Dunki Review: शाहरुख खान की 'डंकी' इस साल की मच अवेटेड फिल्म है। इस फिल्म का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खासकर, शाहरुख के फैंस को पूरी उम्मीद है कि इस फिल्म के जरिए शाहरुख खान इस साल हिट फिल्मों की हैट्रिक करने वाले हैं। फिल्म में शाहरुख खान पहली बार राजकुमार हिरानी के सात काम कर रहे हैं। शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है। लेकिन फिल्म का फर्स्ट रिव्यू सामने आ चुका है और इस फिल्म को मास्टरपीस बताया जा रहा है। इस साल की शुरुआत शाहरुख के नाम रही थी और अब अंत भी किंग खान के नाम ही रहने वाला है, इस रिव्यू के बाद ऐसा ही लग रहा है। चलिए आपको बताते हैं कि रिलीज से पहले Dunki का कौन सा रिव्यू सामने आया है और इस फिल्म में क्या कुछ खास है?
View this post on Instagram
डंकी के रिलीज होने में बेशक अभी कुछ दिन बाकी हैं। लेकिन मूवी हब नाम के एक न्यूज पोर्टल ने फिल्म का फर्स्ट रिव्यू रिलीज किया है। इस रिव्यू में डंकी को 5 स्टार दिए गए हैं और फिल्म को एक मास्टरपीस बताया गया है। इस रिव्यू के अनुसार, यह शाहरुख ने इस फिल्म में अपने करियर की बेस्ट एक्टिंग की है। राजकुमार हिरानी ने इस फिल्म को इस तरह बनाया है जो इंडियन सिनेमा ने पहले कभी नहीं देखा है। इस रिव्यू की मानें तो फिल्म में प्यार, दोस्ती, कॉमेडी और रोमांस सब कुछ है। फिल्म की कहानी भी जबरदस्त है और इसका सेकेंड हाफ आपको एक इमोशनल राइड पर ले जाएगा।
View this post on Instagram
इस न्यूज पोर्टल ने बताया है कि कुछ दिन पहले भारत में फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स के लिए फिल्म की एक स्क्रीनिंग रखी गई थी और यह रिव्यू उसी पर आधारित है।
बता दें कि 'डंकी' 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है। जिसके बाद वीकेंड और फिर क्रिसमस है। शाहरुख की इस साल रिलीज हुई दोनों फिल्में 'पठान' और 'जवान' सुपरहिट रही हैं और दोनों ने 1000 करोड़ क्लब में एंट्री की है। ऐसे में डंकी से भी खूब उम्मीदें हैं। इस रिव्यू के बाद ये उम्मीदें और बढ़ गई हैं। 'डंकी' की टक्कर प्रभास की 'सालार' से होने वाली है। बेशक ये देखना इंटरेस्टिंग रहेगा कि क्या शाहरुख खान इस साल सुपरहिट फिल्मों की हैट्रिक बना पाएंगे?
यह भी पढ़ें- Dunki Release: जब शाहरुख खान की पार्टी में तापसी पन्नू को होना पड़ा था शर्मिन्दा, जानें दिलचस्प किस्सा
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Social Media
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।