22 Years of K3G: 'कभी खुशी कभी गम' की रिलीज को 22 साल हुए पूरे, आर्यन के डेब्यू से लेकर करण जौहर के बेहोश होने तक जानें फिल्म से जुड़ी खास बातें

22 Years of K3G: कभी खुशी कभी गम की रिलीज को आज 22 साल पूरे हो गए हैं। काजोल और करण जौहर से सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ी कुछ खास बातें और यादें शेयर की हैं।

kg  years

K3g completes 22 years: शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं। इन्हीं में से एक फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' है। फिल्म की रिलीज को आज 22 साल पूरे हुए हैं। शाहरुख-काजोल का रोमांस, पिता और बेटे के बीच छिपा हुआ प्यार, जया बच्चन और शाहरुख खान की इमोशनल बॉन्डिंग, फिल्म में वो सब कुछ था जो उस वक्त पर दर्शकों को बांध कर रखने के लिए काफी था। यह फिल्म 14 दिसंबर 2001 को रिलीज हुई थी। आज फिल्म की रिलीज के 22 साल पूरे होने पर काजोल और करण जौहर ने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ी कुछ खास बातें और यादें शेयर की हैं। चलिए इस खास मौके पर इस खास फिल्म से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें जानते हैं।

फिल्म से हुआ था आर्यन खान का डेब्यू

View this post on Instagram

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

फिल्म में शाहरुख खान के बचपन में रोल में जो बच्चा नजर आया था, वह और कोई नहीं बल्कि किंग खान के बड़े बेटे आर्यन खान थे। काजोल ने आज जो पोस्ट शेयर की है, उसमें भी इस बात का जिक्र किया है। काजोल ने इस बात का भी जिक्र किया है कि इस फिल्म की शूटिंग के लिए फिल्मिस्तान स्टूडियो में नए और परमानेंट मेकअप रूम बनाए गए थे क्योंकि वैनिटी वैन इतनी बड़ी कास्ट के लिए सफिशिएंट नहीं थी।

सेट पर बेहोश हो गए थे करण जौहर

View this post on Instagram

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

फिल्म के डायरेक्टर करण जौहर K3G की शूटिंग के दौरान सेट पर डिहाइड्रेशन की वजह से बेहोश हो गए थे क्योंकि उस दिन बहुत अधिक गर्मी थी। काजोल ने अपनी पोस्ट में यह भी बताया है कि शायद यह फिल्म उनकी कमबैक फिल्म थी हालांकि इस बात को लेकर वह श्योर नही हैं। फिल्म की फाइनल एडिटिंग से कई सीन्स डिलीट भी कर दिए गए थे। ये सीन्स कुछ वक्त पहले सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए थे और दर्शकों ने इन्हें काफी पसंद किया था।

1 दिन में फाइनल हुई थी फिल्म की स्टारकास्ट

करण जौहर ने एक रियलिटी शो के दौरान बताया था कि इस फिल्म की पूरी स्टार कास्ट को उन्होंने एक दिन में साइन किया था। अमिताभ बच्चन जी से शुरू करके धीरे-धीरे उन्होंने पूरी स्टार कास्ट के घर जाकर उनसे फिल्म के लिए रजामांदी ली थी। करण ने यह भी बताया था कि पहले वह जब अमित जी के घर गए तो सिर्फ उन्हें साइन करके वहां से वापिस आ गए और फिर उन्होंने दोबारा जया जी को फोन किया, उनसे कहा कि वह उनसे भी फिल्म के बारे में बात करना चाहते है। जया जी इस बात से काफी शॉक हुईं लेकिन करण ने उन्हें कहा कि अभी कुछ देर पहले जब वह उनके घर आए थे तो अमित जी को कास्ट करने आए थे लेकिन अब वह जया जी को कास्ट करने आना चाहते हैं। वह सब कुछ ऑफिशियली करना चाहते थे।

यह भी पढ़ें-फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' की शुरुआत इस गाने से करना चाहते थे करण जौहर, किसके कहने पर बदला था फैसला?

K3G की 'छोटी करीना' हो चुकी हैं काफी बड़ी

K3G में 'छोटी करीना' यानी काजोल की बहन के बचपन का रोल प्ले करने वाली मालविका राज अब काफी बड़ी हो चुकी हैं और कुछ ही दिन पहले वह शादी के बंधन में बंधी हैं। फिल्म में लड्डू उर्फ ऋतिक रोशन के बचपन का किरदार काविश मजुमदार ने निभाया था। 2014 में वह 'मैं तेरा हीरो' फिल्म में भी नजर आए थे। वहीं, शाहरुख के बेटे का रोल प्ले करने वाले जिबरान भी अब 29 साल के हैडसम हंक हो चुके हैं। वह अक्सर फिल्मी पार्टीज में नजर आते रहते हैं।

यह भी पढ़ें- Kabhi Khushi Kabhie Gham फिल्म से डिलीट कर दिए गए थे ये सीन, देखें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Social Media

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP