herzindagi
shahrukh khan drone show

Dunki Movie Release: बुर्ज खलीफा में ट्रेलर ही नहीं, इस बार ड्रोन से हुआ शाहरुख खान के लिए स्पेशल शो, देखें वायरल वीडियो

शाहरुख खान की मूवी डंकी को रिलीज होने से पहले ही काफी पसंद किया जा रहा है और इसका एक नजारा दुबई के बुर्ज खलीफा पर फैंस को देखने को मिला है। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-12-20, 18:21 IST

आए दिन किसी न किसी स्टार की कोई न कोई मूवी रिलीज होती है, लेकिन जब बात शाहरुख खान की हो तो फैंस के दिलों में इनकी एक अलग ही जगह देखने को मिलती है। वहीं फिल्म पठान और जवान की कामयाबी के बाद शाहरुख खान की डंकी मूवी रिलीज होने वाली है। बता दें कि फैंस इस मूवी के ट्रेलर को देखकर ही काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। 

फिल्म को प्रमोट करने के लिए हर एक्टर कई तरह के इवेंट्स में शामिल होते हैं, लेकिन बॉलीवुड के किंग खान ने अपनी फिल्म डंकी के रिलीज होने से पहले ही इसे काफी यादगार बना दिया है। आइये जानते हैं दुबई में हुए फिल्म के प्रमोशन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें- 

बुर्ज खलीफा परकिया ड्रोन शो

 

हाल ही में दुबई में अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए शाहरुख खान ने बोट पर अपना एस.आर.के पोज किया और इसी पोज को ड्रोन की सहायता से दुबई की शान बुर्ज खलीफा पर भी दिखाया गया। इसके आलावा शाहरुख खान की मूवी डंकी की रिलीज डेट और इससे जुड़ी कुछ जानकारी भी बुर्ज खलीफा पर ड्रोन की मदद लेकर दिखाई गई है।

वैसे तो हर साल शाहरुख खान के जन्मदिन पर इसी तरह से बुर्ज खलीफा पर किंग खान को मुबारक बाद दी जाती है, लेकिन इस बार फिल्म डंकी को यादगार बनाने के लिए शाहरुख खान ने अपने फैंस के लिए इसके रिलीज से पहले ही इसे आइकोनिक बना दिया है।

इसे भी पढ़ें: Shahrukh Khan Dunki Review: रिलीज से पहले ही सामने आया Dunki का फर्स्ट रिव्यू, क्या हिट फिल्म की हैट्रिक बना पाएंगे किंग खान?

कब होगी डंकी फिल्म रिलीज?

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

More For You

 

शाहरुख खान की यह फिल्म 21 दिसम्बर 2023 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में नजर आ जाएगी। वहीं इस फिल्म में किंग खान के साथ तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, सतीश शाह जैसे कई बड़े-बड़े कलाकार शामिल हैं। फिल्म पठान और जवान के बाद फैंस के दिल में अलग अंदाज में शाहरुख खान नजर आने वाले हैं। अब देखना यह होगा क्या डंकी के प्रमोशन इवेंट के साथ-साथ क्या यह मूवी भी फैंस को पसंद आती है या नहीं? 

 

अगर आपको शाहरुख खान से जुड़ी यह खबर पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।