया प्रस्ततुती है! कहानी कहने का ढंग मनोरम है, छायांकन शानदार है और अभिनय शीर्ष स्तर का है। इस फिल्म ने मुझे शुरू से अंत तक अपनी सीट से बांधे रखा।" ज्यादातर यूजर्स फिल्म को पसंद कर रहे हैं और पूरी स्टार कास्ट की बहुत तारीख हो रही है। 

इसे भी पढ़ेंः Dunki Movie Release: बुर्ज खलीफा में ट्रेलर ही नहीं, इस बार ड्रोन से हुआ शाहरुख खान के लिए स्पेशल शो, देखें वायरल वीडियो

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Instagram    

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।